22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी...
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लोगों की संख्या 52 तक पहुंचने के बाद सरकार ने कई ठोस अहम कदम उठाए हैं. मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में जरूरी सामानों की दुकान छोड़कर बाकी सब को बंद किया है. इसके अलावा पुणे पिंपरी चिंचवड और नागपुर में भी अत्यावश्यक समान की दुकानों को छोड़कर सब को बंद करने की सलाह दी. दिल्ली में 22 मार्च को डीएमआरसी ने मेट्रो सेवा बंद करने का ऐलान किया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के सभी मॉल्स को बंद करने का आदेश दिया है. बता दें दुनिया में अब तक कोरना से मरने वालों की संख्या 10030 पहुंच चुकी है.
रविवार को दिन में कोई भी गाड़ी कहीं से शुरू नहीं होगी. इसमें मेल एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें शामिल है. यह नियम 21 मार्च की रात 12:00 बजे से लागू होगा. रेलवे ने कहा है कि देश भर में ट्रेनें पूरी तरह बंद नहीं होंगी लेकिन इनकी फ्रीक्वेंसी बहुत ही कम होगी.
देश भर में हर दिन 13000 से ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हैं, वहीं ट्रेनें 22 तारीख को संडे को चलती दिखाई देंगी जो जो 21 मार्च की रात 12:00 बजे के पहले चल चुकी होंगी. हालांकि रेलवे बोर्ड की तरफ से सभी जीएम को अपने लिहाज से कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. कई ट्रेनों में खान-पान भी बंद रहेगा बैटरी बंद रहेगी इसके साथ ही स्टेशन पर फूड प्लाजा रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार अगले आदेश तक आईआरसीटीसी ने बंद कर दिए हैं.
आज शाम 4:00 बजे ही ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि मेट्रो और रेल सेवाओं को इस लिहाज से कदम उठाने के लिए कहा गया है जिसके चलते जो पैसेंजर के बीच सोशल डिस्टेंस है उसको कम से कम 1 मीटर रखा जा सके.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ