रविवार, 22 मार्च 2020

बिहार में कोरोना से पहली मौत, इटली से लाए गए 263 भारतीय और संक्रमण रोकने के लिए जनता कर्फ़्यू पढ़िए सिर्फ यू टी आई न्यूज़ पर एक साथ सारांश ।


  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 170 देशों में पहुँचा कोरोना वायरस.

  2. दुनिया भर में तीन लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, मरने वालों की संख्या 13,000 के पार पहुँची. 92 हज़ार से ज़्यादा लोग बीमारी से पूरी तरह ठीक हुए.

  3. इटली में शनिवार के दिन 793 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 4825 हुई.

  4. चीन के बाद इटली, अमरीका, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ़्रांस और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए.

  5. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत. पहली मौत कर्नाटक, दूसरी दिल्ली, तीसरी महाराष्ट्र, चौथी पंजाब, पाँचवीं महाराष्ट्र और छठी मौत बिहार में हुई.

  6. भारत में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में पाये गए.   


  7. इंडियन मेडिकल रिसर्च एसोसिएशन के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 341 लोग आ चुके हैं.


    रविवार को महाराष्ट्र में दस नए मामले सामने आए हैं, जिसमें छह मुंबई और चार पुणे के हैं. जबकि मुंबई में एक शख़्स की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत भी हो गई है.


    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 74 लोगों में संक्रमण का मामाला पाया गया है.


    बिहार में दो नए मामलों का पता चला है, इसमें एक मरीज़ की मौत हो गई है.


    भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.   




  8. बिहार की राजधानी पटना के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख़्स की मौत हो गई है. स्थानीय पत्रकार नीरज सहाय के मुताबिक यह शख़्स मुंगेर का रहने वाला था और पिछले दिनों ही क़तर से लौटा था. इस शख़्स की मौत शनिवार की सुबह नौ बजे हो गई थी. बाद में इनके कोरोना वायरस पॉजिटिव की रिपोर्ट आई.इस शख़्स की मौत किडनी फ़ेल होने हुई थी.


    इसके बाद भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या छह हो गई है.


    वहीं स्थानीय पत्रकार नीरज प्रियदर्शी के मुताबिक बिहार में कोरोना का दूसरा मरीज़ एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में है. यह मरीज़ स्कॉटलैंड से हाल ही में लौटा है.


    रविवार से पहले तक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था.  




  9. पंजाब में पूरी तरह लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है.


    कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पंजाब सरकार ने ये क़दम उठाया है.


    उधर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 324 हो चुकी है.


    मुंबई में 63 साल के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से होने वाली ये दूसरी मौत है.


    इस वायरस के संक्रमण के चलते भारत में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.




  10. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 324 हो गए हैं.


    आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ़्यू लागू है. इसी बीच इटली के रोम से आज 263 छात्रों को भारत लाया गया है.


    एयर इंडिया का एक विशेष विमान इन छात्रों को लेकर रविवार भारत पहुंचा.


    एयर इंडिया का विशेष विमान आज सुबह क़रीब सवा नौ बजे इन 263 लोगों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. इन सभी 263 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग और इमिग्रेशन के बाद दिल्ली के आईटीबीपी छावला क्वरेंटाइन फैसिलिटी ले जाया गया है.


    अब तक दूसरे देशों से क़रीब 16 सौ भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.


    इटली कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है. यहां अब तक 4825 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को ही अकेले मरने वालों का आंकड़ा 800 पहुंच गया.


    इससे पूर्व India in Italy के ट्विटर अकाउंट से इन छात्रों के चेक-इन करने की सूचना आयी थी. क़रीब 13 घंटे पहले इन 263 छात्रों ने चेक-इन किया.


    दूतावास की ओर से फ़ॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफ़िस रोम को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा, दूतावास के कर्मचारियों और एयर इंडिया की टीम के सहयोग से ये छात्र और बाकी के लोग सुरक्षित बारत पहुंच गए हैं.





  11. कोरोना वायरस: हर पांच अमरीकी में से एक को घर पर रहने का आदेश






    कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ज़्यादातर अमरीकी राज्यों ने अपने यहां “शट-डाउन” की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आदेश जारी किया गया है कि हर पांच में से एक अमरीकी इस समय घर पर ही रहे.


    कनेक्टिकट और न्यू जर्सी ने शुक्रवार को एलेनॉयस और कैलिफ़ोर्निया की तर्ज पर लोगों के लिए आदेश जारी किया कि वे अपने घरों में ही रहें.


    न्यूयॉर्क ने अपने यहां ग़ैर आवश्यक व्यवसायों को बंद करने का आदेश जारी किया है.


    अगर संक्रमण की बात करें तो अकेले अमरीका में 230 लोगों की जान जा चुकी है और क़रीब 18500 लोग संक्रमित पाये गए हैं.


    वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से अब तक क़रीब पौने तीन लाख लोग संक्रमित हैं जबकि 11 हज़ार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.


    शनिवार की मध्यरात्रि से ही अमरीका-कनाडा सीमा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि आपात स्थितियों के लिए इसमें छूट दी गई है.


    शनिवार देर शाम की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गवर्नर, मेयर और नागरिक सभी मिलकर वायरस के ख़िलाफ़ तत्परता और पूरी गति के साथ काम कर रहे हैं.


    इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराया था क्योंकि उनके एक स्टाफ़ का टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया था.


    उन्होंने कहा,“ना तो राष्ट्रपति सीधे संपर्क में थे और ना ही मैं






लेबल: