14 घण्टे के जनता कर्फ्यू का क्या परिणाम होगा?
14 घण्टे के जनता कर्फ्यू का क्या परिणाम होगा?
यद्यपि एक स्थान पर कारोना वायरस का जीवनकाल 12 घंटे है और जनता कर्फ्यू 14 घंटे के लिए होगा, इसलिए सार्वजनिक क्षेत्रों के स्थान जहां कारोना फैल सकता था, उन स्थानों पर कोई नही होगा , जिससे श्रृंखला टूट जाएगी।
14 घंटे के बाद हमें जो मिलेगा वह एक सुरक्षित देश होगा।
तो इस जनता कर्फ्यू के पीछे का आइडिया शानदार है। यह एक ड्रिल समान होगा, यदि निकट भविष्य में अधिक समय तक की आवश्यकता भी होगी ... तो भी हम सभी इसके लिए तैयार है । (ये एक संदेश है। संकल्प है। संघर्ष है। आपदा से लड़ने का।)
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ