सोमवार, 2 दिसंबर 2019

भाजपा सांसद ने शिव सेना पर साधा निशाना। क्या शिव सेना मनाएगी शौर्य दिवस ।

 


भाजपा सांसद ने शिव सेना पर साधा निशाना।


क्या शिव सेना मनाएगी शौर्य दिवस ।
 
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयानबाजी से पुराना रिश्ता रहा है, वह कोई भी मामले में बयानबाजी करने में पीछे नही हटते है क्योकि वो अपने विवादित बयानों से ही बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कहे जाते है  कभी भी साक्षी महाराज अपने तीखे बयानों से विपक्ष पर हमला करना नहीं भूलते  है ऐसा ही कुछ आज अपने संसदीय कार्यलय पर पत्रकारों के सवालों पर साक्षी महराज ताबड़तोड़ विपक्ष पर निशाना साधते नजर आये है|
 
बाइट- साक्षी महराज ऑन महाराष्ट्र
इसका जवाब तो शिवसेना को देना पड़ेगा मुझे पता है कि अयोध्या में 6 दिसंबर को शिवसेना हमारे साथी हम नहीं शौर्य दिवस मनाते थे शिवसेना इस देश में शौर्य दिवस मनाया करती थी 6 दिसंबर आने वाला है 1 तारीख आज आ गई है तो अब यह देखना है कि 6 दिसंबर को शिवसेना शौर्य दिवस बनाएगी कि काला दिवस मनाएगी और उसे ही दिन पता चल जाएगा उद्धव ठाकरे बाला साहब के बेटे हैं कि सही में या नहीं।
 
बाइट- साक्षी महराज ऑन प्रियंका रेड्डी
निंदा करता हूं और अपनी सरकार से अपेक्षा करता हूं कि ऐसे जल्लादों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए यह बहुत भयावह स्थिति है और जो स्थितियां निकल कर के आई है कल हैदराबाद से वहां के इकलौते विधायक भाजपा के टी राजा सिंह एमएलए आए थे हम आपको भुला नहीं पाए थे उन्होंने जो वहां का वर्णन किया वह तो रोंगटे खड़े करने वाला है तो इसमें सख्त कार्रवाई हो ताकि माताओं बहनों के साथ ऐसी बदतमीजी करने की कभी हिम्मत ना पड़े ओवैसी के बारे में तो वसीम रिजवी साहब शिया वक्फ बोर्ड के जो चेयरमैन है उन्होंने अच्छा कमेंट किया है तो मैं कोई कमेंट ना करूं तो ठीक है।
 
बाइट- साक्षी महराज ऑन प्रियंका वाड्रा एंड अखिलेश यादव
अभी तक चुनाव से ट्विटर पर आ गए हैं आगे आने वाले समय पर ट्विटर से भी बाहर चले जाएंगे
 
बाइट- साक्षी महराज ऑन उन्नाव
मैंने जानबूझकर आग्रह किया था जल शक्ति मंत्रालय ने मुझे सदस्य बनाया जाए क्योंकि उन्नाव में जल की जल और वायु दोनों की बहुत बड़ी समस्या है तो यह अच्छी बात है की बनते ही एक करोड़ 4 लाख रुपए अपना यह जो बंदर वाला है यहां अब प्लांट से जो गंदा पानी निकलता है उसके ट्रीटमेंट के लिए लेकर आया हूं।


लेबल: