शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

चेन्नई में CAA-NRC के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

NRC के खिलाफ देशभर में लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है. इस बीच चेन्नई के वाशरमैनपेट में हो रहे प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कथित तौर से लाठीचार्ज किया. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की जिसमें एक महिला ज्वाइंट कमिश्नर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.


इस घटना के बाद चेन्नई के मिंट मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.


लेबल: