सोमवार, 23 मार्च 2020

बिहार में सामने आया कोरोना का एक और मामला, देशभर में मरीजों की संख्या 400 के करीब

 कॅरोना की चपेट में देश के लगभग सभी राज्य आ गए हैं. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब बढ़कर 396 हो गई है. इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोविड-19 से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने रविवार की देर रात ये आंकड़े जारी किए. 


बिहार में कोरोना का तीसरा केस सामने आया. संक्रमित युवक को NMCH अस्तपाल के आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है. मरीज हालही में विदेश से लौटा है. 


 कोरोना के चलते आज मुंबईकरों के घरों में न्यूजपेपर नहीं आए. रविवार को जनता कर्फ्यू था ऐसे में जो पेपर कल नहीं बिके थे आज वह न्यूजपेपर विक्रेता उन्हें बेच रहे हैं.


लेबल: