गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

फतेहपुर जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र के जहानाबाद क्षेत्र में बीती रात घर लौट रहेमिर्च व्यापारी से बदमाशों ने तमंचा लगातार40 हजार रुपये लूटा।पुलिस जाँचपड़ताल मे जुटी।

फतेहपुर जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र के जहानाबाद क्षेत्र में बीती रात घर लौट रहेमिर्च व्यापारी से बदमाशों ने तमंचा लगातार40 हजार रुपये लूटा।पुलिस जाँचपड़ताल मे जुटी।
 
रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर


 उतर प्रदेश के बिदंकी तहसील क्षेत्र के जहानाबाद 
थाना क्षेत्र के गांव ‌खजुरिहा में अज्ञात दो बाइक सवारों ने हरी मिर्च के ब्यापारी से 40हजार  रुपयों से भरा बैग तमंचा लगाकर लूट लिया।और चिल्लाएं तो गोली मार देगें। काफी देर तक तो व्यापारी दहशत मे रहा।फिर रोते बिलखते परिजनों को दी।सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है।  
         जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव ‌खजुरिहा में देर रात अज्ञात दो बाइक सवारों ने हरी मिर्च के ब्यापारी अनीस पुत्र रहीस निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा कोड़ा जहानाबाद से 40 हजार रुपयों से भरा बैग बदमाशों ने तमंचा  लगाकर लूंट लिया और चिल्लाएं गोली मार देंगे । मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है। 


प्रभारी निरीक्षक ज्ञानसिंह का कहना है कि मौके पर मौजूद हैं। घटना की जांच की जा रही है


लेबल: