वी.ए. सी .एल ग्रुप ने अपनी कानपुर देहात स्थित माती साइट का किया शुभारंभ , उद्घाटन में बड़ी संख्या में आये कई गणमान्य लोग । प्लॉट बुकिंग को लेकर काफी उत्साह ।
वी.ए. सी .एल ग्रुप ने अपनी कानपुर देहात स्थित माती साइट का किया शुभारंभ , उद्घाटन में बड़ी संख्या में आये कई गणमान्य लोग । प्लॉट बुकिंग को लेकर काफी उत्साह ।
वी.ए सी .एल ग्रुप ने अपनी एक और साइट का उद्घाटन, किया ,कानपुर देहात स्थित माती मुख्यालय के समीपवर्ती इस साइट की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह साइट पहले से ही विकसित है इसमे कई ग्राहकों ने पहले से ही अपने आवास बना रखे है । यहॉ बिजली पानी इत्यादि की कोई भी समस्या नही है । एक बात और बताते चलते है कि उपरोक्त साइट पर प्लॉट बुकिंग में कई प्रकार के ऑफ़र दिए जा रहे है जो आम ग्राहकों के लिए काफी लाभकारी है । इसी के तहत बुकिंग शुरू करते हुए कम्पनी के अनुसार यदि कोई भी ग्राहक आज प्लाट बुक करवाता है तो प्लाट बुकिंग की राशि डेवलपमेंट शुल्क काटकर 5 साल बाद वापस कर दी जाएगी ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ