चिराग पासवान ने महारैली कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर दिया " बिहार फस्ट-बिहारी फस्ट " का नारा |
पटना । बिहार मे मिशन-2020 यानी 17वीं बिहार विधानसभा के आम चुनाव की आहट को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान इन दिनों ’बिहार फस्ट बिहारी फस्ट महारैली कार्यकर्ता सम्मेलन यात्रा के बहाने पूरे बिहार का दौरा कर लोगों की नवज टटोल रहे है और लोजपा का खूब प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। ताकि 17वीं बिहार विधानसभा के आम चुनावो में अधिक सीटों पर लोजपा के प्रत्याशियों की जीत हो सके। इस यात्रा के बहाने एनडीए में रहते हुए भी वह नीतीश सरकार के खिलाफ बोल ही देते हैं। इस यात्रा के क्रम में चिराग पासवान आज समस्तीपुर व दरभंगा का भी दौरा कर जा चुके हैं।
सुशासन बाबु के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में तो चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध तक को गिनाया है। चिराग पासवान ने कहा-बिहार में अपराध बढ़ गया हैं। इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल दागा है कि आखिर सब से अधिक बिहारी ही दूसरे राज्यों में कमाने के लिए क्यों जाते हैं ? बेरोजगारी की समस्या कैसे दूर होगी। हालांकि, उन्होंने थोड़ी सफाई भी दी कि सरकार की कमी गिनाने का यह मतलब नहीं कि सरकार को कोई दिक्कत है। बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोजपा 17वीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है। एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि पिछले दिनों बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुलाकातों का कोई राजनीतिक मायने नहीं निकालना चाहिए। इसके बाद चिराग पासवान शेखपुरा व लखीसराय में कहा कि इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी नियोजित शिक्षकों के मुद्दे को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी। उन्होंने जाति-धर्म की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति से विकास नहीं हो सकता। विकास के लिए उनकी पार्टी एक विजन डाक्यूमेंट तैयार करेगी। विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए पार्टी युवाओं, छात्रों, किसानों,व्यापारियों व महिलाओं की अलग-अलग राय लेगी। यही भारतीय लोकतंत्र की असली तस्वीर है।
समस्तीपुर में चिराग पासवान ने जिला अतिथिगृह में ’बिहार फस्ट बिहारी फस्ट यात्रा’ के बारे में मीडिया को पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दे को सरकार के विरूद्ध जोड़ कर देखा जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्हों ने कहा कि मैं खमियों को नहीं रख रहा हुं। मैं सुधार की बात कर रहा हुं। उन्हों ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है और 2020 के चुनाव में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनेगी और सारे काम पूरे होंगे। इसके बाद लोजपा द्वारा समस्तीपुर नगर भवन में आयोजित ’बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट महारैली कार्यकर्ता सम्मेलन’ को सम्बोधित करते हुए आगामी 14 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित महारैली में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील कर दरभंगा के लिए चल दिए |
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ