कानपुर देहात में पुलिस के हाँथ लगी बड़ी सफलता ,तीस लाख की अवैध शराब सहित नौ माफियाओं को किया गिरफ्तार
- छापेमारी के बाद और गहनता से जांच में जुटी पुलिस |
- पुलिस का मानना जाँच में खुल सकते है जनपद के कई हैसियत्दारो के नाम |
- आपकारी व पुलिस विभाग ने करी संयुक्त कारवाही |
- फरबरी माह में पुलिस ने किया बड़ा गुडवर्क |
कानपुर देहात (जीतेन्द्र सिंह ) | जिले में बढते अपराध और अवैध धंधो की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अलग अलग अभियानों के तेहत रसूलाबाद थाना छेत्र अंतर्गत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी | मुखबिर की सुचना पाकर पुलिस ने छापेमारी के दोरान तीस लाख की अवैध शराब बरामद करते हुए 9 शराब माफियाओ को गिरफ्तार कर लिया | इतने बड़े पैमाने में अवैध शराब का बरामद होना अपने आप में बड़ी घटना है इसलिए पुलिस प्रशासन भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद में और गहनता से जाँच में जुट गयी है | पकडे गए सभी आरोपियों को एफ.आई.आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है |
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया की क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद के नेतृत्व में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर कि सूचना पर थाना पुलिस सर्विलांश/एसओजी टीम समेत आबकारी टीम ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर थाना रसूलाबाद क्षेत्र मे नौ शराब माफियाओ को तीस लाख की अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया ,पकड़े गए शराब माफियाओ के पास से शराब बनाने के भारी मात्रा मे उपकरण समेत केमिकल , नकदी बरामद हुई है , फ़िलहाल पुलिस ने सभी शराब माफियाओ के खिलाफ एफ़.आई.आर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है| माती स्तिथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अनूप कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक) ने प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा करते हुये बताया कि झींझक रोड पर दया मोड़ के पास 06 शराब माफियाओ को अवैध शराब सहित पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पकड़े गए शराब माफियाओं के निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर तीन और शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया , पुलिस की कड़ी पूछताछ के दोरान सामने आया की ये शराब माफिया कई महीनों से जिले में अवैध शराब बनाकर सप्लाई कर रहे थे, शराब माफियाओं की निशानदेही पर उनके अड्डे से 46000 डुप्लीकेट बारकोड स्टीकर, 4500 ढक्कन, 2 लीटर केमिकल,1378 क्वार्टर (678 पौआ देशी शराब,663 करीना ब्रांड देशी शराब,15 पौआ बिना रैपर अपमिश्रित शराब), 08 मोबाइल समेत 26660 रूपये बरामद किए, वही पुलिस के द्वारा पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है | पकड़े गए सभी आरोपियों पर मु0अ0सं0 79/2020 धारा- 63ए आबकारी अधिनियम व 272/273/420/467/468/471 भादवि0 व 63/65 कापीराइट एक्ट थाना रसूलाबाद कानपुर देहात में पंजीकृत किया गया, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । फिलहाल अभी पुलिस अवैध शराब के मामले मे और गहनता से छानबिन मे जुटी हुई है | पुलिस के मुताबिक इस अवैध धंधे में कुछ सफ़ेद पोश लोगो के नाम भी उजागर हो सकते है | सयुक्त रूप से चलाये गये इस अभियांन में जिले की (पुलिस एसओजी टीम) , आबकरी विभाग सहित थाना पुलिस शामिल रही | जिसमे टीम सर्विलांश/एसओजी- उ0नि0 श्री मदन सिंह (प्रभारी सर्विलांस/एसओजी), आबकारी टीम - निरीक्षक सतीशचन्द्र क्षेत्र 02 भोगनीपुर, निरीक्षक प्रशान्त कुमार क्षेत्र 04 व 05 रसूलाबाद, आ0का0 भानसिंह,सहित थाना पुलिस टीम के सदस्यः- निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह समेत तीनो विभागो का भारी मात्रा में बल मोजूद रहा | अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने यह भी बताया की पकडे गये नौ आरोपी रतनेश कुमार पुत्र रामदत्त उम्र 58 वर्ष नि0 बनारसी थाना औरेया जिला औरेया, 2. सुनील कुमार गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता उम्र 56 वर्ष नि0 दिबियापुर रोड नारायनपुर थाना औरेया, 3.विनीत गुप्ता पुत्र स्व0 राजबहादुर गुप्ता उम्र 56 वर्ष नि0 मकान नं0 1/53ए ई ब्लाक श्यामसुन्दर नगर थाना चकेरी कानपुर नगर, 4. मुकेश कुमार सचान पुत्र सरजू प्रसाद सचान उम्र 42 वर्ष नि0 ग्राम जरैलापुर थाना भोगनीपुर का0 दे0, 5. नीरज उर्फ प्रभात कुमार पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 29 वर्ष नि0 ग्राम ईटखारी थाना तिर्वा कन्नौज, 6.आलोक श्रीवास्तव पुत्र दयाशंकर श्रीवास्तव उम्र 41 नि0 सुभाषनगर पुखराया थाना भोगनीपुर कानपुर देहात, 7. विजय कुमार पुत्र हीरालाल उम्र 50 वर्ष नि0 ग्राम देवराहट थाना देवराहट का0 दे0, 8. बनवारी लाल पुत्र मनोहरलाल उम्र 55 वर्ष नि0 ग्राम पुलन्दर थाना मूसानगर का0दे0, 9.अजीत कुमार पुत्र श्याम सिंह यादव उम्र 29 वर्ष नि0 ग्राम पसेमा थाना घाटमपुर कानपुर देहात के रहने वाले बताये जा रहे है |
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ