सोमवार, 2 दिसंबर 2019

फतेहपुर  जिले के सदर तहसील क्षेत्र के एकारी गांव और क्षेत्रीय लोगों  ने रेलवे  कंपनी के  जीएम को बनाया बधंक

फतेहपुर  जिले के सदर तहसील क्षेत्र के एकारी गांव और क्षेत्रीय लोगों  ने रेलवे  कंपनी के  जीएम को बनाया बधंक


रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह.फतेहपुर


एकंर.. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के एकारी रेलवे नाका पर एक वर्ष  से सड़क निर्माण की मांग को लेकर रेलवे लाइन चौड़ी करण का काम कराने वाली संस्था को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । 


एकारी गांव और आसपास दर्जनों ग्रामीणों ने कंपनी के जीएम की गाड़ी रोककर बंधक बना लिया। जिससे कंपनी के कर्मचारियों मे हडंकप मच गया।सूचना मिलते ही कंपनी के दर्जनों कर्मचारी भी पांच घंटे तक रोड पर ही खड़े क्षेत्रीय लोगों की बातें सुन रहे थे। बंधक बनाए जाने की खबर पर   थरियांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा पुलिस बल के साथ  पंहुचे।कंपनी के जीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। 
कई सालो से विकास खंड के एकारी गांव मे रेलवे निर्माण संस्था जीएमआर इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड काम करा रही है। बिलंदा हाइवे से एकारी के लिये आने वाला रास्ता भारी वाहन के निकलने के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। रास्ते मे पड़ने वाली पुलिया टूट कर गिर गयी है। जिसके कारण आये दिन सैकड़ों लोगाँ  चोट खा रहे है। सड़क निर्माण को लेकर इसके  पहले भी क्षेत्रीय लोगों ने रोड बनाने की माँग किया था। लेकिन ग्रामीणों की माँग के अनुसार सड़क नहीं बन सकी।और जगह-जगह रोड की डामर उखड़ चुकी है। रास्ते मे धूल उड रही है। क्षेत्रीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है।


सोमवार को जीएम आर कंपनी के जीएम व अन्य कर्मचारी मौके पर पंहुचे तो ग्रामीणों ने उन्हे जाने नही दिया। करीब पांच घंटे तक अधिकारी व कर्मचारी बाहर खड़े रहे ।‌ ग्रामीणों ने ब्रिज के बाहर कांटे लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था। दर्जनों गांवो के लोग भी आगे नही जा सके। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के मौके पर पंहुचने पर मामला हल हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग खराब होने से क ई दुर्घटनाए घटित हो चुकी है।‌ इस मौके पर मो सगीर,मूलचंद्र,एजाज अहमद, ऐमाज अहमद, मिथलेश कुमार, शाह  मोहम्मद, लाला, रामू, राजू, जितेन्द्र कुमार, मो हनीफ,जफर,अकबर, बडका मौर्य ,बब्लू, रामसिंह, रामपाल, रामसजीवन आदि.


इस मामले में जीएम. बीडी .गुप्ता ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य हमारा रेलवे विभाग नही करा सकता है। सडक की मरम्मतीकरण कराया जायेगा। टूटी पलिया का निर्माण भी जल्द करा दिया जाएगा।


लेबल: