मानवता का चेहरा बनती जा रही लखनऊ पुलिस, देखिये टी.एस.आई की दरियादिली
हम आपको बताते चले ली उत्तर प्रदेश में अक्सर पुलिस की कारगुजारी व शैली पर ढेरो सवाल उठते रहते है परंतू कहा जाता है की वर्दी के पीछे सभी इन्सान एक जैसे नहीं होते | इसकी मिसाल कायम की है लखनऊ पुलिस के टी.एस.आई सिद्दार्थ सिंह ने , जो की रोजाना सड़क पर घुमने वाले एक भिखारी बुज़ुर्ग को नियमता खाना खिलाते है | बताते चले की लखनऊ स्तिथ हज़रतगंज चोराहे पर घूमने वाले इस बुज़ुर्ग को सिद्दार्थ बड़े प्यार से अपने पास बिठाकर खाना खिलाते है और उनकी यह उदारता साबित करती है की हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता है | यही नहीं यूपी पुलिस को निरंतर गलत बताने वाले लोगो को सिद्दार्थ द्वारा किया जा रहा यह नेक काम जवाब भी देता है की पुलिस वालो में भी मानवता होती है |
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ