अफगानिस्तान: काबुल में गुरुद्वारे पर आत्मघाती हमला, कई हमलावर अंदर घुसे
काबुल (Kabul) में सिख(Sikh) धार्मिक स्थल पर हमले की खबर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सिख धार्मिक स्थल पर हुए हमले में सुसाइड बॉम्बर्स शामिल थे. अभी हताहतों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हमले के पीछे कौन लोग हैं इसके बारे में भी अभी पता नहीं चला है.
जानकारी के मुताबिक यह हमला शोर बाजार स्थित गुरुद्वारा (gurdwara) में हुआ है. मौके पर स्पेशल फोर्स के जवान पहुंच गए हैं और आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में बसा सिख समुदाय मुख्य रूप से जलालाबाद और काबुल में रहता है.
इससे पहले 15 मार्च को अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में तालिबान के हमले में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारिकजई के मुताबिक झारी जिले के चरसखी इलाके में तड़के करीब 2 बजे यह आतंकी हमला हुआ था.
बारिकजई ने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार तालिबान के आतंकी घटनास्थल से भाग निकले.हालांकि तालिबान ने हमले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ