रविवार, 8 दिसंबर 2019

उन्नाव: अंतिम संस्कार को क्यों तैयार हुआ लड़की का परिवार?

उन्नाव में रेप पीड़ित लड़की के परिजन इस बात पर अड़े थे कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं और ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आते, तब तक वो लोग लड़की का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.


हालांकि, बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बातचीत और कुछ मांगों को मान लेने के बाद परिजन लड़की के अंतिम संस्कार के लिए राज़ी हो गए.


लड़की के परिजन उसके शव को पास के ही एक गांव में अपनी परंपराओं के अनुसार दफ़ना दिया है.


मुख्यमंत्री को बुलाने की परिजनों की मांग के बाद कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उन्नाव ज़िले की प्रभारी मंत्री कमला वरुण आज फिर पीड़ित लड़की के गांव पहुंचे.


इससे पहले वहां मौजूद लखनऊ मंडल के आयुक्त मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी कुछ मांगें मानने और कुछ पर आश्वासन के बाद परिजन लड़की के अंतिम संस्कार को राज़ी हो गए.राज्य सरकार की तरफ़ से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पहले ही दी जा चुकी है.


कल देर शाम लड़की का शव उसके घर पहुंचने से पहले ही राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और मंत्री कमला वरुण ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इसे लड़की के पिता को यह चेक सौंपा था.


इसके अलावा सरकार ने परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो आवास और सुरक्षा देने की भी घोषणा की. साथ ही पीड़ित लड़की की बहन के नौकरी के आवेदन पर भी विचार करने का आश्वासन दिया गया है.


पीड़ित लड़की के परिजनों की मांग थी कि सरकार की ओर से उन्हें दी गई सहायता राशि बढ़ाकर पचास लाख रुपये की जाए, बहन को नौकरी दी जाए, परिजनों को सुरक्षा और आवास दिया जाए.


सरकार ने मुक़दमे की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की घोषणा पहले ही कर दी थी.


उन्नाव के ज़िलाधिकारी देवेंद्र पांडेय ने uti news को बताया कि पीड़ित लड़की के पिता का नाम प्रधानमंत्री आवास के लिए पहले ही जा चुका है लेकिन अब तक मिला नहीं था.


उनका कहना था, "योजना के नियमों के मुताबिक़, परिवार की इकाई को आवास दिया जाता है. पीड़ित लड़की के एक भाई जो शादीशुदा हैं, उन्हें पीएम आवास योजना के तहत एक आवास दिया जाएगा. पिता के नाम पीएम आवास योजना के तहत पहले ही जा चुका था लेकिन मिला नहीं था. उन्हें भी दिलाया जाएगा."


लेबल: