चौथी बार मध्य प्रदेश के CM बनेंगे शिवराज सिंह चौहान, आज शाम ले सकते हैं शपथ
भोपाल: मध्य प्रदेश में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. शिवराज सिंह चौहान आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वह चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. सूत्रों की मानें तो राजभवन में आज शाम शिवराज सिंह चौहान का शपथ ग्रहण हो सकता है. शिवराज के साथ 4 और लोग शपथ ग्रहण कर सकते हैं.
20 मार्च को कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शिवराज सिंह चौहान के नाम पर अपनी सहमति दे दी है. उनके आज शाम 7 बजे शपथ लेने की संभावना है. आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने के बाद बीते 20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सिर्फ 459 दिन चल सकी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर बीते 11 मार्च को भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद 22 कांग्रेसी विधायकों ने कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ दिया था.
लेबल: राजनीति
<< मुख्यपृष्ठ