अब पेपरलेस होगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, सभी मंत्री इस्तेमाल करेंगे डिजिटल तकनीक
उत्तर प्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग पेपरलेस होगी. योगी सरकार अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों को आईपैड और टैबलेट देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान विधायकों और सभी मंत्रियों को आईपैड, लैपटॉप और टैबलेट का अधिकतम प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि राज्य सरकार का कामकाज जल्द ही कागज-रहित होगा.
शुरुआत मंत्रिमंडल के कामकाज से होगा. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, ''अगली कैबिनेट बैठक पूर्ण रूप से पेपरलेस होगी. इससे काम में तेजी आएगी और कागजी खानापूर्ति भी घटेगी.'' यूपी सरकार की तैयारी अपने सभी मंत्रियों को संदेश और पत्र भी आईपैड के माध्यम से ही भेजने की है. सभी मंत्रियों और विधायकों को आईपैड-टैबलेट चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हाईटेक हो चुके हैं और 'दर्पण' डैशबोर्ड के जरिए सरकारी योजनाओं की प्रगति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करते हैं. वह अपने भाषण से लेकर ई-ऑफिस तक, बढ़-चढ़कर तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. 'दर्पण' डैशबोर्ड में राज्य सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं सहित जनहित गारंटी अधिनियम, निवेश मित्र पोर्टल के जरिए तय समयसीमा में दी जाने वाली सेवाएं जोड़ी गई हैं.
लगभग सभी प्रमुख विभागों की योजनाएं, परियोजनाएं और सेवाएं 'दर्पण' से जुड़ गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'दर्पण' डैशबोर्ड के जरिए लखनऊ से बाहर रहते हुए भी कामकाज पर निगरानी रखते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी के लिए उनके कार्यालय ने नया डेस्कटॉप और आईपैड मंगाया गया है. अब वह अपने भाषणों के दौरान आईपैड का इस्तेमाल करते देखे जा रहे हैं.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ