फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र के सरायँ मोहन सलेमपुर गांव में दलित दुकानदार को दबंग ने पीटा ।
फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र के सरायँ मोहन सलेमपुर गांव में दलित दुकानदार को दबंग ने पीटा ।
रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर ।
. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले थारियावँ थाना क्षेत्र के सरायँ मोहन सलेमपुर गांव निवासी रामसजीवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का धर्मपाल(दंबग किस्म का अपराधी आदमी हैं ) मेरे दुकान से उधार समान खरीदा था।काफी समय जब पैसा माँगा तो गाली गलौज देते हुए लातघुसो जमकर पिटाई कर दिया। इसके पहले भी उक्त दबंग आए दिन से उधार समान लेने आता रहता है।उधार का समान न देने पर पुत्र और पत्नी को भी जान मारने की धमकी देता है।
गत दिनों पहले थारियावँ पुलिस ने धर्म पाल से कहा कि समान का पैसा दुकानदार को देने की शर्त पर पुलिस ने दोनों पक्षों से सुलहनामा करवा दिया है।लेकिन दबंग आदमी दुकान वाले पैसा नहीं दिया।और दुकानदार शाम शौच करने जा रहा था।तभी उक्त दबंग ने दुकानदार को गाली गलौज देते हुए लातघुसो से जमकर पीटा थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि दंबग के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ