जब PM मोदी ने दृष्टिबाधित विवेक को स्मार्टफोन देकर पूछा- क्या आप मेरे साथ एक सेल्फी लेंगे?
संगम नगरी प्रयागराज में दिव्यांगजनों का शनिवार को एक अनूठा संगम देखने को मिला. जहां एक या दो नहीं बल्कि 27 हजार के करीब दिव्यांगजनों को प्रयागराज के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित किया गया. मौका था सामाजिक अधिकारिता शिविर के नाम से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का जहां उनकी सहूलियत के अनुसार सहायक उपकरण और ट्राइसाइकिल और मोट्राइज साइकिल वितरित की गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कई दिव्यांगजनों को अपने हांथों से उपकरण देकर उन्हें सम्मानित किया.
इस दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया जब खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने विवेक मणि त्रिपाठी नाम के दृष्टिबाधित दिव्यांग को स्मार्टफोन दिया. उस वक्त कार्यक्रम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया. हैरानी की वजह यह रही कि एक दृष्टिबाधित युवक आखिर कैसे स्मार्टफोन चलाता होगा. सब उस वक्त चौक गए जब दृष्टिबाधित युवक विवेक मणि त्रिपाठी को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्मार्टफोन देने के बाद खुद के साथ सेल्फी लेने की बात कही. विवेक ने उसी फोन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली. पीएम के कहने पर जब दिव्यांग विवेक ने सेल्फी ली तो पांडाल में मौजूद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. विवेक अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा था, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद उससे सेल्फी लेने की बात कही.
बता दें विवेक शहर के सिविल लाइंस में रहते हैं. उनके पिता शिक्षक हैं जो मूलतः प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. विवेक बचपन से दृष्टिबाधित हैं लेकिन उनकी प्रतिभा का हर कोई कायल है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक भी हैं. वह डीएड की पढ़ाई कर रहे हैं. दृष्टिबाधित होने के बाद भी मोबाइल धड़ल्ले से चलाते हैं. विवेक ने अपने मोबाइल में टॉकबैक एप डाउनलोड किया है जिससे वह अपनी पढ़ाई से संबंधित चीजों को भी ख़ुद से खोज लेते हैं. आज उनकी इसी प्रतिभा के साक्षी खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बने. जब विवेक ने पीएम के कहने पर उनके साथ सेल्फी ली.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ