फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र के सचौली मजरे खोजवापुर गांव में घर के अंदर दुपट्टे से लटकता मिला किशोरी का शव ।
फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र के सचौली मजरे खोजवापुर गांव में घर के अंदर दुपट्टे से लटकता मिला किशोरी की लाश । माँ ने जताया जमीन की लालच में पति समेत चार पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस जाँचपड़ताल मे जुटी।
अखिलेश सिंह. फतेहपुर।
एकंर.. उतर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के सचौली मजरे खोजवापुर निवासी रामौतार की 116 वर्षीय पुत्री रेशमा देवी उर्फ रोशनी की लाश घर के अंदर दुपट्टे से लटका हुआ था।सुबह देर तक पुत्री घर अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो छत के ऊपर देखा तो बेटी फाँसी पर लटकी हुई है।।पिता के चीखपुकार पर आसपास के लोगों ने पुछा तो बताया कि बेटी धन्नी के दुपट्टे से फाँसी लगा लिया है। हत्या की आशंका के चलते गांव वालों ने ने हंगामा शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही सीओ थरियांव रामप्रकाश सहित क ई थानों की भारी पुलिस फोर्स पहुँचा। घटना स्थल पर पुलिस को घर अंदर से शराब की बोतल बरामद किया।वहीं मृतका की माँ लीलावती ने पुलिस को बताया कि बीती रात में पुत्री ने बताया कि घर के अंदर ही दादा जी के लडके और रिश्तेदार शराब पी रहे है।ये लोग मेरी हत्या कर देगें।इसके बाद से ही मोबाइल फोन बंद हो गया।सुबह पुत्री को आत्महत्या करने की खबर मिली है।जोकि मेरे पति समेत अन्य परिवार के लोगों ने पुत्री की हत्या कर के लाश टाग दिया है।मृतका की माँ लीलावती ने थारियावँ थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि पति रामौतार लोधी पुत्र स्व.विजयी लोधी समेत सर्वेश,संदीप पुत्रगण शिवबोधन लोधी व संदीप के बहनोई रमेश पुत्र शिवकांत लोधी निवासी सुधवां थाना थरियांव पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर उक्त चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।कार्यवाहक थानाध्यक्ष उपेन्द्रनाथ रॉय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ