फतेहपुर मे थारियावँ थाने क्षेत्र में शुक्रवार देरशाम पुलिस ने पुरूष और महिला का शव बरामद किया ।
फतेहपुर मे थारियावँ थाने क्षेत्र में शुक्रवार देरशाम पुलिस ने पुरूष और महिला का शव बरामद किया था।शनिवार को दोनों शवों की मृतक के पुत्र ने किया।टेकसारी रेलवे लाइन पर कटी लाश महेश कुमार रैदास ( पिता) व उनकी पत्नी गायत्री देवी के रूप में की गई।
रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।
.उत्तर प्रदेश के थरियाँव थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुर्जुग क्रासिग से पूर्व रेलवे ट्रैक पर देर शाम मे एक पुरूष और एक महिला की लाश कटी हुई रेलवे के ड्राइवर ने रसूलाबाद स्टेशन मास्टर को सूचित किया था। स्टेशन मास्टर ने क्षेत्रीय थाना थरियाँव प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र नाथ राय को कटी लाश की सूचना दी।रात्रि मे ही प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र नाथ राय ने हमराही के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और रात्रि में ही दोनों शवों को मर्चरी भेजा गया । लेकिन दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी। शनिवार सोसल मीडिया और अखबारों छपी रिपोर्ट के अनुसार मृतक के पुत्र ने अपने माता पिता के रुप पहचान करते हुए थारियावँ थाना प्रभारी को बताया कि महेश कुमार रैदास उम्र 50 वर्ष पुत्र बासदेव रैदास अपनी पत्नी गायत्री देवी के साथ दिन में घर से माता पिता बड़े पुत्र धनकेश कुमार के लिए लड़की देखने हेतु जाने के लिए घर से बता कर साइकिल से निकले थे। देर शाम को जब उनके पुत्रों धन केस व संदीप व राजकरण ने अपने माता - पिता की घर वापसी ना होने पर अपने रिश्तेदार _ नातेदारो में फोन लगाकर जानकारी चाहा तो कहीं भी उनकी सटीक जानकारी नहीं मिली। उन्हें सोसल मीडिया एवं मोबाइल के जरिए फोटो दिखाकर मृतकों की पहचान किया।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ