दिल्ली हादसा -- मरने वाला हूं मैं, परिवार और बच्चों का खयाल रखना', मृत मजदूर का भाई को किया गया आखिरी कॉल
आग की लपटों में घिरे यूपी के एक 30 साल के कर्मचारी ने अपने भाई को आखिरी कॉल किया. यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले मुशर्रफ अली नाम के इस शख्स ने फोन पर कहा कि 'मैं मरने वाला हूं भाई....घर का और बच्चों का खयाल रखना.मुशर्रफ ने फोन पर अपने भाई से कहा, 'मैं मरने वाला हूं भाई...हर जगह आग लगी हुई है. भाई, कल दिल्ली आओ और मुझे ले जाओ. हर जगह आग है और बचने का कोई रास्ता नहीं है. 'मैं आज जीवित नहीं रहूंगा. भाई कृपया मेरे परिवार का ख्याल रखना...मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं... बस आकर मुझे ले जाओ...परिवार को संभालना. मुशर्रफ ने कहा कि वह मौत की खबर को घर के बड़ों को दे दे.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ