कानपुर - न्यू हाईवे सिटी के नाम से वी. ए. सी. एल. ग्रुप ला रहा है, कानपुर की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना। आगामी रविवार को होगा परियोजना का शुभारंभ ।
न्यू हाईवे सिटी के नाम से वी ए सी एल ग्रुप ला रहा है कानपुर की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना। आगामी रविवार को होगा परियोजना का शुभारंभ ।
कानपुर के नारामऊ स्थित , जी टी रोड़ मुख्य मार्ग से लगी हुई एक बड़ी आवासीय परियोजना का शुभारंभ कानपुर की सबसे प्रतिष्ठित रीयल एस्टेट कम्पनी वी.ए. सी.एल के द्वारा 8 तारीख को किया जा रहा है । इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि यह कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा एप्रूव्ड है । यह योजना प्रदूषण से बिल्कुल मुक्त है और इसमें कई बड़े पार्क ,गेस्ट हाउस, स्कूल, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स, नर्सिंग होम, सब्जी मंडी, जैसी मूलभूत जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है । जिसके लिए अलग से व्यवसायिक भूमि का आवंटन किया जा रहा है । अगर कानपुर नगर के सापेक्ष इस योजना का आंकलन किया जाए तो देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार आई आई टी ,कानपुर से इसकी दूरी मात्र 800 मीटर की है , वही एलिम्को से इसकी दूरी का आंकलन किया जाए तो लगभग 100 मीटर है । आस पास यातायात साधनों की बात की जाए तो मुख्य मार्ग होने की वजह से 24 घंटे सुगमता से यातायात साधन उपलब्ध है । जबकि कल्याण पुर रेलवे स्टेशन से उक्त योजना की दूरी भी मात्र 1.5 km ही है । इस योजना की एक और खास बात यह है कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों में शामिल बिठूर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ