फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाने क्षेत्र के टेकसारी गांव के पास रेलवे लाइन पर दो शव मिलने से मचा हडकंप।पुलिस जाँचपड़ताल मे जुटी।दोनों शवों की नहीं हो सकी पहचान
फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाने क्षेत्र के टेकसारी गांव के पास रेलवे लाइन पर दो शव मिलने से मचा हडकंप।पुलिस जाँचपड़ताल मे जुटी।दोनों शवों की नहीं हो सकी पहचान।
उतर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र केबीती देररात टेकसारी गांव के पास रेलवे लाइन पर दो शवों के मिलने पर क्षेत्र में मचा हडंकप।ग्रामीणों की सूचना पर देर रात मे ही थारियावँ थाने के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र नाथ राय ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ दोनों शवों रेलवे लाइन पर पुरूष और महिला के सिर शरीर से पडे थे।पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के भेजा।
थारियावँ थाना कार्यवाहक प्रभारी उपेंद्र नाथ राय ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी जिसमें मौके पर 40 वर्षीय पुरूष नीला रंग पैट और आसमानी रंग शर्ट और 35 वर्षीय महिला लाल रंग ब्लाउज और साडी रंग पहने हुए थी। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी।जिससे दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ