शुक्रवार, 20 मार्च 2020

बाइक सवार दपंति को पिकप गाडी ने मारी टक्कर जिससे माँ बेटे की मौत और पति गंभीर हालत में अस्पताल में

 बाइक सवार दपंति को पिकप गाडी ने मारी टक्कर जिससे माँ बेटे की मौत और पति गंभीर हालत में अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया।



एकंर.. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के टीकर रोड तेज रफ्तार से जा रही पिकअप ने बाइक सवार को कुचलने से 25 वर्षीय साधना देवी पत्नी रूप किशोर और 7 वर्षीय राज की मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना पर असोथर पुलिस मौके पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। घायल को रुप किशोर को सदर अस्पताल भेजा गया।


सीओ.रामप्रकाश ने बताया कि मलवां थाने क्षेत्र के चखेडी गांव निवासी रूप किशोर अपनी पत्नी और बच्चे को  बाइक मे बैठा कर असोथर थाने के सराय खालिस गांव ससुराल जा रहे थे।तभी टीकर गांव के पिकअप गाडी ने टक्कर मार दिया।जिससे पत्नी और पुत्र की मौत हो गई।पति को गंभीर हालत सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है।और फरार पिकअप चालक की तालश किया जा रहा है


लेबल: