उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर बहन बोलीं- हत्यारों को मिले फांसी ?
उन्नाव रेप मामले की पीड़िता की शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को गुरुवार को इलाज के लिए इस अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक विभाग के प्रमुख डॉक्टर शलभ कुमार ने बताया है कि उनकी मौत रात 11 बजकर 40 मिनट पर हुई.
डॉक्टर शलभ कुमार ने बताया, " उन्हें रात 11 बजकर 10 मिनट पर दिल का दौरा पड़ा. हमने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका."
पीड़िता की मौत के बाद उनकी बहन ने कहा है कि परिवार डरेगा नहीं और आगे भी लड़ाई जारी रखेगा.
अस्पताल में मौजूद पीड़िता की बहन ने बीबीसी से कहा, "जिन लोगों ने मेरी बहन के साथ बलात्कार किया, मैं चाहती हूं कि उन्हें मौत की सज़ा मिले. हम उनके ख़िलाफ़ कोर्ट में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे ताकि हमें न्याय मिल सके."
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ