भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में भारी कटौती की
कोरोना वायरस की वजह से इकोनॉमी को लगने वाले बड़े झटके को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में भारी कटौती की है, और बैकिंग सेक्टर को काफी राहत दी है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 75 बेसिस पाइंट घटाकर 4.4 फीसदी कर दिया है। रिजर्व बैंकों ने टर्म लोन पर बैंकों को राहत देते हुए उन्हें ये सलाह दी है, कि वे अपने ग्राहकों को 3 महीने तक ईएमआई पर राहत दें। हालांकि आरबीआई ने सिर्फ सलाह दी है, अब गेंद बैंकों के पाले में है।
सभी तरह के टर्म लोन एनपीए में न बदलने की तीन महीने की राहत बैंकों और NBFC को दी गई है.। अब इसकी पूरी उम्मीद है कि बैंक इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगे।
इस छूट का फायदा छोटे कारोबारियों, होम लोन या ऑटो लोन लेने वालों, या बड़े कारोबारियों को हो सकता है। एक बार फिर बताते चलें कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से यह राहत दी गई है।
लेबल: बिज़नेस
<< मुख्यपृष्ठ