शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

ROTOMAC के मालिकों पर CBI ने दर्ज की FIR, अब इलाहाबाद बैंक से 36 करोड़ का फ्रॉड




ROTOMAC के मालिकों पर CBI ने दर्ज की FIR, अब इलाहाबाद बैंक से 36 करोड़ का फ्रॉड















इलाहाबाद बैंक की शिकायत पर लखनऊ सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी पर इलाहाबाद बैंक से 36 करोड़ रुपये से अधिक के फ्रॉड का आरोप है.





लखनऊ: इलाहाबाद बैंक की शिकायत पर लखनऊ सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी पर इलाहाबाद बैंक से 36 करोड़ रुपये से अधिक के फ्रॉड का आरोप है. इलाहाबाद बैंक ने कंपनी पर जालसाजी, धोखाधड़ी, अमानत में खयानत के आरोप में एफआईआर कराई है. बैंक ने इस मामले में कंपनी से जुड़े सीए, स्टॉक आडिटर्स, इम्पैनल्ड वैल्युअर्स, लोकसेवकों और निजी लोगों की भूमिका की भी जांच करने की मांग की है. 


हजरतगंज स्थित इलाहाबाद बैंक के सीजीएम ऑफिस में तैनात डीजीएम अमरजीत सिंह हीरा की शिकायत पर लखनऊ सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने रोटोमैक कंपनी के मालिकों पर एफआईआर दर्ज की है. आपको बता दें कि फरवरी 2018 में भी सीबीआई और ईडी ने रोटोमैक कंपनी के मालिकों के खिलाफ 3600 करोड़ से अधिक के बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया था. 


रोटोमैक कंपनी के मालिकों पर 3600 करोड़ का बकाया
इसमें विक्रम और राहुल कोठारी की गिरफ्तारी भी हुई थी. आपको बता दें कि रोटोमैक कंपनी पर 2017 तक कुल कर्ज बैंक कर्ज 3600 करोड़ से अधिक का था. इसमें इंडियन ओवरसीज बैंक का 1400 करोड़ रुपये बैंक ऑफ इंडिया का 1395 करोड़ रुपये. बैंक ऑफ बड़ौदा का 600 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक का 352 करोड़ रुपये शामिल था.


 

इलाहाबाद बैंक के साथ फर्जीवाड़े का ऐसे हुआ था खुलासा
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक रोटोमैक कंपनी कंप्यूटर उत्पाद, कृषि उत्पाद और मशीनरी के व्यवसाय से जुड़ी थी. कंपनी को 13 मार्च, 2010 को लेटर आफ क्रेडिट लिमिट के जरिए इलाहाबाद बैंक से 50 करोड़ रुपये का लोन मंजूर हुआ. बैंक गारंटी के तौर पर 22 प्लॉटों के दस्तावेज, शेयर आदि रखे गए थे. साल 2011 में कंपनी का क्रेडिट रिव्यू किए जाने के बाद 2013 और 2015 में फिस से क्रेडिट लिमिट मंजूर की गई. 


रोटोमैक कंपनी की तरफ से क्रेडिट लिमिट 225 करोड़ रुपये करने की मांग की गई. कंपनी मानकों को पूरा नहीं कर पाई तो इलाहाबाद बैंक ने लिमिट बढ़ाने से मना कर दिया. 14 सितंबर 2016 को कंपनी के लिए बैंक ने 75 लाख डॉलर (करीब 50.21 करोड़ रुपये) का भुगतान किया. जब इस रकम के एवज में खरीदार को 51.43 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए कहा गया तो वह नहीं हुआ.


इलाहाबाद बैंक से कर्जा लेकर फर्जी सेल कंपनियों में निवेश
बैंक में जमा कैश घटाने के बाद 43.09 करोड़ रुपये की देनदारी कंपनी पर आई. कई बार पत्राचार के बावजूद भुगतान न करने पर तीन जून, 2017 को खाता एनपीए घोषित कर दिया गया. 22 प्लॉटों की कीमत (6.24 करोड़ रुपये) घटाने के बाद कंपनी पर बैंक की 36.84 करोड़ रुपये की देनदारी बची. इलाहाबाद बैंक ने कंपनी का फॉरेंसिक ऑडिट करवाया तो फर्जी सेल दिखाने का खुलासा हुआ. बैंक से रकम निकालकर फर्जी कंपनियों के जरिए इधर-उधर निवेश करने की बात सामने आई. 

















लेबल:

जब PM मोदी ने दृष्टिबाधित विवेक को स्मार्टफोन देकर पूछा- क्या आप मेरे साथ एक सेल्फी लेंगे?

संगम नगरी प्रयागराज में दिव्यांगजनों का शनिवार को एक अनूठा संगम देखने को मिला. जहां एक या दो नहीं बल्कि 27 हजार के करीब दिव्यांगजनों को प्रयागराज के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित किया गया. मौका था सामाजिक अधिकारिता शिविर के नाम से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का जहां उनकी सहूलियत के अनुसार सहायक उपकरण और ट्राइसाइकिल और मोट्राइज साइकिल वितरित की गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कई दिव्यांगजनों को अपने हांथों से उपकरण देकर उन्हें सम्मानित किया.  


इस दौरान एक ऐसा लम्हा भी आया जब खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने विवेक मणि त्रिपाठी नाम के दृष्टिबाधित दिव्यांग को स्मार्टफोन दिया. उस वक्त कार्यक्रम में मौजूद हर कोई हैरान रह गया. हैरानी की वजह यह रही कि एक दृष्टिबाधित युवक आखिर कैसे स्मार्टफोन चलाता होगा. सब उस वक्त चौक गए जब दृष्टिबाधित युवक विवेक मणि त्रिपाठी को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्मार्टफोन देने के बाद खुद के साथ सेल्फी लेने की बात कही. विवेक ने उसी फोन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली. पीएम के कहने पर जब दिव्यांग विवेक ने सेल्फी ली तो पांडाल में मौजूद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. विवेक अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा था, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद उससे सेल्फी लेने की बात कही.


बता दें विवेक शहर के सिविल लाइंस में रहते हैं. उनके पिता शिक्षक हैं जो मूलतः प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. विवेक बचपन से दृष्टिबाधित हैं लेकिन उनकी प्रतिभा का हर कोई कायल है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक भी हैं. वह डीएड की पढ़ाई कर रहे हैं. दृष्टिबाधित होने के बाद भी मोबाइल धड़ल्ले से चलाते हैं. विवेक ने अपने मोबाइल में टॉकबैक एप डाउनलोड किया है जिससे वह अपनी पढ़ाई से संबंधित चीजों को भी ख़ुद से खोज लेते हैं. आज उनकी इसी प्रतिभा के साक्षी खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बने. जब विवेक ने पीएम के कहने पर उनके साथ सेल्फी ली.


लेबल:

कानपुर देहात में पुलिस के हाँथ लगी बड़ी सफलता ,तीस लाख की अवैध शराब सहित नौ माफियाओं को किया गिरफ्तार


  • छापेमारी के बाद और गहनता से जांच में जुटी पुलिस |

  • पुलिस का मानना जाँच में खुल सकते है जनपद के कई हैसियत्दारो के नाम |

  • आपकारी व पुलिस विभाग ने करी संयुक्त कारवाही |

  • फरबरी माह में पुलिस ने किया बड़ा गुडवर्क |


कानपुर देहात (जीतेन्द्र सिंह ) | जिले में बढते अपराध और अवैध धंधो की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अलग अलग अभियानों के तेहत रसूलाबाद थाना छेत्र अंतर्गत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी | मुखबिर की सुचना पाकर पुलिस ने छापेमारी के दोरान तीस लाख की अवैध शराब बरामद करते हुए 9 शराब माफियाओ को गिरफ्तार कर लिया | इतने बड़े पैमाने में अवैध शराब का बरामद होना अपने आप में बड़ी घटना है इसलिए पुलिस प्रशासन भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद में और गहनता से जाँच में जुट गयी है | पकडे गए सभी आरोपियों को एफ.आई.आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है | 


पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया की क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद के नेतृत्व में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर कि सूचना पर थाना पुलिस सर्विलांश/एसओजी टीम समेत आबकारी टीम ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर थाना रसूलाबाद क्षेत्र मे नौ शराब माफियाओ को तीस लाख की अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया ,पकड़े गए शराब माफियाओ के पास से शराब बनाने के भारी मात्रा मे उपकरण समेत केमिकल , नकदी बरामद हुई है , फ़िलहाल पुलिस ने सभी शराब माफियाओ के खिलाफ एफ़.आई.आर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया  है| माती स्तिथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अनूप कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक) ने प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा करते हुये बताया कि झींझक रोड पर दया मोड़ के पास 06 शराब माफियाओ को अवैध शराब सहित पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पकड़े गए शराब माफियाओं के निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर तीन और शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया , पुलिस की कड़ी पूछताछ के दोरान सामने आया की ये शराब माफिया कई महीनों से जिले में अवैध शराब बनाकर सप्लाई कर रहे थे, शराब माफियाओं की निशानदेही पर उनके अड्डे से 46000 डुप्लीकेट बारकोड स्टीकर, 4500 ढक्कन, 2 लीटर केमिकल,1378 क्वार्टर (678 पौआ देशी शराब,663 करीना ब्रांड देशी शराब,15 पौआ बिना रैपर अपमिश्रित शराब), 08 मोबाइल समेत 26660 रूपये बरामद किए, वही पुलिस के द्वारा पकड़ी गई शराब की बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है | पकड़े गए सभी आरोपियों पर मु0अ0सं0 79/2020 धारा- 63ए आबकारी अधिनियम व 272/273/420/467/468/471 भादवि0 व 63/65 कापीराइट एक्ट थाना रसूलाबाद कानपुर देहात में पंजीकृत किया गया, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । फिलहाल अभी पुलिस अवैध शराब के मामले मे और गहनता से छानबिन मे जुटी हुई है | पुलिस के मुताबिक इस अवैध धंधे में कुछ सफ़ेद पोश लोगो के नाम भी उजागर हो सकते है | सयुक्त रूप से चलाये गये इस अभियांन में जिले की (पुलिस एसओजी टीम) , आबकरी विभाग सहित थाना पुलिस शामिल रही | जिसमे  टीम सर्विलांश/एसओजी- उ0नि0 श्री मदन सिंह (प्रभारी सर्विलांस/एसओजी), आबकारी टीम - निरीक्षक सतीशचन्द्र क्षेत्र 02 भोगनीपुर, निरीक्षक प्रशान्त कुमार क्षेत्र 04 व 05 रसूलाबाद, आ0का0 भानसिंह,सहित थाना पुलिस टीम के सदस्यः-  निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह समेत तीनो विभागो का भारी मात्रा में बल मोजूद रहा | अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने यह भी बताया की पकडे गये नौ  आरोपी रतनेश कुमार पुत्र रामदत्त उम्र 58 वर्ष नि0 बनारसी थाना औरेया जिला औरेया, 2. सुनील कुमार गुप्ता  पुत्र मोतीलाल गुप्ता उम्र 56 वर्ष नि0 दिबियापुर रोड नारायनपुर थाना औरेया, 3.विनीत गुप्ता पुत्र स्व0 राजबहादुर गुप्ता उम्र 56 वर्ष नि0 मकान नं0 1/53ए ई ब्लाक श्यामसुन्दर नगर थाना चकेरी कानपुर नगर, 4. मुकेश कुमार सचान पुत्र सरजू प्रसाद सचान उम्र 42 वर्ष नि0 ग्राम जरैलापुर थाना भोगनीपुर का0 दे0, 5. नीरज उर्फ प्रभात कुमार पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 29 वर्ष नि0 ग्राम ईटखारी थाना तिर्वा कन्नौज, 6.आलोक श्रीवास्तव पुत्र दयाशंकर श्रीवास्तव उम्र 41 नि0 सुभाषनगर पुखराया थाना भोगनीपुर कानपुर देहात, 7. विजय कुमार पुत्र हीरालाल उम्र 50 वर्ष नि0 ग्राम देवराहट थाना देवराहट का0 दे0, 8. बनवारी लाल पुत्र मनोहरलाल उम्र 55 वर्ष नि0 ग्राम पुलन्दर थाना मूसानगर का0दे0, 9.अजीत कुमार पुत्र श्याम सिंह यादव उम्र 29 वर्ष नि0 ग्राम पसेमा थाना घाटमपुर कानपुर देहात के रहने वाले बताये जा रहे है |


 



 


 


 


 


 


 


 


लेबल:

उत्तर प्रदेश के डकैतों की प्रेमिकाएं कैसे बनी स्टार , जानिए बीहड़ से बॉलीवुड और संसद तक पहुचने का रहस्य

( नितिन त्रिपाठी ) | देश भर में चर्चा के पात्र रहे उत्तर प्रदेश के डाकुओ का इतिहास भी काफी रोमांचक रहा है | इनकी अपराध भरी ज़िन्दगी में भी प्रेम और प्यार जैसे शब्दों का भी काफी महत्व हुआ करता था | बात करे प्रेम प्रसंगों की तो चम्बल में बसने वाले डाकुओ के साथ साथ दस्युसुन्द्रियाँ भी इस प्रकरण में पीछे नहीं थी | जानकारी के अनुसार चम्बल के डकैतों की प्रेमिकाओं का इतिहास डाकू सुल्ताना की प्रेमिका डाकू पुतलीबाई से शुरू होता है,परन्तु हम यदि आधुनिक दौर की बात करे तो मलखान, माधो सिंह के अलावा शायद ही कोई डाकू हो जिसकी कोई प्रेमिका न हो, जिन्होंने डकैत प्रेमियो के साथ न केवल गिरोह का नेतृत्व किया बल्कि खून की होली खेलने से  भी कभी परहेज नहीं किया था । इनमें से कुछ तो असमाजिक तत्वों द्वारा सताये जाने से छुब्ध होकर  दस्यु डाकुओ का सहारा लेने पर मजबूर हो गयीं और  कुछ दस्यु सुन्दरिया का तो गिरोह के सरदारों के द्वारा अपनी हवस पूरी करने के लिए अपहरण किया गया | हलाकि कुछ सुन्दरियो ने फूलन के राजनैतिक ग्लेमर के चलते बीहड़ का रास्ता तय किया ।


बीहड़ में प्रख्यात दसुसुन्दारियों का ऐसा था इतिहास 


जालौन की फूलन का अपहरण दस्यु सरगना लालाराम ने किया था और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे निबस्त्र कर घुमाया | जब इस घटना की जानकारी सजातीय डाकू विक्रम मल्लाह को हुई तो उसने फूलन को सहारा दिया फूलन को भी विक्रम के नजदीक आने में देर ना लगी, दस्यु फक्कड़ के साथ जेल की हवा खा रही दस्युसुन्दारी कुसुमा नाइन की प्रेम कहानी की बात करे तो वह पहले दस्यु लालाराम की प्रेमिका हुआ करती थी, परन्तु उस समय के बीहड़ के सम्राट फक्कड़ ने कुसुमा को जबरन अपनी रखैल बना लिया और बाद में हमेशा के लिए कुसुमा फक्कड़ की हो गयी ।


चर्चित फिल्म वुंडेड की अभिनेत्री और कई डकैतों के साथ अपनी मजेदार प्रेमकहानी के लिए मशहूर जमानत पर रिहा दस्यु सुंदरी सीमा परिहार की चर्चा करे तो उसके साथ दो दस्यु सरदारों के नाम आते है उसका अपहरण करने वाला डकैत लाला राम उसका पहला प्रेमी बना, लालाराम  के साथ सीमा की ज्यादा दिन नहीं बनी तो सीमा परिहार ने डाकू निर्भय गुजर का हाँथ थम लिया |


इसी तरह एक बार फिर निर्भय ने अपनी आधी उम्र की छरहरी नीलम गुप्ता को अपनी प्रेमिका बनाकर उससे शादी कर ली और अपने दत्तक पुत्र दस्यु श्याम जाटव के साथ नाबालिग और अप्रहत सरला जाटव की धूमधाम के साथ बीहड़ में सात फेरे करवा दिए परन्तु मनचली नीलम अपने हम उम्र श्याम जाटव के साथ निर्भय को छोड़कर चली गयी | जिससे निर्भय बहुत आहत हुआ।


मुठभेड़ में मारे गए दस्यु चन्दन यादव की प्रेमिका रेनू यादव की चर्चा इस इलाके में खूब रही, उसने जेल के अन्दर से ही अपनी ससुराल जाना से बी डी सी का चुनाव जीता।
मारी गयी दस्यु सुन्दरियों की बात करे तो लवली पाण्डेय ने अपने समय के खूंखार दस्यु सरगना रज्जन गुर्जर का दामन थामा , इसी प्रकार रन्नो चौरसिया ने दस्यु देवकुमार की बाहों में सुकून पाया।


इस समय ज्यादातर दस्यु सुन्दरिया जेल के सिंगचो के पीछे है कुछ मुठभेड़ में अपने दस्यु प्रेमियो के साथ मारी गयी केवल पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार और रेनू यादव ही जेल से बाहर हैं।


हालांकि फूलन देवी के राजनीति में सफलता के बाद डाकू चंदन की प्रेमिका रेनू यादव और निर्भय की पत्नी ने भी अपना कैरियर राजनीति में ढूढ़ना चाहा लेकिन सफलता नही मिली, अगर हम बात सीमा परिहार की करे तो वह बॉलीबुड अपना कैरियर तलाशते हुये पहुची और  सीमा की जीवनी पर बनी फिल्म वुंडेड में काम किया जिसके बाद सोनी चैनल पर प्रसारित हिट सीरियल बिगबॉस में भी काम करने का मौका मिला ।


डाकुओं का इतिहास चम्बल की घाटी से जुड़ा हुआ है और डकैतों की प्रेमिकायें भी सुर्खियों में भी बनी रही बीतते समय के साथ कई नामी डकैत मारे गये जिनके साथ उनकी प्रेमिकाओं को भी मौत मिली, लेकिन जो बची वह देश की संसद से बॉलीवुड तक सुर्खिया बटोरती रही।।



लेबल:

मानवता का चेहरा बनती जा रही लखनऊ पुलिस, देखिये टी.एस.आई की दरियादिली

 


हम आपको बताते चले ली उत्तर प्रदेश में अक्सर पुलिस की कारगुजारी व शैली पर ढेरो सवाल उठते रहते है परंतू कहा जाता है की वर्दी के पीछे सभी इन्सान एक जैसे नहीं होते | इसकी मिसाल कायम की है लखनऊ पुलिस के टी.एस.आई सिद्दार्थ सिंह ने , जो की रोजाना सड़क पर घुमने वाले एक भिखारी बुज़ुर्ग को नियमता खाना खिलाते है | बताते चले की लखनऊ स्तिथ हज़रतगंज चोराहे पर घूमने  वाले इस बुज़ुर्ग को सिद्दार्थ बड़े प्यार से अपने पास बिठाकर खाना खिलाते है और उनकी यह उदारता साबित करती है की हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता है | यही नहीं यूपी पुलिस को निरंतर गलत बताने वाले लोगो को सिद्दार्थ द्वारा किया जा रहा यह नेक काम जवाब भी देता है की पुलिस वालो में भी मानवता होती है |    


 



लेबल:

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

दैनिक पंचांग

📜 दैनिक पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 24 - फरवरी - 2020
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️ पंचांग    
🔅 तिथि ➖ प्रतिपदा 23:17 तक ततपश्चात द्वितीया
🔅 नक्षत्र ➖ शतभिषा 16:21 तक ततपश्चात पूर्वाभाद्रपद
🔅 करण ➖ किन्स्तुघ्ना 10:08 तक
                     बव  23:14 तक ततपश्चात बालव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल  
🔅 योग ➖ शिव  08:03 तक ततपश्चात सिद्ध
🔅 वार ➖ सोमवार  


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय ➖ 06:38 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 07:11 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ कुम्भ  
🔅 सूर्यास्त ➖ 18:07 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 18:45 पर
🔅 ऋतु ➖ वसंत  


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत ➖ 1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5121
🔅 दिन काल ➖ 11घंटे 29मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2076
🔅 मास अमांत ➖ फाल्गुन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ फाल्गुन


🕉️ व्रत एवं त्योहार    
🔅 कोई नहीं


🕉️ शुभ समय    
🔅 अभिजित ➖ 11:59 से 12:45 तक


🕉️ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 12:45 से 13:31 तक
                         15:03 से 15:49 तक
🔅 कंटक ➖ 08:55 से 09:41 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 11:59 से 12:45 तक
🔅 राहु काल ➖ 08:04 से 09:30 तक
🔅 कुलिक ➖ 15:03 से 15:49 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 10:27 से 11:13 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 10:56 से 12:22 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 13:48 से 15:14 तक


🕉️ दिशा शूल    
🔅 पूर्व


लेबल:

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

चेन्नई में CAA-NRC के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

NRC के खिलाफ देशभर में लगातार प्रदर्शनों का दौर जारी है. इस बीच चेन्नई के वाशरमैनपेट में हो रहे प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कथित तौर से लाठीचार्ज किया. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की जिसमें एक महिला ज्वाइंट कमिश्नर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.


इस घटना के बाद चेन्नई के मिंट मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.


लेबल:

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

दैनिक पञ्चाङ्ग

📜 दैनिक पञ्चाङ् 📜


🕉️ 14 - फरवरी - 2020
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️ पंचांग    
🔅 तिथि ➖ षष्ठी 18:23 तक तत्पश्चात सप्तमी
🔅 नक्षत्र ➖ चित्रा  07:28 तक तत्पश्चात विशाखा
                     स्वाति अगले दिन 06:02 तक
🔅 करण ➖ गर 07:32 तक
                     वणिज 18:23 तक तत्पश्चात बव
🔅 पक्ष ➖ कृष्ण
🔅 योग ➖ गण्ड 16:50 तक तत्पश्चात वृद्धि
🔅 वार ➖ शुक्रवार  


🕉️ व्रत एवं त्योहार  
🔅 यशोदा जयंती


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय ➖ 06:46 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 23:30 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ तुला
🔅 सूर्यास्त ➖ 18:00 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 10:24 पर
🔅 ऋतु ➖ शिशिर  


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत ➖ 1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5121
🔅 दिन काल ➖ 11घंटे 14 मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2076
🔅 मास अमांत ➖ माघ
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ फाल्गुन
    
🕉️ शुभ समय    
🔅 अभिजित ➖ 12:01 से 12:45 तक


🕉️ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 09:01 से 09:46 तक
                         12:45 से 13:30 तक
🔅 कंटक ➖ 13:30 से 14:15 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 16:30 से 17:15 तक
🔅 राहु काल ➖ 10:59 से 12:23 तक
🔅 कुलिक ➖ 09:01 से 09:46 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 15:00 से 15:45 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 15:12 से 16:36 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 08:10 से 09:34 तक


🕉️ दिशा शूल    
🔅 पश्चिम


लेबल:

अब पेपरलेस होगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, सभी मंत्री इस्तेमाल करेंगे डिजिटल तकनीक

उत्तर प्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग पेपरलेस होगी. योगी सरकार अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों को आईपैड और टैबलेट देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान विधायकों और सभी मंत्रियों को आईपैड, लैपटॉप और टैबलेट का अधिकतम प्रयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि राज्य सरकार का कामकाज जल्द ही कागज-रहित होगा.


शुरुआत मंत्रिमंडल के कामकाज से होगा. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, ''अगली कैबिनेट बैठक पूर्ण रूप से पेपरलेस होगी. इससे काम में तेजी आएगी और कागजी खानापूर्ति भी घटेगी.'' यूपी सरकार की तैयारी अपने सभी मंत्रियों को संदेश और पत्र भी आईपैड के माध्यम से ही भेजने की है. सभी मंत्रियों और विधायकों को आईपैड-टैबलेट चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हाईटेक हो चुके हैं और 'दर्पण' डैशबोर्ड के जरिए सरकारी योजनाओं की प्रगति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करते हैं. वह अपने भाषण से लेकर ई-ऑफिस तक, बढ़-चढ़कर तकनीक का उपयोग कर रहे हैं. 'दर्पण' डैशबोर्ड में राज्य सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं सहित जनहित गारंटी अधिनियम, निवेश मित्र पोर्टल के जरिए तय समयसीमा में दी जाने वाली सेवाएं जोड़ी गई हैं.


 

लगभग सभी प्रमुख विभागों की योजनाएं, परियोजनाएं और सेवाएं 'दर्पण' से जुड़ गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'दर्पण' डैशबोर्ड के जरिए लखनऊ से बाहर रहते हुए भी कामकाज पर निगरानी रखते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी के लिए उनके कार्यालय ने नया डेस्कटॉप और आईपैड मंगाया गया है. अब वह अपने भाषणों के दौरान आईपैड का इस्तेमाल करते देखे जा रहे हैं.


लेबल:

एकल अभियान' को जनांदोलन बनाने के लिए लखनऊ में 16 फरवरी से 'परिवर्तन कुंभ'

लखनऊ में 16 फरवरी से 'एकल परिवर्तन कुंभ' की शुरुआत की जाएगी, जिसमें करीब 2.5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 17 फरवरी को 'राष्ट्र निर्माण' के इस बड़े अभियान का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जबकि 18 फरवरी को इसके समापन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. 16 फरवरी के कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा भी शामिल होंगी. इस अभियान के साथ इस बार पर्यावरण की रक्षा का बड़ा उद्धेश्य  भी जोड़ा गया है जिसके लिए  'एकल परिवर्तन कुंभ' के दौरान 'एक छात्र-एक पेड़' कार्यक्रम के तहत छात्रों द्वारा पौधों को भी गोद लिया जाएगा.  लखनऊ में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे कार्यक्रम की जानकारी 'एकल अभियान ट्रस्ट बोर्ड' के ट्रस्टी लक्ष्मी नारायण गोयल ने दी. इससे पहले इस महात्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता के लिए हवन भी किया गया.     


क्या हैं 'एकल अभियान'?
'राष्ट्र निर्माण' के मकसद से 1989 में एकल अभियान की शुरुआत हुई थी जिसके तहत देश के दूरदराज के इलाकों में 'एकल विद्यालय' खोले गए. ऐसे इलाकों के वंचित वर्ग के बच्चे भी शिक्षा पा सकें इसलिए एक शिक्षक के माध्यम से सभी विषयों की शिक्षा देने की ये अनूठी पहल है. पहले एकल विद्यालय की शुरुआत झारखंड में की गई जिनकी संख्या अब 1 लाख 21 हजार तक पहुंच चुकी है. ये अभियान 27 राज्यों के 360 जिलों तक पहुंच चुका है. उत्तर प्रदेश में एकल विद्यालयों की संख्या करीब 22 हजार तक हो चुकी है. इन एकल विद्यालयों के जरिए चार लाख गांवों में परिवर्तन, समाज सुधार और विकास की योजनाएं चलाई जा रही हैं. 


लेबल:

छात्रवृत्ति घोटाला: कॉलेज मैनेजमेंट ने साल के बीच में बढ़ाई 'स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों' की फीस

उत्‍तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक कॉलेज में बड़े छात्रवृत्ति घोटाले का मामला सामने आया है. कॉलेज प्रबंधन ने बीच सत्र में कोर्स की फीस बढ़ा दी और फीस सिर्फ उन छात्रों की बढ़ाई गई, जिन्‍हें सत्र 2019-2020 में सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी गई. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि "छात्रवृत्ति कॉलेज के लिए आती है बच्‍चों के लिए नही".


कॉलेज मैनेजमेंट ने छात्रों को अल्टीमेटम भी दिया है कि दो दिन के अंदर अगर बढ़ी फीस जमा नहीं की जाती है तो आपको कॉलेज से बाहर कर भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा, जिसका छात्रों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज मैनेजमेंट पर आरोप लगाया के बिना बताए कॉलेज मैनजमेंट ने फीस बढ़ा दी है, जबकि उनके पास नो ड्यूज की स्‍लीप भी है, जिस पर कॉजेल मैनेजमेंट की मुहर भी लगी हुई है. 


जिसके बाद कॉलेज के डॉयरेक्‍टर ने छात्रों में झगड़े की झूठी सूचना पुलिस को देकर छात्रों को डराने की कोशिश की. पूरा मामला पिलखुवा में संचालित संस्‍कार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पुराना नाम SGIT) का है. 


 

कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा कोई सुनवाई ना होने पर छात्रों ने हापुड़ डीएम और सीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मदद की गुहार लगाई. इसके बाद डीएम ने सीडीओ को सात दिन में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए. 


बीटेक थर्ड ईयर के छात्र अभिषेक ओझा ने बताया कि 'कॉलेज में बड़ी धांधली चल रही है. एक ही क्लास के छात्रों की फीस अलग-अलग है. कॉलेज स्कॉलरशिप से भी ज्यादा पैसे मांग रहा है. हमारी 50 हजार की स्कॉलरशिप आई है. कॉलेज 57 हजार 700 रुपये मांग रहा है, जबकि हमारा एडमिशन 32 हजार रुपये में हुआ था, जिसकी फीस हम कॉलेज को जमा कर चुके है. उसकी रसीद भी हमारे पास है, जिस पर कॉलेज की मुहर भी लगी हुई है. हमारा एडमिशन स्कॉलरशिप पर आधारित नहीं है तो हम कॉलेज को पैसा क्‍यों दे.'


कॉलेज के मीडिया प्रभारी मुन्ना मिश्रा ने बताया कि 'सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति पर कॉलेज का पूरा हक होता है. वह फीस बच्चों को पूरी की पूरी कॉलेज को जमा करनी होती है. हालांकि इस साल कोई फीस नहीं बढ़ाई गई है'. वहीं कालेज के डारेक्टर विनीश कुमार ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.


 

छात्रवृत्ति पर कॉलेज का हक कब


दरअसल, छात्रवृत्ति पर कॉलेज का हक तब होता है जब बच्‍चों का एडमिशन स्कॉलरशिप पर आधारित हो. अगर ऐसा होता है तो सरकार द्वारा छात्रों को मिली स्कॉलरशिप पर पूरा हक कॉलेज का होता है. अगर किसी छात्र का एडमिशन स्कॉलरशिप पर आधारित नहींं है और उसे सरकार द्वारा स्कॉलरशिप मिली है तो उस पर पूरा हक सिर्फ छात्रों का होता है. 


लेबल:

पुलवामा हमला: शहीद CRPF जवानों की याद में बनाए गए स्‍मारक का लेथपुरा में होगा उद्घाटन

पिछले वर्ष 14 फरवरी में हुए पुलवामा में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में बनाए गए स्मारक का लेथपुरा कैंप में शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा. सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने गुरुवार को स्मारक स्थल का दौरा किया. इस स्मारक में उन शहीद जवानों के नामों के साथ ही उनकी तस्वीरें भी होंगी. साथ ही सीआरपीएफ का ध्येय वाक्य ‘‘सेवा और निष्ठा’’भी होगा. 


हसन ने कहा, 'निश्चित रूप से यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और हमने इससे सीख ली है. हम अपनी आवाजाही के दौरान हमेशा सतर्क रहते थे, लेकिन अब सतर्कता और बढ़ गई है.' उन्होंने कहा कि 40 जवानों के सर्वोच्च बलिदान ने देश के दुश्मनों को खत्म करने का हमारा संकल्प मजबूत बना दिया है.


दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शुक्रवार को पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर बम धमाके में यहां शहीद हुए अपने जवानों को श्रद्धांजलि देगी. पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए जैश-ए-मुहम्मद (जैश) के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में 40 जवान मारे गए थे.


लेबल:

चुनाव परिणाम के बाद पहली बार बोले शाह, जनादेश CAA के खिलाफ नहीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का जनादेश नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नहीं है। गृह मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब भाजपा ने हार की समीक्षा किए जाने की बात कही है। अमित शाह ने कहा कि चुनाव बहुत सारे दलों के लिए, सरकार बनाने और सरकार गिराने के लिए होते हैं। भाजपा एक विचारधारा पर आधारित पार्टी है, हमारे लिए चुनाव हमारी विचारधारा को बढ़ाने का भी चुनाव होता है। सिर्फ जय पराजय के लिए हम चुनाव नहीं लड़ते हैं। इसी बीच अमित शाह ने देश के गद्दारों को गोली मारो बयान का भी जिक्र करते हुए इसे गलत बताया और कहा कि इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए।


लेबल:

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

चारधाम मंदिर उज्जैन में 2 से 8 फरवरी तक पूज्य महाराज जी के श्रीमुख से 108 श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन ?

श्री चारधाम मंदिर उज्जैन  में 2 से 8 फरवरी तक पूज्य महाराज जी के श्रीमुख से 108 श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसमे भागवत कथा के गूढ़ रहस्यों को , महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद के श्री मुख से आप सभी को रसपान करने का अवसर प्राप्त होगा ।


लेबल:

वित्तमंत्री की सस्ती भोजन थाली के आखिर क्या मायने है ?

जब थाली सस्ती तो उसमें रखा भोजन मंहगा क्यों?


वित्तमंत्री निर्मला जी ने बड़ी शान से घोषणा की कि थाली सस्ती हो गई| वे शायद भोजन नहीं करती, थाली खाती है |थाली से उनका क्या अभिप्राय है वो जाने | भोजन से मेरा क्या अभिप्राय है,सब समझते हैं | साफ़ करता हूँ रोटी, दाल सब्जी, प्याज और तो और नमक तक महंगा हो गया है | होटल में आम जनता को ६० रूपये में मिलने वाली, ४ रोटी, १ कटोरी पनीली दाल, सबसे सस्ती मौसमी सब्जी और अचार जिसमे शामिल होता था अब ९० रूपये में मिल रही है | धातु के जिस बर्तन में इसे रख कर परोसा जाता है उसे थाली कहते हैं | भोजन खाया जाता है, थाली नहीं | थाली जिस धातु स्टेनलेस स्टील से बनती है वो सस्ता हुआ है, यह थाली किसी अडानी, अम्बानी या कोई और नाम के द्वारा बनाई जाती है | देश के अमीर से  लेकर गरीब तक जो रोटी, भोजन के रूप में प्याज नमक अथवा सब्जी के साथ खाते हैं महँगी हुई है | इतनी महंगी कि दो जून की रोटी की कहावत बदलने के दिन आ गये हैं |    
रोटी से मेहनत और मेहनत से जीडीपी जुडी है | वित्त मंत्री जी को भरोसा है जीडीपी बढ़ेगी, दिल बहलाने को ये ख्याल अच्छा है | रोटी से अर्थ रोजगार की उपलब्धता भी है | बेरोजगारी के आंकड़े जग जाहिर है और इससे ही जुडी है जीडीपी | सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जीडीपी विकास दर ४.५ प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है, लेकिन इस आंकड़े की विश्वसनीयता पर सवाल हैं,इस पर उंगली उठा रही  हैं। पिछली सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने एक अध्ययन-पत्र तैयार किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार जीडीपी विकास दर को ढाई प्रतिशत बढ़ाकर बता रही है। इसका अर्थ यह हुआ कि हमारी अर्थव्यवस्था दो प्रतिशत की विकास दर से बढ़ रही है। एक अन्य अर्थशास्त्री अरुण कुमार का कहना है कि जीडीपी विकास दर इतनी भी नहीं है। असंगठित क्षेत्र, जिसमें कृषि भी शामिल है, की विकास दर आधा प्रतिशत के करीब है। कुल मिलाकर, अनेक आर्थिक विशेषज्ञ बता रहे हैं कि विकास दर के आंकड़े बढ़ाकर दिखाए गए हैं। सच क्या है निर्मला जी जाने |
नोटबंदी और फिर जीएसटी जैसे बड़े कदमों का असर आज भी अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है। आज भारत में उत्पादन और मांग में जो फर्क आया है, वह डराता है। भारत के इतिहास में पहली बार कंपनियों ने बिजली उत्पादन को कम कर दिया है, डीजल का उपभोग भी कम हुआ है। ऐसा कब होता है? विकास को गति देने के लिए बिजली और डीजल की खपत तो बढ़नी चाहिए थी, लेकिन घट कैसे रही है? आज आपके पास पैसा नहीं है। सरकार के पास भी पैसा नहीं है। संपत्ति बेचने की तैयारी दिखती है।
सवाल यह है कि जब सरकार के पास मनरेगा के लिए पैसा नहीं है, उज्जवला व ग्राम सड़क योजना पर कैसे खर्च होगा? जन धन योजना और स्वच्छ भारत के लिए कैसे खर्च बढ़ेगा? इन हालातों में  तो सरकार को वित्तीय घाटा बढ़ाना ही पड़ेगा\  इसका बोझ सरकारी उपक्रमों पर आएगा। जो सरकारी संस्थाएं व उपक्रम सरकार की योजनाओं से जुड़े हैं, उन पर दबाव बढ़ेगा।  सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि कर्ज के कारण बैंक मुश्किल में हैं। ऋण नहीं दे रहे हैं। निजी क्षेत्र में निवेश की कई योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गईं। गैर-बैंकिंग कंपनियां डूब रही हैं।
खरीद-बिक्री  में  मांग नहीं बढ़ रही है। बिस्कुट से लेकर टूथपेस्ट खरीदने के लिए भी पैसे की कमी हो गई है। लोगों के पास वाहन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। कुल मिलाकर खरीद-बिक्री घटेगी, तो जीडीपी का विस्तार कैसे होगा? सरकार को भान होना चाहिए कि युवाओं में नाराजगी उभरने लगी है। १३५  करोड़ लोगों के देश में करीब ६५ करोड़ युवा हैं, उनका भविष्य कैसा है? क्या पहले कभी इतनी बेरोजगारी थी?
पिछली बार की बात फिर दोहराई गई है कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। प्रधानमंत्री किसान योजना की बात करें, तो लक्ष्य से लगभग आधे ७.५ करोड़ किसानों को ही लाभ मिल रहा है। अब फिर बजट पेश  , फिर दावे और प्रचार भी | खुद को सफल बताने की कोशिशें ,इसे क्या कहें समझ से परे है | आपकी सस्ती महंगी थाली आपको  मुबारक | हमे चैन से २ रोटी खा लेने दीजिये |
 
 
 


लेबल:

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

आम बजट 2020 की कुछ ख़ास बाते , जिन्हें आपका जानना जरूरी है ।

वित्‍त मंत्री की अहम बातें:  



  • इकोनॉमी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में ऐतिहासिक कामयाबी मिली है

  • 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकाले हैं

  • 4 साल में GST में 60 लाख टैक्सपेयर्स जुड़े

  • गरीबों के विकास के लिए काम जरूरी

  • FY14-19 में 7.4% औसत जीडीपी रही

  • भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी

  • पिछले 5 साल में सरकारी कर्ज 3.5% घटा

  • मार्च 2019 तक जीडीपी के 48.7% बराबर कर्ज

  • आंत्र्पयोर्नस को बढ़ावा देने की जरूरत

  • 2020 में जीएसटी का आसान वर्जन आएगा

  • बजट की थीम सबका साथ सबका विकास

  • इंफास्ट्रक्चर को सुधारा जाएगा

  • डिजीटल गर्वेनस से डिलीवरी में सुधार

  • Aspiration India हमारे बजट की थीम

  • Competitive फार्मिंग से किसानों की स्थिति में सुधार

  • 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य

  • कृषि में सुधार की जरूरत

  • केंद्रीय नियमों के आधार पर कृषि वाले राज्यों को प्रोत्साहन

  • ग्रामीण सड़क योजना से किसानों की आय बढ़ी

  • सरकार का फोकस Irrigation की तरफ

  • कुसुम योजना से सबको बिजली उपलब्ध कराएंगे

  • पानी से जुड़ी समस्या काफी गंभीर

  • सोलर पंप लगाने में मदद करेंगे

  • खाली पड़ी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने में मदद दी जाएगी

  • इसको सोलर ग्रिड से जोड़ा जाएगा

  • सोलर पंप से 22 लाख किसानों को फायदा

  • किसानों के लिए 16 सूत्रीय कार्यक्रम

  • ब्लॉक और तहसील लेवल पर वेयरहाउस बनाने में सरकार मदद करेगी

  • वेयरहाउस, FCI और वेयरहाउस कार्पोरेशन के अंतर्गत होगा और मुद्रा योजना से आसान लोन उपलब्ध होगा

  • कृषि उड़ान योजना शुरू होगी

  • नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर होगी योजना

  • कृषि उपज को बढ़ाने के लिए One Product One District योजना

  • किसान रेल चलाई जाएगी

  • ग्रामीण गोदाम योजना

  • किसान रेल में रेफ्रिजरेटिड बोगियां बनाएगी

  • 2025 तक दूध उत्पादन को 53.5 मिलियन मिट्रिक टन से बढ़ाकर 108 मिलियन मीट्रिक टन का लक्ष्य

  • ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत

  • केमिकल फर्टिलाइजर के इंसेटिव तरीकों में बदलाव

  • किसानों के लिए 283 लाख करोड़ का आवंटन

  • इंद्रधनुष योजना में 12 नई बीमारियों का इलाज

  • मेडिकल डिवाज पर टैक्स का प्रस्ताव

  • किसानों के लिए करीब 3 लाख करोड़ का आवंटन

  • 69,000 करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए

  • कृषि सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़ का आवंटन

  • PPP के जरिए देशभर में नए अस्पताल खोले जाएंगे

  • नई एजुकेशन पॉलिसी का जल्द ऐलान करेंगे

  • 2025 तक TB बीमारी को खत्म करेंगे

  • FY21 जल जीवन मिशन पर ~11500 करोड़ का आवंटन

  • नई शिक्षा नीति पर राज्यों से बातचीत

  • हर घर जल के लिए ~3.6 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट

  • भारत को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे

  • एजुकेशन सेक्टर के लिए ~99300 करोड़ का प्रस्ताव

  • PPP मॉडल के जरिए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

  • स्किल डेवलपमेंट के लिए ~3,000 करोड़ का प्रस्ताव

  • विदेश में नौकरी के लिए नर्स, टीचर तैयार करेंगे

  • निवेश के लिए इनवेस्टमेंट क्लियरेंस सेल का प्रस्ताव

  • Study in India Mission

  • घरेलू मैन्युफेक्चरिंग, इलेक्ट्रनिक्स प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए योजना का ऐलान जल्द

  • 5 नए स्मार्ट सिटी बनाएंगे

  • निवेश को आसान बनाने पर जोर

  • मोबाइल फोन बनाने के लिए नई स्कीम जल्द

  • 'NIRVIK' के तहत एक्सपोर्टस को क्रेडिट सुविधा

  • 'NIRVIK' के तहत कम प्रीमियम पर ज़्यादा बीमा

  • इंडस्ट्री के विकास के लिए ~27,300 करोड़ का प्रस्ताव

  • नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी का ऐलान जल्द

  • 9000 किमी का इकोनॉमिक कोरिडोर बनाएंगे

  • रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे

  • टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए तेजस जैसी नई ट्रेनों का प्रस्ताव

  • 2023 तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा होगा

  • बंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे बनाएंगे

  • भारतीय रेल 150 निजी ट्रेन चलाएगी

  • रेलवे का 27,000 का विद्युतीकरण का लक्ष्य

  • 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट

  • 2024 तक 12 हाइवे को मोनेटाइज करेंगे

  • मुंबई-अहमदाबाद के लिए बुलेट ट्रेन का काम जारी

  • 137000 किमी ऑयल फील्ड  EXPLORATION के लिए दिया जाएगा

  • पोर्ट ट्रस्ट्रस को कारपोरेशन में बदलेंगे

  • पॉवर, रिन्यबल एनर्जी सेक्टर के लिए 22,000 करोड़ का प्रस्ताव

  • Discoms का रिफॉर्म का प्रस्ताव

  • नेशनल गैस ग्रिड को बढ़ाकर 27,000 किमी तक करने का लक्ष्य

  • बंगलुरु रेल प्रोजेक्ट के लिए 18,600 करोड़ का आवंटन

  • गैस में प्राइस डिसकवरी के लिए नई पॉलिसी का एलान जल्द

  • भारतनेट के लिए 6,000 करोड़ का आवंटन

  • भारतनेट से 1 लाख करोड़ पंचायत को जोड़ेंगे

  • प्राइवेट सेक्टर में डेटा सेक्टर के लिए प्रोत्साहन

  • क्ववांटम टेक्नॉलिजी पर 8,000 करोड़ का खर्च

  • जेनेटिक लैंडस्केप के लिए 2 योजना बनाएंगे

  • गैस की सही कीमत तय करने के लिए मानक लाएंगे

  • पोषण अभियान के लिए ~35,600 करोड़ का आवंटन

  • राज्यों के टैक्स आमदनी का 42% देंगे

  • महिला विकास के लिए ~28,600 करोड़ का आवंटन

  • आदिवासी विकास के लिए ~53,700 करोड़ का आवंटन

  • पिछडे तबके के लिए ~85,000 करोड़ का आवंटन

  • सीनियर सिटीजन्स के लिए ~9500 करोड़ का आवंटन

  • SC और OBC के लिए 85,000 करोड़ का आवंटन

  • रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाएंगे

  • कल्चर डेवलपमेंट के लिए 3,000 करोड़ का आवंटन

  • प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल पावर प्लांट बद करने का सुझाव

  • क्लाइमेंट चेंज से निपटने के लिए ~4400 करोड़ का आवंटन

  • वेल्थ क्रिएटर्स का सम्मान करेंगे

  • देश की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकिता

  • टैक्सपेयर्स को परेशान नहीं किया जाएगा

  • टैक्स मामलों में आपाराधिक मामला नहीं बनेगा

  • सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी बनाएगी

  • रिक्रूटमेंट एंजेसी के जरिए रोजगान बढ़ाएंगे

  • कंपनी कानून में बदलाव करेंगे

  • आजादी की 75वीं सालगिरह पर ~100 करोड़ का आवंटन

  • Contract एक्ट को और मजबूत करेंगे

  • बिज़नेस के लिए अच्छा माहौल बनाएंगे

  • FY21 में 3.5% वित्तीय घाटा का लक्ष्य

  • कापोरेटिव बैंकों को मज़बूत करने के लिए बैंकिंग एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव

  • लोन वसूली के लिए nbfc को और अधिकार का प्रस्ताव

  • बैंक डूबा तो 5 लाख तक के डिपॉजिट वापिस मिलेंगे

  • J&K और लद्दाख के लिए 30,800 करोड़ आवंटित

  • IDBI बैंक में सरकार अपना हिस्सा बेचेगी

  • सरकारी बैंकों को बाजार से पूंजी जुटाने की मंजूरी

  • को-ऑपरेटिव बैंकों पर RBI को और अधिकार देंगे

  • MSME लोन रिस्ट्रक्चर स्कीम को 1 साल और बढ़ाएंगे

  • नया DEBT ETF लाने का प्रस्ताव

  • कॉरपोरेट निवेश में NRI की बॉन्ड सीमा बढ़ाकर 15%

  • LIC का IPO आएगा, इसके जरिये सरकार अपनी हिस्‍सेदारी बेचेगी

  • गिफ्ट सिटी में इंटरनेशन बुलियन एक्सचेंज

  • 15वीं वित्त आयोग की सिफारशों की मंजूरी

  • FY21 के लिए 10% नॉमिनल GDP ग्रोथ का लक्ष्‍य

  • FY20 में 19.32 लाख करोड़ आमदनी का अनुमान

  • FY21 में ~22.46 लाख करोड़ आमदनी का अनुमान

  • 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्‍स नहीं

  • ~5 लाख-7.5 लाख की इनकम टैक्स स्‍लैब 20 से घटाकर 10%

  • 7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15%

  • 10-12.50 लाख पर इनकम टैक्स 30% से घटाकर 20%

  • 12.50-15 लाख की इनकम पर टैक्स 30% से घटाकर 25%

  • 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30%टैक्स देना होगा बिना किसी छूट के

  • टैक्सेशन की प्रकिया को आसान करने का प्रस्ताव, IT फॉर्म पहले से भरे आएंगे

  • DDT पूरी तरह से हटाया गया

  • DDT: DIRECT DIVIDEND TRANSFER

  • कंपनियों को डिवीडेंड पर टैक्स नहीं देना होगा

  • जो डिवीडेंड ले रहा है, टैक्स देना होगा

  • DDT हटने से सरकार को ~25,000 करोड़ का नुकसान

  • इंफ्रा में निवेश करने वाले फंड्स को 100% टैक्स छूट

  • स्टार्ट अप में EPOS नियमों में बदलाव

  • स्टार्ट अप शुरु करने वालों को टैक्स से राहत

  • स्टार्ट लिमिट की टर्नओवर 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया

  • मार्च 2021 तक हाउसिंग स्कीम की समयसीमा बढ़ी

  • अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 1 साल के लिए और बढ़ाई गई

  • Charity Institution को UID की सुविधा

  • टैक्स विवाद निपटाने के लिए 'विवाद से विश्वास स्कीम'

  • Long Term Capital Gain (LTCG) में कोई बदलाव नहीं

  • FY21 में विनिवेश के लिए ~2.1 लाख करोड़ का लक्ष्य

  • जूते, फर्नीचर के इंपोर्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई


लेबल: