शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

आम बजट 2020 की कुछ ख़ास बाते , जिन्हें आपका जानना जरूरी है ।

वित्‍त मंत्री की अहम बातें:  



  • इकोनॉमी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में ऐतिहासिक कामयाबी मिली है

  • 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकाले हैं

  • 4 साल में GST में 60 लाख टैक्सपेयर्स जुड़े

  • गरीबों के विकास के लिए काम जरूरी

  • FY14-19 में 7.4% औसत जीडीपी रही

  • भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी

  • पिछले 5 साल में सरकारी कर्ज 3.5% घटा

  • मार्च 2019 तक जीडीपी के 48.7% बराबर कर्ज

  • आंत्र्पयोर्नस को बढ़ावा देने की जरूरत

  • 2020 में जीएसटी का आसान वर्जन आएगा

  • बजट की थीम सबका साथ सबका विकास

  • इंफास्ट्रक्चर को सुधारा जाएगा

  • डिजीटल गर्वेनस से डिलीवरी में सुधार

  • Aspiration India हमारे बजट की थीम

  • Competitive फार्मिंग से किसानों की स्थिति में सुधार

  • 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य

  • कृषि में सुधार की जरूरत

  • केंद्रीय नियमों के आधार पर कृषि वाले राज्यों को प्रोत्साहन

  • ग्रामीण सड़क योजना से किसानों की आय बढ़ी

  • सरकार का फोकस Irrigation की तरफ

  • कुसुम योजना से सबको बिजली उपलब्ध कराएंगे

  • पानी से जुड़ी समस्या काफी गंभीर

  • सोलर पंप लगाने में मदद करेंगे

  • खाली पड़ी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने में मदद दी जाएगी

  • इसको सोलर ग्रिड से जोड़ा जाएगा

  • सोलर पंप से 22 लाख किसानों को फायदा

  • किसानों के लिए 16 सूत्रीय कार्यक्रम

  • ब्लॉक और तहसील लेवल पर वेयरहाउस बनाने में सरकार मदद करेगी

  • वेयरहाउस, FCI और वेयरहाउस कार्पोरेशन के अंतर्गत होगा और मुद्रा योजना से आसान लोन उपलब्ध होगा

  • कृषि उड़ान योजना शुरू होगी

  • नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर होगी योजना

  • कृषि उपज को बढ़ाने के लिए One Product One District योजना

  • किसान रेल चलाई जाएगी

  • ग्रामीण गोदाम योजना

  • किसान रेल में रेफ्रिजरेटिड बोगियां बनाएगी

  • 2025 तक दूध उत्पादन को 53.5 मिलियन मिट्रिक टन से बढ़ाकर 108 मिलियन मीट्रिक टन का लक्ष्य

  • ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत

  • केमिकल फर्टिलाइजर के इंसेटिव तरीकों में बदलाव

  • किसानों के लिए 283 लाख करोड़ का आवंटन

  • इंद्रधनुष योजना में 12 नई बीमारियों का इलाज

  • मेडिकल डिवाज पर टैक्स का प्रस्ताव

  • किसानों के लिए करीब 3 लाख करोड़ का आवंटन

  • 69,000 करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए

  • कृषि सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़ का आवंटन

  • PPP के जरिए देशभर में नए अस्पताल खोले जाएंगे

  • नई एजुकेशन पॉलिसी का जल्द ऐलान करेंगे

  • 2025 तक TB बीमारी को खत्म करेंगे

  • FY21 जल जीवन मिशन पर ~11500 करोड़ का आवंटन

  • नई शिक्षा नीति पर राज्यों से बातचीत

  • हर घर जल के लिए ~3.6 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट

  • भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे

  • एजुकेशन सेक्टर के लिए ~99300 करोड़ का प्रस्ताव

  • PPP मॉडल के जरिए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

  • स्किल डेवलपमेंट के लिए ~3,000 करोड़ का प्रस्ताव

  • विदेश में नौकरी के लिए नर्स, टीचर तैयार करेंगे

  • निवेश के लिए इनवेस्टमेंट क्लियरेंस सेल का प्रस्ताव

  • Study in India Mission

  • घरेलू मैन्युफेक्चरिंग, इलेक्ट्रनिक्स प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए योजना का ऐलान जल्द

  • 5 नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे

  • निवेश को आसान बनाने पर जोर

  • मोबाइल फोन बनाने के लिए नई स्कीम जल्द

  • 'NIRVIK' के तहत एक्सपोर्टस को क्रेडिट सुविधा

  • 'NIRVIK' के तहत कम प्रीमियम पर ज़्यादा बीमा

  • इंडस्ट्री के विकास के लिए ~27,300 करोड़ का प्रस्ताव

  • नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का ऐलान जल्द

  • 9000 किमी का इकोनॉमिक कोरिडोर बनाएंगे

  • रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे

  • टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए तेजस जैसी नई ट्रेनों का प्रस्ताव

  • 2023 तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा होगा

  • बंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे बनाएंगे

  • भारतीय रेल 150 निजी ट्रेन चलाएगी

  • रेलवे का 27,000 का विद्युतीकरण का लक्ष्य

  • 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट

  • 2024 तक 12 हाइवे को मोनेटाइज करेंगे

  • मुंबई-अहमदाबाद के लिए बुलेट ट्रेन का काम जारी

  • 137000 किमी ऑयल फील्ड  EXPLORATION के लिए दिया जाएगा

  • पोर्ट ट्रस्ट्रस को कारपोरेशन में बदलेंगे

  • पॉवर, रिन्यबल एनर्जी सेक्टर के लिए 22,000 करोड़ का प्रस्ताव

  • Discoms का रिफॉर्म का प्रस्ताव

  • नेशनल गैस ग्रिड को बढ़ाकर 27,000 किमी तक करने का लक्ष्य

  • बंगलुरु रेल प्रोजेक्ट के लिए 18,600 करोड़ का आवंटन

  • गैस में प्राइस डिसकवरी के लिए नई पॉलिसी का एलान जल्द

  • भारतनेट के लिए 6,000 करोड़ का आवंटन

  • भारतनेट से 1 लाख करोड़ पंचायत को जोड़ेंगे

  • प्राइवेट सेक्टर में डेटा सेक्टर के लिए प्रोत्साहन

  • क्ववांटम टेक्नॉलिजी पर 8,000 करोड़ का खर्च

  • जेनेटिक लैंडस्केप के लिए 2 योजना बनाएंगे

  • गैस की सही कीमत तय करने के लिए मानक लाएंगे

  • पोषण अभियान के लिए ~35,600 करोड़ का आवंटन

  • राज्यों के टैक्स आमदनी का 42% देंगे

  • महिला विकास के लिए ~28,600 करोड़ का आवंटन

  • आदिवासी विकास के लिए ~53,700 करोड़ का आवंटन

  • पिछडे तबके के लिए ~85,000 करोड़ का आवंटन

  • सीनियर सिटीजन्स के लिए ~9500 करोड़ का आवंटन

  • SC और OBC के लिए 85,000 करोड़ का आवंटन

  • रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाएंगे

  • कल्चर डेवलपमेंट के लिए 3,000 करोड़ का आवंटन

  • प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल पावर प्लांट बद करने का सुझाव

  • क्लाइमेंट चेंज से निपटने के लिए ~4400 करोड़ का आवंटन

  • वेल्थ क्रिएटर्स का सम्मान करेंगे

  • देश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकिता

  • टैक्सपेयर्स को परेशान नहीं किया जाएगा

  • टैक्स मामलों में आपाराधिक मामला नहीं बनेगा

  • सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी बनाएगी

  • रिक्रूटमेंट एंजेसी के जरिए रोजगान बढ़ाएंगे

  • कंपनी कानून में बदलाव करेंगे

  • आजादी की 75वीं सालगिरह पर ~100 करोड़ का आवंटन

  • Contract एक्ट को और मजबूत करेंगे

  • बिज़नेस के लिए अच्छा माहौल बनाएंगे

  • FY21 में 3.5% वित्तीय घाटा का लक्ष्य

  • कापोरेटिव बैंकों को मज़बूत करने के लिए बैंकिंग एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव

  • लोन वसूली के लिए nbfc को और अधिकार का प्रस्ताव

  • बैंक डूबा तो 5 लाख तक के डिपॉजिट वापिस मिलेंगे

  • J&K और लद्दाख के लिए 30,800 करोड़ आवंटित

  • IDBI बैंक में सरकार अपना हिस्सा बेचेगी

  • सरकारी बैंकों को बाजार से पूंजी जुटाने की मंजूरी

  • को-ऑपरेटिव बैंकों पर RBI को और अधिकार देंगे

  • MSME लोन रिस्ट्रक्चर स्कीम को 1 साल और बढ़ाएंगे

  • नया DEBT ETF लाने का प्रस्ताव

  • कॉरपोरेट निवेश में NRI की बॉन्ड सीमा बढ़ाकर 15%

  • LIC का IPO आएगा, इसके जरिये सरकार अपनी हिस्‍सेदारी बेचेगी

  • गिफ्ट सिटी में इंटरनेशन बुलियन एक्सचेंज

  • 15वीं वित्त आयोग की सिफारशों की मंजूरी

  • FY21 के लिए 10% नॉमिनल GDP ग्रोथ का लक्ष्‍य

  • FY20 में 19.32 लाख करोड़ आमदनी का अनुमान

  • FY21 में ~22.46 लाख करोड़ आमदनी का अनुमान

  • 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्‍स नहीं

  • ~5 लाख-7.5 लाख की इनकम टैक्स स्‍लैब 20 से घटाकर 10%

  • 7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15%

  • 10-12.50 लाख पर इनकम टैक्स 30% से घटाकर 20%

  • 12.50-15 लाख की इनकम पर टैक्स 30% से घटाकर 25%

  • 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30%टैक्स देना होगा बिना किसी छूट के

  • टैक्सेशन की प्रकिया को आसान करने का प्रस्ताव, IT फॉर्म पहले से भरे आएंगे

  • DDT पूरी तरह से हटाया गया

  • DDT: DIRECT DIVIDEND TRANSFER

  • कंपनियों को डिवीडेंड पर टैक्स नहीं देना होगा

  • जो डिवीडेंड ले रहा है, टैक्स देना होगा

  • DDT हटने से सरकार को ~25,000 करोड़ का नुकसान

  • इंफ्रा में निवेश करने वाले फंड्स को 100% टैक्स छूट

  • स्टार्ट अप में EPOS नियमों में बदलाव

  • स्टार्ट अप शुरु करने वालों को टैक्स से राहत

  • स्टार्ट लिमिट की टर्नओवर 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया

  • मार्च 2021 तक हाउसिंग स्कीम की समयसीमा बढ़ी

  • अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 1 साल के लिए और बढ़ाई गई

  • Charity Institution को UID की सुविधा

  • टैक्स विवाद निपटाने के लिए 'विवाद से विश्वास स्कीम'

  • Long Term Capital Gain (LTCG) में कोई बदलाव नहीं

  • FY21 में विनिवेश के लिए ~2.1 लाख करोड़ का लक्ष्य

  • जूते, फर्नीचर के इंपोर्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई


लेबल: