गुरुवार, 12 मार्च 2020

चोरी के माल के साथ चार शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा |

( उत्तर प्रदेश जालौन ) | लोग बेफिक्र होकर होली का त्योहार मना सकें इसके लिए जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार द्वारा हर चौराहे पर कड़ी सुरक्षा की गई और कोई हुड़दंग ना मचा सके इसके लिए पैदल मार्च के साथ कई अभियान चलाए गए। इसी अभियान के तहत चार शातिर चोर में माल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बीती 8 मार्च  को वादी गोविंद दास पुत्र वाले कुशवाह निवासी पचीपुरा थाना के लिए तहरीर देकर मु० आ० सं० 32 / 20 धारा 457/ 380 में मुकदमा दर्ज कराया।  जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घर अज्ञात चोरों ने उनके घर पर घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। जिसके बाद थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार पटेल द्वारा कई जगह दबिश दी गई। थानाप्रभारी ने बताया की सूत्रों से उन्हें सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लिए के समथर बॉर्डर पर बनी मजार के चबूतरे के पास चारों चोर हैं जिन्हें थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार किया गया।उन्होंने बताया कि चारों चोर के नाम यूनुस खान पुत्र रहमान खान निवासी मोह कस्बा व थाना मोह जनपद भिंड मध्य प्रदेश, शमशाद खान पुत्र सरदार खान निवासी अजमोल थाना वरासी जनपद भिंड मध्य प्रदेश, रफीक खान पुत्र मुन्ना खान निवासी ग्राम बरहा थाना असवार जनपद भिंड मध्य प्रदेश हाल पता ग्राम खक्शिस थाना रेंडर जनपद जालौन,, इकबाल पुत्र मोहम्मद अली निवासी कस्बा व थाना है जिनके पास से एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस जिंदा 315 बोर, दो कारतूस 12 बोर, एक पीली धातु की अंगूठी, 3 जोड़ी पायल सफेद धातु, दो जोड़ी कंगन सफेद धातु बच्चों की, 2400 रुपए नगद बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरों से  जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया इसी वर्ष ग्राम पचीपुरा में घर में चोरी एवं ग्राम नरी में बकरी चोरी की थी कुछ माल बेच दिया। जिसका रुपए पुलिस  द्वारा बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में योगेंद्र कुमार पटेल थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी , उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, कॉन्स्टेबल प्रबोध कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार ,कॉस्टेबल अभिषेक कुमार शामिल रहे।


लेबल: