फतेहपुर मे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर क्षेत्र मे मचा हडंकप।लेकिन सुबह होते ही मृतक के परिजनों ने शव की पहचान कर ली पुलिस जाँच पड़ताल मे जुटी
फतेहपुर मे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर क्षेत्र मे मचा हडंकप।लेकिन सुबह होते ही मृतक के परिजनों ने शव की पहचान कर ली पुलिस जाँच पड़ताल मे जुटी
रिपोर्ट. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।
एंकर.. उतर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो व भवानीपुर मोड पर रोड के किनारे सुखे पेड के नीचें लाश पडी थी।शौचक्रिया जाने वाले लोगों ने पुलिस को दी सूचना।मौके पर पुलिस अज्ञात अधेड़ उम्र का शव बरामद हुआ ।मृतक,इनर, जैकेट नीली, सदरी, नीला रंग पैट, पैर में ब्राउन रंग के जूता,और युवक के शव के पास पड़ा है हथौड़ा। शव के पास बाइक पड़ी थी। जिससे क्षेत्रीय लोगों को आशंका जताई हो सकता है शव की हत्या करने के बाद फेका गया है। पुलिस हर बिंदु पर जाँच पड़ताल कर रही हैं।
मृतक के पुत्र को जानकारी मिली कि कोई आदमी रोड के किनारे पडा हुआ है।पास जा देखा कि पिता मूलचंद निवासी टेसाही खुर्द खागा कोतवाली की मौत हो चुकी है।मृतक के पुत्र पुलिस को बताया कि बुआ के यहाँ टीन शेड लगाकर रात घर लौट रहे थे।पत्नी शाती देवी ने बताया कि नन्द के घर टीन शेड लगाने गए थे।देर रात अपने घर लौट रहे थे।किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर टक्कर मार दिया है।जिससे पति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ