शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

हैदराबाद रेप केसः कौन हैं वीसी सज्जनार, जिन पर सवाल उठ रहे हैं

हैदराबाद के बहुचर्चित रेप कांड के सभी चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मार दिया है.


पुलिस इसे मुठभेड़ कह रही है जबकि अभियुक्त पुलिस हिरासत में थे. उन्हें वहां मारने का दावा किया जा रहा है, जहां महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद किया गया था.


हैदराबाद पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को वहां सीन रिक्रिएशन के लिए ले जाया गया था और उसी दौरान उन सभी ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद कार्रवाई करनी पड़ी.


पिछले 10 सालों में हैदराबाद पुलिस इसे तीसरा एनकाउंटर बता रही है, जिसमें माओवादी शामिल नहीं हैं. इससे पहले साल 2008 और 2015 में भी पुलिस एनकाउंटर हुए थे.


साल 2008 और शुक्रवार की सुबह वाली घटना में काफ़ी समानता हैः 


साल 2008 में तेलंगाना के वारंगल में भी पुलिस ने इसी तरह के सीन क्रिएशन के दौरान एसिड अटैक के तीन अभियुक्तों को मार दिया था.


उस वक़्त भी पुलिस का कहना था कि सभी तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था और बचाव में ऐसी कार्रवाई करनी पड़ी थी.


साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार, जो हैदराबाद केस को देख रहे हैं, उस वक़्त वारंगल के एसपी हुआ करते थे.


पुलिस का दावा था कि सनसनीखेज एसिड अटैक के तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पर बंदूक और चाकू से हमला बोल दिया था.


पुलिस के मुताबिक़ 2008 के एसिड अटैक कांड के तीनों अभियुक्तों को उस जगह पर ले जाया गया था, जहां उन्होंने घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल छिपाई थी.


उनका दावा है कि जैसे ही अभियुक्त मोटरसाइकिल के पास पहुंचे, उन्होंने उसमें छिपाए गए बंदूक और चाकू निकाल लिए और पुलिस वालों पर हमला कर दिया.


दावा है कि पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की और वो मारे गए.


दरअसल साल 2008 में वारंगल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की दो छात्राओं पर उनके साथ ही पढ़ने वाले तीन युवकों पर एसिड फेंकने के आरोप लगे थे.


एसिड अटैक में दोनों छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई थीं.


यह बात सामने आई थी कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया गया था.


दोनों पीड़िताओं में से एक की बाद में मौत हो गई थी.


लेबल: