सोमवार, 30 मार्च 2020

चीन में 3300 नहीं 42,000 लोगों की हुई कोरोना से मौत, स्थानीय लोगों का दावा

     चीन सरकार का कहना है, कि कोरोनावायरस से सिर्फ 33 सौ लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि बुहान के स्थानीय लोगों का मृतकों को लेकर किया गया दावा है कि चीनी अधिकारियों की ओर से दिए गए आंकड़ों के 10 गुने से भी ज्यादा लोग मरे हैं। लोगों का कहना है, कि अलग-अलग शवदाह गृह से परिजनों को रोज 500 अस्थि कलश दिए जा रहे थे। ऐसे सात शवदाह गृह हैं, यानी कि रोज करीब 35 सौ लोगों को अस्थि कलश दिए जा रहे थे।


     डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने खुद बताया कि कोरोनावायरस की वजह सिर्फ वुहान में ही लगभग 42 हजार लोगों की मौत हुई है। हुबोई प्रोविंस के अधिकारियों से जुड़े एक सूत्र का कहना है, कि कई लोग ऐसे हैं जो बिना किसी जांच के अपने घरों में ही मर गए। सूत्रों के मुताबिक यहां एक महीने में ही 28 हजार शवों का दाह संस्कार किया गया था।


लेबल: