सोमवार, 30 दिसंबर 2019

दैनिक पञ्चाङ्ग

📜 दैनिक पञ्चाङ्ग 📜


☀ 30 - दिसंबर - 2019
☀ कानपुर, उत्तर प्रदेश


☀ पंचांग    
🔅 तिथि - चतुर्थी 13:56 तक तत्पश्चात पंचमी
🔅 नक्षत्र - धनिष्ठा 22:47 तक तत्पश्चात शतभिषा
🔅 करण :
           विष्टि - 13:56 तक
           बव - अगले दिन सुबह 02:57 तक
🔅 पक्ष - शुक्ल  
🔅 योग - वज्र 20:30 तक तत्पश्चात सिद्धि
🔅 वार - सोमवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय - 06:56 पर
🔅 चन्द्रोदय - 10:02 पर
🔅 चन्द्र राशि - मकर 09:35 तक तत्पश्चात कुम्भ
🔅 सूर्यास्त - 17:26 पर
🔅 चन्द्रास्त - 21:16 पर
🔅 ऋतु - शिशिर  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत - 1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत - 5121
🔅 दिन काल - 10घंटे 30मिनट
🔅 विक्रम सम्वत - 2076  
🔅 मास अमांत - पौष  
🔅 मास पूर्णिमांत - पौष  
    
☀ शुभ समय    
🔅 अभिजित - 11:50 से 12:32 तक


☀ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त : 
                    12:32 से 13:14 तक
                    14:38 से 15:20 तक
🔅 कंटक - 09:02 से 09:44 तक
🔅 यमघण्ट - 11:50 से 12:32 तक
🔅 राहु काल - 08:15 से 09:33 तक
🔅 कुलिक - 14:38 से 15:20 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम - 10:26 से 11:08 तक
🔅 यमगण्ड - 10:52 से 12:11 तक
🔅 गुलिक काल - 13:30 से 14:48 तक


☀ दिशा शूल    
🔅 पूर्व  


☀ चन्द्रबल  
🔅 मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन
    
☀ ताराबल  
🔅 भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती


लेबल:

रविवार, 29 दिसंबर 2019

वी.ए. सी .एल ग्रुप  ने अपनी कानपुर देहात स्थित माती साइट का किया शुभारंभ , उद्घाटन में बड़ी संख्या में आये कई गणमान्य लोग । प्लॉट बुकिंग को लेकर काफी उत्साह ।

वी.ए. सी .एल ग्रुप  ने अपनी कानपुर देहात स्थित माती साइट का किया शुभारंभ , उद्घाटन में बड़ी संख्या में आये कई गणमान्य लोग । प्लॉट बुकिंग को लेकर काफी उत्साह ।


वी.ए सी .एल ग्रुप ने  अपनी  एक और  साइट का उद्घाटन, किया ,कानपुर देहात स्थित माती मुख्यालय के समीपवर्ती इस साइट की सबसे बड़ी विशेषता  है कि यह साइट पहले से ही विकसित है इसमे कई ग्राहकों ने पहले से ही अपने आवास बना रखे है । यहॉ बिजली पानी इत्यादि की कोई भी समस्या नही है । एक बात और बताते चलते है कि उपरोक्त साइट पर प्लॉट बुकिंग में कई प्रकार के ऑफ़र दिए जा रहे है जो आम ग्राहकों के लिए काफी लाभकारी है । इसी के तहत बुकिंग शुरू करते हुए कम्पनी के अनुसार यदि कोई भी ग्राहक आज प्लाट बुक करवाता है तो प्लाट बुकिंग की  राशि डेवलपमेंट शुल्क काटकर 5 साल बाद वापस कर दी जाएगी ।


लेबल:

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने CAA और NRC के समर्थन में की रैलियां

वाशिंगटन। बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी नागरिक संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी के समर्थन में सामने आए हैं और वे इस विवादित कानून के बारे में ''गलत सूचनाओं और मिथकों को दूर'' करने के लिए अमेरिका के कई शहरों में रैलियां कर रहे हैं। संसद में जब से नागरिकता विधेयक पारित हुआ है तब से भारत में प्रदर्शन चल रहे हैं। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करने के साथ ही इस विधेयक ने कानून की शक्ल अख्तियार कर ली


सरकार ने मंगलवार को 2021 की जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के लिए 12,700 करोड़ रुपये की मंजूरी दी और यह साफ किया कि एनपीआर का विवादित एनआरसी से कोई संबंध नहीं है।












वाशिंगटन। बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी नागरिक संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी के समर्थन में सामने आए हैं और वे इस विवादित कानून के बारे में ''गलत सूचनाओं और मिथकों को दूर'' करने के लिए अमेरिका के कई शहरों में रैलियां कर रहे हैं। संसद में जब से नागरिकता विधेयक पारित हुआ है तब से भारत में प्रदर्शन चल रहे हैं। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करने के साथ ही इस विधेयक ने कानून की शक्ल अख्तियार कर ली है


सरकार ने मंगलवार को 2021 की जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के लिए 12,700 करोड़ रुपये की मंजूरी दी और यह साफ किया कि एनपीआर का विवादित एनआरसी से कोई संबंध नहीं है। रैली के आयोजकों ने बताया कि इन रैलियों का उद्देश्य कानून के बारे में ''गलत सूचनाओं और मिथकों को दूर करना'' और साथ ही घृणा और झूठ के दुष्प्रचार का विरोध करना है। उन्होंने बताया कि भारतीय-अमेरिकियों ने दिसंबर में सिएटल, 22 दिसंबर को ऑस्टिन तथा 20 दिसंबर को ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने सीएए समर्थक रैलियां की। डबलिन, ओहियो और उत्तर कैरोलिना में22 दिसंबर को रैलियां की गईं।











लेबल:

CAA विरोधी प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के परिजनों की मदद करे योगी सरकार: मायावती

लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान राज्य में पिछले दिनों हुई हिंसा में मारे गये लोगों के बारे में सही जांच पड़ताल कर, बेकसूर लोगों के परिजन की मदद करने की मांग की है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि सीएए और एनआरसी विरोधी हिंसा में उत्तर प्रदेश में मारे गए लोगों की सही जांच-पड़ताल की जाए और उनमें से जो लोग निर्दोष थे, उनके परिवार की मदद के लिए सरकार आगे आए, तो बेहतर होगा।मालूम हो कि सीएए के खिलाफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में पिछले सप्ताह हुई हिंसा में कम से कम 17 लोग मारे गये थे। मायावती ने पिछले दिनों यह भी कहा था कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को अधिकृत किया है कि वह पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ प्रदेश भर में सीएए और एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों के घर जाएं और उन्हें सांत्वना दें कि इस दुःख की घड़ी में पार्टी उनके साथ है।


लेबल:

CAA के खिलाफ प्रदर्शनों पर PM मोदी ने कहा- हिंसा करने वालों को सोचने की जरूरत

सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से शांति की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा करने वाले लोगों को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने अपील की कि अफवाहों को सुनकर हिंसा पर उतारू हो जाना गलत बात है। प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या सीएए को लेकर हिंसा करना सही था? लोगों को खुद से यह सवाल पूछना चाहिए। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि उन्होंने जो किया वह कितना सही था क्योंकि संपत्ति का नुकसान पहुंचा कर उन लोगों ने आने वाली पीढ़ियों का नुकसान किया है। इस हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति भी सहानुभूति जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके परिवार के बारे में आपको सोचना चाहिए। अफवाहों को सुनकर ऐसा करना उचित नहीं है। हम अपना दायित्व निभाएं, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें, यही सुशासन दिवस पर हमारा संकल्प होना चाहिए, यही जनता की अपेक्षा है, यही अटल जी की भी भावना थी।


लेबल:

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग

📜 आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


☀ 18 - दिसंबर - 2019
☀ कानपुर, उत्तर प्रदेश


☀ पंचांग    
🔅 तिथि - सप्तमी 23:33 तक ततपश्चात अष्टमी
🔅 नक्षत्र - पूर्वा फाल्गुनी 24:01 तक ततपश्चात उत्तर फाल्गुनी
🔅 करण :
           विष्टि - 12:37 तक
           बव - 23:33 तक ततपश्चात बालव
🔅 पक्ष - कृष्ण  
🔅 योग - प्रीति 20:13 तक ततपश्चात आयुष्मान
🔅 वार - बुधवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय - 06:50 पर
🔅 चन्द्रोदय - 23:36 पर
🔅 चन्द्र राशि - सिंह अगले दिन 04:39 तक
🔅 सूर्यास्त - 17:19 पर
🔅 चन्द्रास्त - 11:49 पर
🔅 ऋतु - हेमंत  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत - 1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत - 5121
🔅 दिन काल - 10 घण्टे 29 मिनट
🔅 विक्रम सम्वत - 2076
🔅 मास अमांत - मार्गशीर्ष
🔅 मास पूर्णिमांत - पौष
    
☀ शुभ समय    
🔅 अभिजित  कोई नहीं


☀ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त - 11:44 से 12:26 तक
🔅 कंटक - 15:56 से 16:38 तक
🔅 यमघण्ट - 08:56 से 09:38 तक
🔅 राहु काल - 12:05 से 13:24 तक
🔅 कुलिक - 11:44 से 12:26 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम - 07:32 से 08:14 तक
🔅 यमगण्ड - 08:09 से 09:28 तक
🔅 गुलिक काल - 10:46 से 12:05 तक


☀ दिशा शूल    
🔅 उत्तर  


☀ चन्द्रबल  
🔅 मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन
    
☀ ताराबल  
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद


लेबल:

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

उन्नाव बलात्कार और अपहरण मामला: पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट ने दोषी माना

उन्नाव बलात्कार और अपहरण मामले में भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने दोषी करार दिया है। अदालत ने एक अन्य आरोपी शशि सिंह को बरी कर दिया है। 19 दिसंबर को सजा पर सुनवाई की जाएगी। सेंगर पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज था। तीस हजारी कोर्ट ने जांच एजेंसी सीबीआई को भी फटकारा लगाया ।


सेंगर पर महिला को 2017 में अपहरण और फिर बलात्कार करने के आरोप थे जिसे कोर्ट ने सही माना है। करीब ढाई साल तक यह मामला चला। पीड़िता फिलहाल एम्स में भर्ती है। उसके पिता-चाची-मौसी की मौत हो चुकी है, जबकि चाचा जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केस लखनऊ से दिल्ली कोर्ट ट्रांसफर किया गया था।


लेबल:

कानपुर- विकास भवन के सभागार में अशोक कुमार रावत , सांसद  की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)की  बैठक

विकास भवन के सभागार में अशोक कुमार रावत , सांसद  की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)की  बैठक  चल रही है, जिसमें  सांसद  सत्यदेव पचौरी, एमएलसी अरुण पाठक ,विधायक बिल्हौर  भवगती प्रसाद सागर,  जिलाधिकारी  विजय विश्वास पन्त , नगर आयुक्त  अक्षय त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी  सुनील कुमार सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित है।_*


लेबल:

फतेहपुर मे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर क्षेत्र मे मचा हडंकप।लेकिन सुबह होते ही मृतक के परिजनों ने शव की पहचान कर ली पुलिस जाँच पड़ताल मे  जुटी 

फतेहपुर मे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर क्षेत्र मे मचा हडंकप।लेकिन सुबह होते ही मृतक के परिजनों ने शव की पहचान कर ली पुलिस जाँच पड़ताल मे  जुटी


रिपोर्ट. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।



एंकर.. उतर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो व भवानीपुर मोड पर  रोड के किनारे सुखे पेड के नीचें लाश पडी थी।शौचक्रिया जाने वाले लोगों ने पुलिस को दी सूचना।मौके पर पुलिस अज्ञात अधेड़ उम्र का शव बरामद हुआ ।मृतक,इनर, जैकेट नीली, सदरी, नीला रंग पैट, पैर में ब्राउन रंग के जूता,और  युवक के शव के पास पड़ा है हथौड़ा। शव के पास  बाइक  पड़ी थी। जिससे क्षेत्रीय लोगों को आशंका जताई हो सकता है शव की हत्या करने के बाद फेका गया है। पुलिस हर बिंदु पर जाँच पड़ताल कर रही हैं।



मृतक के पुत्र को जानकारी मिली कि  कोई आदमी रोड के किनारे पडा हुआ है।पास जा देखा कि पिता मूलचंद निवासी टेसाही खुर्द खागा कोतवाली की मौत हो चुकी है।मृतक के पुत्र पुलिस को बताया कि बुआ के यहाँ टीन शेड लगाकर रात घर लौट रहे थे।पत्नी शाती देवी ने बताया कि नन्द के घर टीन शेड लगाने गए थे।देर रात अपने घर लौट रहे थे।किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर टक्कर मार दिया है।जिससे पति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


लेबल:

उन्नाव : एसपी आफिस में महिला ने लगाई आग ।

ब्रेकिंग न्यूज़


उन्नाव : एसपी आफिस में महिला ने लगाई आग ।
कार्यवाही न होने से महिला ने लगाई आग ।
एसपी आफिस में मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग पर पाया काबू ।
पुलिस ने महिला को आनन फानन में अस्पताल में किया भर्ती ।


लेबल:

रविवार, 15 दिसंबर 2019

आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग

📜 आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


☀ 14 - दिसंबर - 2019
☀ कानपुर, उत्तर प्रदेश-


☀ पंचांग    
🔅 तिथि - द्वितीया 08:49 तक ततपश्चात तृतीय
🔅 नक्षत्र - पुनर्वसु अगले दिन 05:04 तक
🔅 करण :
           गर - 08:49 तक
           वणिज - 20:07 तक ततपश्चात विष्टि
🔅 पक्ष - कृष्ण  
🔅 योग - शुक्ल  09:48 तक ततपश्चात ब्रह्म
🔅 वार - शनिवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय - 06:48 पर
🔅 चन्द्रोदय - 19:24 पर
🔅 चन्द्र राशि - मिथुन 23:17 तक ततपश्चात  कर्क
🔅 सूर्यास्त - 17:18 पर
🔅 चन्द्रास्त - 08:35 पर
🔅 ऋतु - हेमंत  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत - 1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत - 5121
🔅 दिन काल  10:30
🔅 विक्रम सम्वत - 2076
🔅 मास अमांत - मार्गशीर्ष
🔅 मास पूर्णिमांत - पौष
    
☀ शुभ समय    
🔅 अभिजित  11:42 से 12:24 तक


☀ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त : 
                    06:48 से 07:30 तक
                    07:30 से 08:12 तक
🔅 कंटक - 11:42 से 12:24 तक
🔅 यमघण्ट - 14:30 से 15:12 तक
🔅 राहु काल - 09:25 से 10:44 तक
🔅 कुलिक - 07:30 से 08:12 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम - 13:06 से 13:48 तक
🔅 यमगण्ड - 13:22 से 14:40 तक
🔅 गुलिक काल - 06:48 से 08:07 तक


☀ दिशा शूल    
🔅 पूर्व  


☀ चन्द्रबल  
🔅 मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर
    
☀ ताराबल  
🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती


लेबल:

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

सर्दियों में खुद को बीमारियों से रखना है दूर, यह काढ़े आएंगे काम

ठंड का मौसम आते ही लोगों को कई मौसमी बीमारियां जैसे खांसी, ठंड, जुकाम आदि होने लगती हैं। अमूमन देखने में आता है कि छोटी सी भी समस्या होने पर लोग डॉक्टर के पास भागते हैं। उस समय दवाई लेकर आप भले ही ठीक हो जाएं लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाई का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं माना जाता। इससे आपका इम्युन सिस्टम कमजोर होने लगता है और वैसे भी जब आपकी किचन में ही अधिकतर बीमारियों का इलाज मौजूद है तो बार−बार दवाइयां क्यों लेना। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे काढ़ों के बारे में बता रहे हैं, जो ठंड के मौसम में आपकी सेहत का ख्याल रखेंगे−


दूर करें सर्दी−खांसी

अगर आपको इस मौसम में बार−बार सर्दी−खांसी परेशान करती है तो आप तुलसी के पत्ते, काली मिर्च और अदरक को एक साथ पीस लें और फिर उन्हें पानी में उबालें। आप काढ़े को मीठा करने के लिए उसमें कुछ शहद भी मिला़ सकते हैं। बस आपका काढ़ा तैयार है। यह कड़ा सर्दी और खांसी के लिए किसी जादू की तरह काम करता है। इतना ही नहीं, यह काढ़ा आपके शरीर में तापमान को भी बनाए रखने में मदद करता है।

 

मिलेगी ताकत व ऊर्जा

ठंड के मौसम में अक्सर लोग आलसी हो जाते हैं या फिर उनका काम में मन ही नहीं लगता। ऐसे में अपने भीतर चुस्ती−स्फूर्ति बनाए रखने के लिए आप एक कप पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर उबाल लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और पीएं। इस काढ़े से आपको एक नई ऊर्जा व ताकत मिलेगी।


 

लड़े बीमारियों से

यह भी एक समस्या है, जो अक्सर सर्दियों में देखी जाती है। इस मौसम में अक्सर लोगों का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता है। जिसके कारण वह बहुत जल्दी−जल्दी बीमार पड़ते हैं। इसके लिए आप गिलोय गुडुची (भारतीय टीनोस्पोरा) को लगभग आधा चम्मच पीस लें, इसे एक कप पानी में डालकर उबालें। यह काढ़ा ना सिर्फ आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाएगा, बल्कि यह आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ाता है और फ्लू के लक्षणों से लड़ता है। जिससे आप जल्द बीमार नहीं पड़ते।

 

बेहतर पाचन तंत्र

यह तो हम सभी जानते हैं कि अधिकतर बीमारियों की जड़ हमारा पेट ही होता है। इसलिए अगर पेट सही होगा तो बीमारियां भी दूर रहेगी। आप पाचन को बेहतर बनाने के लिए उबलते पानी में एक−एक चम्मच अजवाइन व सौंफ मिलाएं। अब इसे कुछ देर के लिए उबलने दें। काढ़े को मीठा करने के लिए आप इसमें शहद मिलाएं। इस काढ़े को भोजन के बाद पीएं। इससे पाचनतंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है।


लेबल:

मुंह के छालों से ना हों परेशान, यह छोटे−छोटे उपाय आएंगे बेहद काम

मुंह में छाले होना एक आम समस्या है। कई बार व्यक्ति के मुंह के अंदर छोटे−छोटे छाले हो जाते हैं, लेकिन वास्तव में यह छाले काफी तकलीफदेह होते हैं। इसके कारण मुंह के भीतर दर्द का अहसास तो होता है ही, साथ ही कुछ भी खाने−पीने में भी काफी परेशानी होती है। आमतौर पर लोग मुंह के छालों को ठीक करने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान उपाय अपनाकर मुंह के छालों को बेहद आसानी से घर पर ही ठीक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में−


शहद

अपने एंटी−बैक्टीरियल गुणों के कारण शहद मुंह के छालों को ठीक करने में बेहद कारगर साबित होता है। बस आप हर दिन थोड़ा सा कच्चा शहद लेकर उन्हें छालों के उपर लगाएं। आप चाहें तो शहद में थोड़ी हल्दी मिलाकर उसे भी छालों पर लगा सकते हैं। इससे आपके छाले काफी जल्दी ठीक हो जाएंगे।
नारियल का तेल

नारियल का तेल सूजन को कम करके अल्सर के कारण होने वाली परेशानी को कम करने में मदद करता है। नारियल तेल में एंटी−इंफलेमेटरी तत्व छालों का इलाज करने में सहायक होते हैं। बस आप वर्जित नारियल तेल लेकर उसे कॉटन की मदद से अपने छालों पर लगाएं। आप दिन में कई बार यह उपाय करें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

 

मुलेठी पाउडर

मुलेठी भी मुंह के छालों को दूर करने में मदद करती है। दरअसल, इसके इस्तेमाल पेट की बीमारियां ठीक हो जाती हैं और अधिकतर मुंह के छालों के लिए आपकी पेट की परेशानी ही जिम्मेदार होती है। आप इसका सेवन पानी या शहद के साथ कर सकते हैं। यह आपके पेट को साफ करने में मदद करता है और विषाक्त पदार्थों को हटाता है जो अल्सर के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। वैसे आप चाहें तो मुलेठी को छालों पर भी लगा सकते हैं।

 

नमक का पानी

नमक के पानी से कुल्ला करने से भी मुंह के छालों में आराम मिलता है। बस आप एक गिलास गुनगुना पानी लेकर उसमें थोड़ा नमक मिलाएं और उससे कुल्ला करें। यकीनन आपको काफी राहत महसूस होगी।

 

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते के औषधीय गुण किसी से छिपे नहीं हैं। छाले होने पर आप कुछ तुलसी के पत्ते चबाएं और अंत में पानी की मदद से उसे निगल लें। हालांकि आपको तुलसी के पत्ते थोड़े कड़वे लग सकते हैं, लेकिन यह काफी असरकारक होते हैं।


लेबल:

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

इसी महीने फंदे पर लटकाए जा सकते हैं निर्भया कांड के दरिंदे, तिहाड़ में हो रही तैयारी

निर्भया केस के एक दोषी पवन जो मंडोली जेल में बंद था इसे रविवार (8 दिसंबर) को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अब राष्ट्पति जैसे ही मर्सी खारिज करने का आदेश देते हैं, उसके बाद 14 दिनों के बाद उसे फांसी दे दी जाएगी. राष्ट्पति का आदेश आने के 15वें दिन उसे फांसी पर लटकाया जा सकता है. इसी बीच कोर्ट से ब्लैक वारंट यानि डेथ वारंट जारी कराया जाएगा. 


विनय के अलावा किसी और दोषी ने मर्सी अर्जी नहीं लगाई है. उनके वकील अगर अब मर्सी लगाने के लिए कोर्ट को कहेंगे तो कोर्ट पर निर्भर करता है पर उम्मीद नहीं है, क्योंकि पहले ही समय दिया जा चूका है. 


राष्ट्पति ने हरी झंडी दी उसके तुरन्त बाद 15वें दिन फांसी दे दिए जाने की पूरी उम्मीद है. एक बात साफ है सभी चारों दोषियों अक्षय पवन मुकेश विनय सबका डेथ वारन्ट एक साथ दिया जाएगा. सूत्रों का कहना है रिव्यू पिटिशन डालने का अक्षय का कोई फायदा अब नहीं है.


 

एक महत्वपूर्ण प्वाइंट वैसे राष्ट्पति से खारिज होने के 14 दिन बाद फांसी दी जाती है, लेकिन अगर केंद्र सरकार और स्टेट को लॉ एन्ड ऑर्डर के हिसाब से फांसी पहले भी दी जा सकती है जरूरी नहीं 14 दिन का इंतजार हो.


लेबल:

ट्रेन में मिडिल बर्थ को लेकर अलग है नियम, यात्रियों को सफर से पहले जरूर पता होना चाहिए ।

ट्रेन में मिडिल बर्थ को लेकर अलग है नियम, यात्रियों को सफर से पहले जरूर पता होना चाहिए















ट्रेन में सफर को हर कोई आरामदायक बनाना चाहता है. टिकट बुकिंग के वक्त ही बर्थ सेलेक्शन किया जाता है. हर मुसाफिर अपना कन्फर्ट देखता है. बर्थ से लेकर सामान को एडजस्ट करने तक सबकुछ परफेक्ट चाहता है.










ट्रेन में सफर को हर कोई आरामदायक बनाना चाहता है. टिकट बुकिंग के वक्त ही बर्थ सेलेक्शन किया जाता है. हर मुसाफिर अपना कन्फर्ट देखता है. बर्थ से लेकर सामान को एडजस्ट करने तक सबकुछ परफेक्ट चाहता है. लेकिन, ऐसा होता नहीं. क्योंकि, रेलवे का पास भी हर चीज की लिमिटेशन है. लेकिन, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कड़े नियम बनाए हुए हैं. इन नियमों की जानकारी होना और उन्हें फोलो करना दोनों ही जरूरी है. सफर के दौरान मीडिल बर्थ आपको मिल जाए तो क्या करेंगे. क्योंकि, लोअर बर्थ वाले मुसाफिर अक्सर देर रात तक बैठे रहते हैं. ऐसे में काम आते हैं रेलवे के नियम, मिडिल बर्थ को लेकर रेलवे के निमय अलग हैं.


रेलवे के नियमों को पढ़ा जाए तो कोई भी आपकी यात्रा सही मायने आरामदायक हो जाएगी. यात्रा करते वक्त अपने अधिकार और रेलवे के नियमों की जानकारी शायद ही कुछ लोगों को होती है. लेकिन, ये नियम बड़े काम के होते हैं. इनकी जानकारी न होने पर अक्सर यात्री धोखा खाते हैं. 


मिडिल बर्थ के लिए सोने का नियम
अक्सर हम देखते हैं कि मिडिल बर्थ पर सोने वाले यात्री, इसे ट्रेन शुरू होते ही खोल लेते हैं. इससे लोअर बर्थ वाले यात्री को काफी दिक्कत होती है. रेलवे के नियम के मुताबिक, मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक ही सो सकता है. रात 10 से पहले अगर कोई यात्री मिडिल बर्थ खोलने से रोकना चाहे तो रोका जा सकता है. वहीं, सुबह 6 बजे के बाद बर्थ को नीचे करना होगा, ताकि अन्य यात्री लोअर बर्थ पर बैठ सकें.


दो स्टॉप का नियम
अगर आप की ट्रेन छूट जाती है तो टीटीई अगले दो स्टॉप या अगले एक घंटे तक (दोनों में जो पहले हो) आपकी सीट किसी और यात्री को अलॉट नहीं कर सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि अगले दो स्टॉप में से किसी से आप ट्रेन पकड़ सकते हैं. तीन स्टॉप गुजर जाने के बाद टीटीई के पास अधिकार होता है कि वह आरएसी लिस्ट में अगले व्यक्ति को सीट अलॉट कर दे.


यात्रा को बढ़ाना
कई बार पीक सीजन के दौरान आप जिस स्टेशन तक जाना चाहते हैं, वहां तक की टिकट नहीं मिलती है. उस स्थिति में यात्री कुछ स्टेशन पहले के लिए टिकट ले लेते हैं. इस स्थिति में निर्धारित स्टेशन पर पहुंचने से पहले टीटीई को सूचित करके अपनी यात्रा को बढ़ा सकता हैं. टीटीई आपसे अतिरिक्त किराया वसूलेगा और आगे की यात्रा के लिए टिकट बना देगा. आपको अलग बर्थ मुहैया कराया जा सकता है. अगर खाली बर्थ नहीं मिला तो आपको बाकी यात्रा चेयर कार में करनी होगी.


रात 10 बजे के TTE नहीं करेगा टिकट चेक
आपकी यात्रा के दौरान ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (TTE) आपसे टिकट लेने आता है. कई बार वह देर आकर आपको जगाता है और अपनी आईडी दिखाने को कहता है. लेकिन, आपको बता दें, रात 10 बजे के बाद TTE भी आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है. टीटीई को सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टिकटों का वेरिफिकेशन करना जरूरी है. रात में सोने के बाद किसी भी पैसेंजर को डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता. यह गाइडलाइन रेलवे बोर्ड की है. हालांकि, रात को 10 बजे के बाद यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों पर यह नियम लागू नहीं होता





















लेबल:

आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग

📜 आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


☀ 10 - दिसम्बर - 2019
☀ कानपुर, उत्तर प्रदेश


☀ पंचांग    
🔅 तिथि - त्रयोदशी 10:46 तक ततपश्चात चतुर्दशी
🔅 नक्षत्र - कृत्तिका अगले दिन 05:58 तक
🔅 करण :
           तैतिल - 10:46 तक
           गर - 22:58 तक ततपश्चात वणिज
🔅 पक्ष - शुक्ल  
🔅 योग - शिव 16:24 तक ततपश्चात सिद्ध
🔅 वार - मंगलवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय - 06:45 पर
🔅 चन्द्रोदय - 16:01 पर
🔅 चन्द्र राशि - मेष 11:18 तक ततपश्चात वृषभ
🔅 सूर्यास्त - 17:17 पर
🔅 चन्द्रास्त - 29:37 पर
🔅 ऋतु - हेमंत  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत - 1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत - 5121
🔅 दिन काल - 10:31
🔅 विक्रम सम्वत - 2076
🔅 मास अमांत - मार्गशीर्ष
🔅 मास पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष
    
☀ शुभ समय    
🔅 अभिजित - 11:40 से 12:22 तक
☀ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त - 08:52 से 09:34 तक
🔅 कंटक - 07:27 से 08:10 तक
🔅 यमघण्ट - 10:16 से 10:58 तक
🔅 राहु काल - 14:39 से 15:58 तक
🔅 कुलिक - 13:04 से 13:46 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम - 08:52 से 09:34 तक
🔅 यमगण्ड - 09:23 से 10:42 तक
🔅 गुलिक काल - 12:01 से 13:20 तक


☀ दिशा शूल    
🔅 उत्तर  


☀ चन्द्रबल  
🔅 मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ
    
☀ ताराबल  
🔅 भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती


लेबल:

दिल्ली हादसा -- मरने वाला हूं मैं, परिवार और बच्चों का खयाल रखना', मृत मजदूर का भाई को किया गया आखिरी कॉल

आग की लपटों में घिरे यूपी के एक 30 साल के कर्मचारी ने अपने भाई को आखिरी कॉल किया. यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले मुशर्रफ अली नाम के इस शख्स ने फोन पर कहा कि 'मैं मरने वाला हूं भाई....घर का और बच्चों का खयाल रखना.मुशर्रफ ने फोन पर अपने भाई से कहा, 'मैं मरने वाला हूं भाई...हर जगह आग लगी हुई है. भाई, कल दिल्ली आओ और मुझे ले जाओ. हर जगह आग है और बचने का कोई रास्ता नहीं है. 'मैं आज जीवित नहीं रहूंगा. भाई कृपया मेरे परिवार का ख्याल रखना...मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं... बस आकर मुझे ले जाओ...परिवार को संभालना. मुशर्रफ ने कहा कि वह मौत की खबर को घर के बड़ों को दे दे.


लेबल:

रविवार, 8 दिसंबर 2019

आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग

📜 आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


☀ 09 - दिसम्बर - 2019
☀ कानपुर, उत्तर प्रदेश


☀ पंचांग    
🔅 तिथि - द्वादशी 09:56 तक ततपश्चात त्रयोदशी
🔅 नक्षत्र - भरणी अगले दिन 05:01 तक
🔅 करण :
           बालव - 09:56
           कौलव - 22:25तक ततपश्चात तैतिल
🔅 पक्ष - शुक्ल  
🔅 योग - परिघ 17:02 तक ततपश्चात शिव
🔅 वार - सोमवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय - 06:45 पर
🔅 चन्द्रोदय - 15:23 पर
🔅 चन्द्र राशि - मेष
🔅 सूर्यास्त - 17:17 पर
🔅 चन्द्रास्त - 28:40 पर
🔅 ऋतु - हेमंत


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत - 1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत - 5121
🔅 दिन काल - 10:31
🔅 विक्रम सम्वत - 2076
🔅 मास अमांत - मार्गशीर्ष  
🔅 मास पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष  
    
☀ शुभ समय    
🔅 अभिजित - 11:40 से 12:22 तक


☀ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त : 
                    12:22 से 13:04 तक
                    14:28 से 15:10 तक
🔅 कंटक - 08:51 से 09:33 तक
🔅 यमघण्ट - 11:40 से 12:22 तक
🔅 राहु काल - 08:04 से 09:23 तक
🔅 कुलिक - 14:28 से 15:10 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम - 10:15 से 10:57 तक
🔅 यमगण्ड - 10:42 से 12:01 तक
🔅 गुलिक काल - 13:20 से 14:39 तक


☀ दिशा शूल    
🔅 पूर्व  


☀ चन्द्रबल  
🔅 मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ 


☀ ताराबल  
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद


लेबल:

उन्नाव: अंतिम संस्कार को क्यों तैयार हुआ लड़की का परिवार?

उन्नाव में रेप पीड़ित लड़की के परिजन इस बात पर अड़े थे कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं और ख़ुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आते, तब तक वो लोग लड़की का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.


हालांकि, बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बातचीत और कुछ मांगों को मान लेने के बाद परिजन लड़की के अंतिम संस्कार के लिए राज़ी हो गए.


लड़की के परिजन उसके शव को पास के ही एक गांव में अपनी परंपराओं के अनुसार दफ़ना दिया है.


मुख्यमंत्री को बुलाने की परिजनों की मांग के बाद कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उन्नाव ज़िले की प्रभारी मंत्री कमला वरुण आज फिर पीड़ित लड़की के गांव पहुंचे.


इससे पहले वहां मौजूद लखनऊ मंडल के आयुक्त मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी कुछ मांगें मानने और कुछ पर आश्वासन के बाद परिजन लड़की के अंतिम संस्कार को राज़ी हो गए.राज्य सरकार की तरफ़ से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पहले ही दी जा चुकी है.


कल देर शाम लड़की का शव उसके घर पहुंचने से पहले ही राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और मंत्री कमला वरुण ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इसे लड़की के पिता को यह चेक सौंपा था.


इसके अलावा सरकार ने परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो आवास और सुरक्षा देने की भी घोषणा की. साथ ही पीड़ित लड़की की बहन के नौकरी के आवेदन पर भी विचार करने का आश्वासन दिया गया है.


पीड़ित लड़की के परिजनों की मांग थी कि सरकार की ओर से उन्हें दी गई सहायता राशि बढ़ाकर पचास लाख रुपये की जाए, बहन को नौकरी दी जाए, परिजनों को सुरक्षा और आवास दिया जाए.


सरकार ने मुक़दमे की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की घोषणा पहले ही कर दी थी.


उन्नाव के ज़िलाधिकारी देवेंद्र पांडेय ने uti news को बताया कि पीड़ित लड़की के पिता का नाम प्रधानमंत्री आवास के लिए पहले ही जा चुका है लेकिन अब तक मिला नहीं था.


उनका कहना था, "योजना के नियमों के मुताबिक़, परिवार की इकाई को आवास दिया जाता है. पीड़ित लड़की के एक भाई जो शादीशुदा हैं, उन्हें पीएम आवास योजना के तहत एक आवास दिया जाएगा. पिता के नाम पीएम आवास योजना के तहत पहले ही जा चुका था लेकिन मिला नहीं था. उन्हें भी दिलाया जाएगा."


लेबल:

दिल्ली अग्निकांड में 43 लोगों की मौत, इमारत मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया

नयी दिल्ली। दिल्ली की अनाजमंडी में रविवार को लगी आग के मामले में पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को हिरासत में ले लिया है। इस अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संदर्भ में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि 150 दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया और 63 लोगों को इमारत से बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि 43 श्रमिक मारे गए और दो दमकल कर्मी घायल हुए हैं।


लेबल:

रेप पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने थानेदार समेत दो दरोगा व चार सिपाहियों को किया निलंबित ।

 


रेप पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने थानेदार समेत दो दरोगा व चार सिपाहियों को किया निलंबित ।


थाना बिहार की घटना में पुलिस द्वारा लापरवाही के चलते बिहार थाना इंचार्ज सहित बीट के दो दरोगा सहित चार सिपाही को निलंबित कर लापरवाही की सजा दे दी । वही पीड़ित की बहन ने आरोपियों को कम से कम फांसी की सजा दिए जाने की मांग की ।


लेबल:

फतेहपुर मे थारियावँ थाने क्षेत्र में शुक्रवार देरशाम पुलिस ने पुरूष और महिला का शव बरामद किया ।

फतेहपुर मे थारियावँ थाने क्षेत्र में शुक्रवार देरशाम पुलिस ने पुरूष और महिला का शव बरामद किया था।शनिवार को दोनों शवों की मृतक के पुत्र ने किया।टेकसारी  रेलवे लाइन पर  कटी लाश महेश कुमार रैदास ( पिता) व उनकी पत्नी गायत्री देवी के रूप में की गई।


रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर। 


.उत्तर प्रदेश के थरियाँव थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुर्जुग क्रासिग से पूर्व रेलवे ट्रैक पर देर शाम मे एक पुरूष और  एक महिला की लाश कटी हुई रेलवे के ड्राइवर ने रसूलाबाद स्टेशन मास्टर को सूचित किया था।  स्टेशन मास्टर ने क्षेत्रीय थाना थरियाँव प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र नाथ राय  को कटी लाश की सूचना दी।रात्रि मे ही प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र नाथ राय ने हमराही के साथ  घटनास्थल पर पहुंच गए और रात्रि में ही दोनों शवों को मर्चरी भेजा गया । लेकिन दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी।  शनिवार सोसल मीडिया और अखबारों छपी रिपोर्ट के अनुसार मृतक के पुत्र ने अपने माता पिता के रुप पहचान करते हुए थारियावँ थाना प्रभारी को बताया कि महेश कुमार रैदास उम्र 50 वर्ष पुत्र बासदेव रैदास अपनी पत्नी गायत्री देवी  के साथ  दिन में  घर से माता पिता   बड़े पुत्र धनकेश कुमार के लिए  लड़की देखने हेतु जाने के लिए घर से बता कर साइकिल से निकले थे। देर शाम को जब उनके पुत्रों  धन केस व संदीप व राजकरण ने अपने माता - पिता की घर वापसी ना होने पर अपने रिश्तेदार _ नातेदारो में फोन लगाकर जानकारी चाहा तो कहीं भी उनकी सटीक जानकारी नहीं मिली।  उन्हें सोसल मीडिया एवं  मोबाइल के जरिए फोटो दिखाकर मृतकों की पहचान किया।


लेबल:

फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र के सचौली मजरे खोजवापुर गांव में घर के अंदर दुपट्टे से लटकता मिला किशोरी का शव ।

 फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र के सचौली मजरे खोजवापुर गांव में घर के अंदर दुपट्टे से लटकता मिला किशोरी की लाश  । माँ ने जताया जमीन की लालच में पति समेत चार पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस जाँचपड़ताल मे जुटी।


 अखिलेश सिंह. फतेहपुर।


एकंर.. उतर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के  थरियांव थाना क्षेत्र के सचौली मजरे खोजवापुर निवासी रामौतार की 116 वर्षीय पुत्री रेशमा देवी उर्फ रोशनी की  लाश घर के अंदर दुपट्टे से लटका हुआ था।सुबह देर तक पुत्री घर अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो छत के ऊपर देखा तो बेटी फाँसी पर लटकी हुई है।।पिता के चीखपुकार पर आसपास के लोगों ने पुछा तो बताया कि बेटी धन्नी के दुपट्टे से फाँसी लगा लिया है। हत्या की आशंका के चलते गांव वालों ने  ने हंगामा  शुरू कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही सीओ थरियांव रामप्रकाश सहित क ई थानों की  भारी पुलिस फोर्स पहुँचा। घटना स्थल पर पुलिस को घर अंदर से शराब की बोतल बरामद किया।वहीं मृतका की माँ लीलावती ने पुलिस को बताया कि बीती रात में पुत्री ने बताया कि घर के अंदर ही दादा जी के लडके और रिश्तेदार शराब पी रहे है।ये लोग मेरी हत्या कर देगें।इसके बाद से ही मोबाइल फोन बंद हो गया।सुबह पुत्री को आत्महत्या करने की खबर मिली है।जोकि मेरे पति समेत अन्य परिवार के लोगों ने पुत्री की हत्या कर के लाश टाग दिया है।मृतका की माँ लीलावती ने थारियावँ थाने में तहरीर देकर  पुलिस को बताया कि  पति रामौतार लोधी पुत्र स्व.विजयी लोधी समेत सर्वेश,संदीप पुत्रगण शिवबोधन लोधी व संदीप के बहनोई रमेश पुत्र शिवकांत लोधी निवासी सुधवां थाना थरियांव पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर उक्त चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।कार्यवाहक थानाध्यक्ष उपेन्द्रनाथ रॉय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


लेबल:

नेचुरल तरीकों को अपनाकर निकालें बालों से कलर

आजकल लोग स्टाइलिश दिखने के लिए अपने हेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। कलर्ड हेयर देखने में काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप कलर्ड हेयर से बोर हो गए हैं और अब इस कलर को अपने बालों से निकालना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बालों से कलर निकालने का नेचुरल तरीका बता रहे हैं−


काम आएगा बेकिंग सोडा

बालों से कलर निकालने में बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपने शैम्पू में उतनी ही मात्रा में बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस मिश्रण को आप अपने बालों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अंत में गर्म पानी की मदद से बालों को क्लीन करें। आप कुछ दिनों के लिए यह उपाय अपना सकती हैं। कुछ दिनों में बालों का कलर पूरी तरह से चला जाएगा।

 

व्हाइट विनेगर की मदद

आप व्हाइट विनेगर में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर उसे अपने बालों में लगाएं और शॉवर कैप लगाकर 15−20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में साफ पानी की मदद से बालों को क्लीन कर इन नेचुरल तरीकों को अपनाकर निकालें बालों से कलर










नींबू में मौजूद साइटिक एसिड बालों के रंग को नेचुरली हल्का कर देता है। इसके इस्तेमाल के लिए नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें और उसे बालों पर अप्लाई करें। इसके बाद शॉवर कैप की मदद से कुछ देर के लिए बालों को कवर करके रखें।




आजकल लोग स्टाइलिश दिखने के लिए अपने हेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। कलर्ड हेयर देखने में काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप कलर्ड हेयर से बोर हो गए हैं और अब इस कलर को अपने बालों से निकालना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बालों से कलर निकालने का नेचुरल तरीका बता रहे हैं−



 



काम आएगा बेकिंग सोडा

बालों से कलर निकालने में बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपने शैम्पू में उतनी ही मात्रा में बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस मिश्रण को आप अपने बालों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अंत में गर्म पानी की मदद से बालों को क्लीन करें। आप कुछ दिनों के लिए यह उपाय अपना सकती हैं। कुछ दिनों में बालों का कलर पूरी तरह से चला जाएगा।

 

व्हाइट विनेगर की मदद

आप व्हाइट विनेगर में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर उसे अपने बालों में लगाएं और शॉवर कैप लगाकर 15−20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में साफ पानी की मदद से बालों को क्लीन करें।

विटामिन सी टैबलेट

कुछ विटामिन सी टैबलेट को क्रश करके उसे पानी में मिलाएं। अब आप बालों को हल्का सा गीला करके इसे अप्लाई करें। करीबन एक घंटे तक इसे ऐसे ही रहने दें। टैबलेट में मौजूद एसिड कलर के केमिकल कॉम्पाजिशन को तोड़ने में मदद करेगा। केवल 2−3 वॉश में ही आपको बालों में काफी फर्क नजर आएगा।

 

हॉट ऑयल मसाज

अगर आप बालों को नरिश करते हुए कलर को निकालना चाहते हैं तो यह तरीका बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप ऑयल को गर्म करके उसे अपने बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। इसके बाद आप बालों को टॉवल से रैप करके एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में हॉट वॉटर से बालों को क्लीन करें। यह बालों से कलर को निकालने का प्रभावी तरीका है।

 

नींबू का रस

नींबू में मौजूद साइटिक एसिड बालों के रंग को नेचुरली हल्का कर देता है। इसके इस्तेमाल के लिए नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें और उसे बालों पर अप्लाई करें। इसके बाद शॉवर कैप की मदद से कुछ देर के लिए बालों को कवर करके रखें। अंत में गर्म पानी और शैम्पू की मदद से बालों को क्लीन करें।











लेबल:

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वी .ए .सी .एल ग्रुप ने लांच की अपनी सबसे बड़ी साइट न्यू हाईवे सिटी ।

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वी .ए .सी .एल  ग्रुप ने लांच की अपनी सबसे बड़ी साइट न्यू हाईवे सिटी ।  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  वी ए सी एल संस्था प्रमुख डाक्टर बी .एस चौहान , बी एस चन्देल , कुलदीप सिंह ,अजय कुमार मिश्रा ,विधायक अमिताभ वाजपेयी, समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास ,सहित कई गणमान्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।


लेबल:

कानपुर - वी. ए .सी.एल ग्रुप ने महानगर की अब तक कि सबसे बड़ी परियोजना न्यू हाईवे सिटी की दी सौगात । आपको मिलेगा प्राकृतिक वातावरण में प्रदूषण रहित आवास ।

कानपुर -   वी. ए .सी.एल ग्रुप ने महानगर की अब तक कि सबसे बड़ी परियोजना न्यू हाईवे सिटी की, दी सौगात । आपको मिलेगा प्राकृतिक वातावरण में प्रदूषण रहित आवास ।


अगर आपको चाहिए अपने सपने का घर ,जो पूरी तरह से प्रदूषण रहित जगह पर हो, जहाँ पर पार्किग की कोई समस्या न हो ,जहाँ पर स्कूल ,कालेज ,अस्पताल ,मॉल, शॉपिंग कंपेलक्स इत्यादि की मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध हो। तो आपको कल्याणपुर  रेलवे स्टेशन से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित न्यू हाइवे सिटी योजना जाना चाहिए । आप उक्त योजना से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002128614 पर सिर्फ एक फोन भी कर सकते है । बताते चले कि उक्त योजना की सबसे बड़ी बात है कि इसमें भूखण्ड भी इतनी वाजिब कीमत पर  विक्रय हेतु रखे गए है जो आपको जेब पर भी बहुत अधिक भार नही डालने वाले ।





कानपुर के नारामऊ स्थित , जी टी रोड़ मुख्य मार्ग से लगी हुई आवासीय परियोजना का शुभारंभ कानपुर की सबसे प्रतिष्ठित रीयल एस्टेट कम्पनी वी.ए. सी.एल एवम बी ए पी एल ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है । इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि यह कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा एप्रूव्ड है । यह योजना प्रदूषण से बिल्कुल मुक्त है और इसमें  कई बड़े पार्क ,गेस्ट हाउस, स्कूल, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स, नर्सिंग होम, सब्जी मंडी, जैसी मूलभूत जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है । जिसके लिए अलग से व्यवसायिक भूमि का आवंटन किया जा रहा है,  योजना का आंकलन किया जाए तो देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार आई आई टी ,कानपुर से इसकी दूरी मात्र 800 मीटर की है , वही एलिम्को से इसकी दूरी का आंकलन किया जाए तो लगभग 100 मीटर है । आस पास यातायात साधनों की बात की जाए तो मुख्य मार्ग होने की वजह से 24 घंटे सुगमता से यातायात साधन उपलब्ध है । जबकि कल्याण पुर रेलवे स्टेशन से उक्त योजना की दूरी भी मात्र 1.5 km ही है । इस योजना की एक और खास बात यह है कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों में शामिल बिठूर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।





 


लेबल:

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

आज का पञ्चांग

📜 आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


☀ 08 - दिसम्बर - 2019
☀ कानपुर, उत्तर प्रदेश


☀ पंचांग    
🔅 तिथि - एकादशी  08:32 तक तत्पश्चात द्वादशी
🔅 नक्षत्र - अश्विनी अगले दिन 03:31 तक
🔅 करण :
           विष्टि - 08:32 तक
           बव - 21:18 तक तत्पश्चात बालव
🔅 पक्ष - शुक्ल  
🔅 योग - वरियान 17:14 तक तत्पश्चात परिध
🔅 वार - रविवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय - 06:44 पर
🔅 चन्द्रोदय - 14:49 पर
🔅 चन्द्र राशि - मेष  
🔅 सूर्यास्त - 17:16 पर
🔅 चन्द्रास्त - अगले दिन 03:45 पर
🔅 ऋतु - हेमंत  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत  1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत - 5121
🔅 दिन काल - 10:32
🔅 विक्रम सम्वत - 2076
🔅 मास अमांत - मार्गशीर्ष
🔅 मास पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष
    
☀ शुभ समय    
🔅 अभिजित - 11:39 से 12:21 तक


☀ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त - 15:52 से 16:34 तक
🔅 कंटक - 10:15 से 10:57 तक
🔅 यमघण्ट - 13:03:29 - 13:45:38
🔅 राहु काल - 15:57 से 17:16
🔅 कुलिक - 15:52 से 16:34 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम - 11:39 से 12:21 तक
🔅 यमगण्ड - 12:00:15 - 13:19 तक
🔅 गुलिक काल - 14:38 से 15:57 तक


☀ दिशा शूल    
🔅 पश्चिम  


☀ चन्द्रबल  
🔅 मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ


☀ ताराबल  
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती


लेबल:

प्रियंका वाड्रा पहुची पीड़िता के परिजनों ने मिलने पैतृक गॉव।

 


प्रियंका वाड्रा पहुची पीड़िता के परिजनों ने मिलने पैतृक गॉव।


सरकार कहती है कि अपराधी प्रदेश छोड़ दे किन्तु यहाँ अपराधी खुलेआम रेप कर पीड़िता को जिंदा जला दिया जाता है।


 


प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना बोली प्रदेश में महिलाएं और लड़कियां नही सुरछित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सरकार खोखली साबित हो गई ।


पीड़िता के परिवार को पुलिस व प्रशासन ने समय रहते मदद की होती तो पीड़िता को न्याय मिल सकता था।।


लेबल:

फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाने क्षेत्र के टेकसारी गांव के पास रेलवे लाइन पर दो शव मिलने से मचा हडकंप।पुलिस जाँचपड़ताल मे जुटी।दोनों शवों की नहीं हो सकी पहचान

फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाने क्षेत्र के टेकसारी गांव के पास रेलवे लाइन पर दो शव मिलने से मचा हडकंप।पुलिस जाँचपड़ताल मे जुटी।दोनों शवों की नहीं हो सकी पहचान



उतर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र केबीती देररात टेकसारी गांव के पास रेलवे लाइन पर दो शवों के मिलने पर क्षेत्र में मचा हडंकप।ग्रामीणों की सूचना पर देर रात मे ही  थारियावँ थाने के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र नाथ राय ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ दोनों शवों रेलवे लाइन पर पुरूष और महिला के सिर शरीर से पडे थे।पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के भेजा।


थारियावँ थाना कार्यवाहक प्रभारी उपेंद्र नाथ राय ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी जिसमें मौके पर 40 वर्षीय पुरूष नीला रंग पैट और आसमानी रंग शर्ट और 35 वर्षीय महिला लाल रंग ब्लाउज और साडी रंग पहने हुए थी। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी।जिससे दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।


लेबल:

उन्नाव: आदित्यनाथ ने पीड़िता की मौत पर जताया दुख, अपराधियों को कड़ी सज़ा दिलाने की बात कही

लखनऊ। उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि मुक़दमे को त्वरित अदालत में चलाकर अपराधियों को कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा '' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव पीड़िता के सन्दर्भ में कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है,उसकी मौत अत्यंत दुखद है। उनके द्वारा परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त की गयी। सभी अपराधी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामले को त्वरित अदालत में ले जाकर कड़ी सज़ा दिलाएंगे।''


लेबल:

उन्नाव मामले में सियासत तेज, धरने पर बैठे अखिलेश, पीड़िता के परिवार से मिलेंगीं प्रियंका

आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने शुक्रवार देर रात यहां सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसबा के बाहर धरने पर बैठ गये हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार मिलने के लिए उन्नाव रवाना हो चुकी हैं।इससे पहले पीड़िता की मौत पर गहरा दुख जताते हुए प्रियंका ने इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की। गांधी ने ट्वीट किया, ''मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे।''


लेबल:

उन्नाव बलात्कार पीड़िता का शव सड़क के रास्ते ले जाया जा रहा है उसके गांव

नयी दिल्ली। उन्नाव बलात्कार पीड़िता का शव को सड़क के रास्ते उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले ले जाया जा रहा है। परिवार ने शनिवार को बताया कि उसके शव को ले जाने वाली एम्बुलेंस थोड़ी देर पहले सफदरजंग से रवाना हुई है। गाजियाबाद के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह ने पहले बताया था कि प्रशासन पीड़िता के शव को विमान से या सड़क मार्ग से उसके गांव ले जाने के लिए तैयार है।गौरतलब है कि आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने शुक्रवार देर रात यहां सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। बलात्कार के आरोपियों सहित पांच लोगों ने उसे अदालत जाते समय आग के हवाले कर दिया था


लेबल:

उन्नाव बना उत्तर प्रदेश की 'रेप कैपिटल', 2019 में हुए 86 दुष्कर्म

उन्नाव: करीब 90 फीसदी झुलसी उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला प्रदेश के 'रेप कैपिटल' के रूप में उभरकर सामने आया है. इस वर्ष 2019 में जनवरी से लेकर नवंबर तक 86 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 63 किलोमीटर दूर और कानपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित उन्नाव की जनसंख्या 31 लाख है.


खबरों के अनुसार, इसी दौरान जिले में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के 185 मामले भी सामने आए हैं.


लेबल:

कानपुर में बनाना चाहते है सपनो का घर तो ,रविवार को जरूर पहुँचे नारामऊ स्थित न्यू हाइवे सिटी योजना पर ।

यदि आपका भी सपना है कि कानपुर में किसी ऐसी जगह पर अपना आशियाना बनाया जाए जो कि पूरी तरह से प्रदूषण से मुक्त हो जहां सभी सुविधा आसानी से मिल सके ।जहाँ से यातायात भी सुगमता से उपलब्ध हो । तो बिल्कुल आपकी इन सभी इच्छाओं की पूर्ति एक ही जगह पर हो सकती है । जहाँ से आपको इस प्रकार की सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकता है , जी हां हम बात कर रहे है वी ए सी एल ग्रुप ऑफ कम्पनीज की सबसे बड़ी योजना न्यू हाईवे सिटी की । जिसमे इस प्रकार की सभी मूलभूत आवश्यकताओं के पूरा ध्यान रखा गया है ।और इस योजना की सबसे बड़ी बात है कि इसमें भूखण्ड भी इतनी वाजिब कीमत पर  विक्रय हेतु रखे गए है जो आपको जेब पर भी बहुत अधिक भार नही डालने वाले ।





कानपुर के नारामऊ स्थित , जी टी रोड़ मुख्य मार्ग से लगी हुई आवासीय परियोजना का शुभारंभ कानपुर की सबसे प्रतिष्ठित रीयल एस्टेट कम्पनी वी.ए. सी.एल के द्वारा 8 तारीख को किया जा रहा है । इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि यह कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा एप्रूव्ड है । यह योजना प्रदूषण से बिल्कुल मुक्त है और इसमें  कई बड़े पार्क ,गेस्ट हाउस, स्कूल, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स, नर्सिंग होम, सब्जी मंडी, जैसी मूलभूत जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है । जिसके लिए अलग से व्यवसायिक भूमि का आवंटन किया जा रहा है । अगर कानपुर नगर के सापेक्ष इस योजना का आंकलन किया जाए तो देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार आई आई टी ,कानपुर से इसकी दूरी मात्र 800 मीटर की है , वही एलिम्को से इसकी दूरी का आंकलन किया जाए तो लगभग 100 मीटर है । आस पास यातायात साधनों की बात की जाए तो मुख्य मार्ग होने की वजह से 24 घंटे सुगमता से यातायात साधन उपलब्ध है । जबकि कल्याण पुर रेलवे स्टेशन से उक्त योजना की दूरी भी मात्र 1.5 km ही है । इस योजना की एक और खास बात यह है कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों में शामिल बिठूर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । आप 18002128614 पर भी अधिक जानकारी एवम बुकिंग के लिए कभी भी संपर्क कर सकते है 





लेबल:

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, DCW चीफ की मांग, '1 महीने के भीतर हो बलात्कारियों को फांसी'

उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल  में मौत हो गई.




















पीड़िता को शुक्रवार रात को 11:10 बजे कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उसे संभालने में जुट गए, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. पीड़िता ने शुक्रवार सुबह में डॉक्टर से पूछा था कि क्या मैं बच जाऊंगी?' उसने अपने भाई से कहा था कि अगर उसकी मौत हो जाती है तो दोषियों को नहीं छोड़ना.




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीड़िता को एअरलिफ्ट कराया गया था. पीड़िता को बंदरिया बाग और अर्जुनगंज होते हुए शहीद पथ रास्ते से एयरपोर्ट पहुंचाया गया था.


ज्ञात हो कि उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. युवती इसी मामले की पैरवी के लिए गुरुवार को रायबरेली जा रही थी. गुरुवार तड़के करीब चार बजे पीड़िता रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्टेशन के लिए निकली थी, तभी गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उनके तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

















लेबल:

जिंदगी की जंग हार गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता, सफदरजंग अस्पताल में मौत

नयी दिल्ली। आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की देर रात यहां सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी। अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलभ कुमार ने बताया, ''हमारे बेहतर प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। शाम में उसकी हालत खराब होने लगी। रात 11 बजकर 10 मिनट पर उसे दिल का दौरा पड़ा। हमने बचाने की कोशिश की लेकिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई।'' गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को जिंदा जलाए जाने के बाद उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उसे हवाई अड्डे से सफदरजंग अस्पताल तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया था। उसे लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था।


इससे पहले दिन में डॉ. कुमार ने कहा था कि मरीज की हालत बहुत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया था कि पीड़िता के महत्वपूर्ण अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा था, '' हमने मरीज के लिए अलग आईसीयू कक्ष बनाया है। चिकित्सकों का एक दल उसकी हालत पर लगातार नजर रख रहा है।''

पीड़िता ने एसडीएम दयाशंकर पाठक के सामने दिए बयान में बताया था कि वह मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। जब वह गौरा मोड़ के पास पहुंची थी तभी पहले से मौजूद गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी और बलात्कार के आरोपित शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी ने उस पर हमला कर दिया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी

लेबल:

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर बहन बोलीं- हत्यारों को मिले फांसी ?

उन्नाव रेप मामले की पीड़िता की शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को गुरुवार को इलाज के लिए इस अस्पताल में दाखिल कराया गया था.


सफदरजंग अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक विभाग के प्रमुख डॉक्टर शलभ कुमार ने बताया है कि उनकी मौत रात 11 बजकर 40 मिनट पर हुई.


डॉक्टर शलभ कुमार ने बताया, " उन्हें रात 11 बजकर 10 मिनट पर दिल का दौरा पड़ा. हमने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका."


पीड़िता की मौत के बाद उनकी बहन ने कहा है कि परिवार डरेगा नहीं और आगे भी लड़ाई जारी रखेगा.


अस्पताल में मौजूद पीड़िता की बहन ने बीबीसी से कहा, "जिन लोगों ने मेरी बहन के साथ बलात्कार किया, मैं चाहती हूं कि उन्हें मौत की सज़ा मिले. हम उनके ख़िलाफ़ कोर्ट में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे ताकि हमें न्याय मिल सके."


लेबल:

पञ्चाङ्ग

📜 आज का हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


☀ 07 - दिसम्बर - 2019
☀ कानपुर, उत्तर प्रदेश


☀ पंचांग    
🔅 तिथि - एकादशी पूर्ण रात्रि
🔅 नक्षत्र - रेवती अगले दिन सुबह 01:28
🔅 करण - वणिज 19:38 तक तत्पश्चात विष्टि
🔅 पक्ष - शुक्ल  
🔅 योग - व्यतीपात 17:02 तक तत्पश्चात वरियान
🔅 वार - शनिवार  


☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ    
🔅 सूर्योदय - 06:43 पर
🔅 चन्द्रोदय - 14:17 पर
🔅 चन्द्र राशि - मीन अगले दिन सुबह 01:28 तक  
🔅 सूर्यास्त - 17:16 पर
🔅 चन्द्रास्त - अगले दिन सुबह  04:52 पर
🔅 ऋतु - हेमंत  


☀ हिन्दू मास एवं वर्ष    
🔅 शक सम्वत - 1941 (विकारी)
🔅 कलि सम्वत - 5121  
🔅 दिन काल - 10:33
🔅 विक्रम सम्वत - 2076  
🔅 मास अमांत - मार्गशीर्ष  
🔅 मास पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष  
    
☀ शुभ समय    
🔅 अभिजित - 11:39 से 12:21 तक


☀ अशुभ समय    
🔅 दुष्टमुहूर्त : 
                    06:43 से 07:26 तक
                    07:26 से 08:08 तक
🔅 कंटक - 11:39 से 12:21 तक
🔅 यमघण्ट - 14:27 से 15:10 तक
🔅 राहु काल - 09:21 से 10:41 तक
🔅 कुलिक - 07:26 से 08:08 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम - 13:03 से 13:45 तक
🔅 यमगण्ड - 13:19 से 14:38 तक
🔅 गुलिक काल - 06:43 से 08:02 तक


☀ दिशा शूल    
🔅 पूर्व  


☀ चन्द्रबल  
🔅 वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन 


☀ ताराबल  
🔅 अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती


लेबल:

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

हैदराबाद प्रकरण पर बोले अखिलेश, खुशी है किसी को तो न्याय मिला

हैदराबाद में बलात्कार के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड में शुक्रवार को मारे जाने पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि खुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है।शुक्रवार दोपहर उन्होंने एक ट्विट में कहा कि आख़िर क़ानून से भागने वाले... इंसाफ़ से कितनी दूर भागते। खुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है लेकिन असली ख़ुशी तब होगी जब ऐसी कारगर निवारक सुरक्षा व्यवस्था व प्रतिरक्षक सामाजिक वातावरण बने जहां ऐसे जघन्य अपराध कभी भी किसी बहन-बेटी के साथ घटित ही न हों।


लेबल:

उन्नाव पीड़िता को थोड़ी देर के लिए आया था होश, भाई से बोलीं- गुनहगारों को छोड़ना मत

उन्नाव में बलात्कार के आरोपी द्वारा जलाई गई एक युवती का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती करीब 90 फीसदी झुलझ गई थी और उसे वेटिंलेटर पर रखा गया है। गुरुवार की देर रात जब पीड़िता को थोड़ी देर के लिए होश आया था।अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुनील गुप्ता के मुताबिक पीड़िता को जब होश आया तो उसने अपने भाई से कहा कि आरोपियों को छोड़ना नहीं। इसके साथ ही पीड़िता ने पूछा कि क्या वह बच पाएगी...क्योंकि वह मरना नहीं चाहती है। फिलहाल पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। आपको बता दें कि वेटिंलेटर पर अपनी जिन्दगी और मौत से लड़ रही पीड़िता को सिर्फ न्याय चाहिए। क्योंकि जब पीड़िता को होश आया तो उसने सिर्फ गुनहगारों को सजा दिलाने की बात कही। डॉ. सुनील गुप्ता के मुताबिक पीड़िता के अंग अभी काम कर रहे हैं लेकिन वह बेहोशी की हालत में हैं।


लेबल:

तेलंगाना के हैदराबाद में एनकाउंटर : कांग्रेस सांसद ने पुलिस पर उठाए सवाल, कहा- पुलिस इतनी 'निकम्मी' हो गई है ,की वो मानवता भूल चुकी ।

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने तेलंगाना के हैदराबाद में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिस पर सवाल उठाए हैं.



  • कांग्रेस सांसद ने उठाए सवाल

  • 'भाग रहे थे पैर में गोली क्यों नहीं मारी'

  • 'पुलिस सवालों के घेरे में हैं'                                    कांग्रेस की राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने तेलंगाना के हैदराबाद में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'तेलंगाना पुलिस से कैसे हथियार छीन लिए. पुलिस हमारी इतनी निकम्मी हो गई है कोई भी हथियार छीन सकता है. लेकर गए हैं तो उनकी पास फ़ोर्स पूरी नहीं थी, कैसे भाग गए? पुलिस सवाल के घेरे में है.  भागने देने पर एनकाउंटर कर दिया. सजा के हक़ में हूं लेकिन पुलिस जो बता रही है,  मेरा मानना है कि कानून को अपना हाथ में नहीं लेना चाहिए था. इस मामले में जांच होनी चाहिए. पुलिस की लापरवाही है भाग रहे थे तो पैर में गोली मारनी चाहिए थी. 


लेबल:

साइबराबाद के पुलिस कमिश्‍नर ने बताई गैंगरेप-हत्‍यारोपियों के एनकाउंटर की पूरी कहानी, पढ़ें

मुठभेड़ के बारे में मीडिया में जानकारी देते हुए साइबराबाद के पुलिस कमिश्‍नर वीसी सज्‍जनार ने बताया कि घटना के बाद जांच में साइंटिफिक एविडेंस भी जुटाए गए थे, जिनके बाद आरोपियों को पकड़ा गया. इन्‍हें पुलिस हिरासत में भेजे जाने पर उनसे पूछताछ की गई. आरोपियों ने बताया था कि उन्‍होंने मौका ए वारदात के आसपास पर पीडि़ता का मोबाइल और अन्‍य सामान छिपाया गया था, इसलिए इन्‍हें लाया गया. जब सभी को यहां लाया गया और मौके पर ले जाया गया. आरोपियों ने पत्‍थर और डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया और मोहम्मद आरिफ (26) और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु (20) ने पुलिस से हथियार छीन लिए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. सबसे पहले पुलिस पर हमला आरिफ ने किया, फिर चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु ने.


उन्‍होंने बताया कि आरोपियों से पुलिस ने सरेंडर करने को कहा गया. इसके बाद भी वे नहीं माने तो उन्‍हें मुठभेड़ में मार गिराया गया. चारों बुलेट इंजरी से मारे गए. आरिफ के पास पुलिस हथियार भी बरामद किया गया है. उन्‍होंने बताया कि यह पूरी घटना सुबह 5.45 से 6.15 के बीच हुई. पुलिस कमिश्‍नर वीसी सज्‍जनार ने बताया कि पीडिता के साथ-साथ आरोपियों की भी DNA जांच कराई गई है. मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि करीब 10 पुलिसकर्मी आरोपियों को लेकर घटनास्‍थल पर लेकर गए थे, जबकि बाकी गाडि़यों में बैठे थे. उन्‍होंने मीडिया से भी कहा कि कृपया पुलिसवालों पर किसी भी तरह के आरोप न लगाए जाएं. पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि एसआई वेंकटेश्‍वर और एक अन्‍य कॉस्‍टेबल गोली लगने से जख्‍मी हुए हैं. उन्‍हें उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इस बाबत आर्म्‍स एक्‍ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है. 


उन्‍होंने कहा कि हम तेलंगाना और आसपास के राज्‍यों में यह भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं उनके यहां भी तो किसी से रेप के बाद पीडि़ता को जलाने जैसी वारदात तो नहीं हुई.


लेबल:

हैदराबाद: आरोपियों के एनकाउंटर पर ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा - मैं इसके खिलाफ हूं

हैदराबाद की दिशा के साथ बर्बरता करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने हैदराबाद में एनकाउंटर में मार गिराया. हालांकि एनकाउंटर की सच्चाई पर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं. आरोपियों के एनकाउंटर पर एमआईएम नेता असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कानून के मुताबिक काम होना चाहिए. व्यक्तिगत तौर पर मैं इसे गलत मानता हूं. मानव अधिकार आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.


ओवैसी ने कहा, "मजेस्ट्रियल इंक्वायरी के बाद ही चीजें मालूम होंगी. मेरे पास नॉलेज इन वन सीन नहीं है. NHRC ने भी इसका नोटिस लिया है. ये बात बिल्कुल सही है कि रंगा रेड्डी जिले में साहिबाराबाद पुलिस कमिश्नरेट में जो ये वाकिया हुआ है एंकाउंटर का ये पूरे एक्यूस्ड को ज्यूडिशियल कस्टडी से अपनी कस्टडी में लिया और बताया जाता है कि सुबह 4.30 बजे से 6 बजे के दर्मियान में एक खुले मैदान में हुआ काफी कोहरा भी होगा." 


उन्होंने कहा, "मैं एंकाउंटर के खिलाफ हूं. मेरा मानना ये है कि जब हमनें अजमल कसाब को जो पाकिस्तान से आकर मुंबई की सड़कों पर हम हिंदुस्तानियों का कत्ले आम किया उसको हमनें ड्यू प्रोसेस फॉलो किया इसीलिए मैं कहता हूं मैं एंकाउंटर्स के खिलाफ हूं. ये मूल्क चलेगा तो रूल ऑफ लॉ पे चलेगा. ये मूल्क चलेगा तो अदालत है पुलिस है और मैं इस ड्यू प्रोसेस को मानने वाला हूं."


थरूर, येचुरी, मेनका गांधी ने भी एनकाउंटर पर गंभीर सवाल उठाए हैं. थरूर ने कहा कि ऐसी मुठभेड़ न्याय व्यवस्था में कबूल नही हैं. मेनका गांधी ने कहा कि फिर कानून की क्या ज़रूरत है. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया बेहतर होती. हैदराबाद एनकाउंटर पर संसद के अंदर भी तीखी बहस देखने को मिली. लोकसभा में 2 सांसदों पर स्मृति ईरान से दुर्व्यवहार का आरोप है. हंगामे की वजह से कार्रवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई है.


लेबल:

हैदराबाद रेप केसः कौन हैं वीसी सज्जनार, जिन पर सवाल उठ रहे हैं

हैदराबाद के बहुचर्चित रेप कांड के सभी चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मार दिया है.


पुलिस इसे मुठभेड़ कह रही है जबकि अभियुक्त पुलिस हिरासत में थे. उन्हें वहां मारने का दावा किया जा रहा है, जहां महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद किया गया था.


हैदराबाद पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को वहां सीन रिक्रिएशन के लिए ले जाया गया था और उसी दौरान उन सभी ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद कार्रवाई करनी पड़ी.


पिछले 10 सालों में हैदराबाद पुलिस इसे तीसरा एनकाउंटर बता रही है, जिसमें माओवादी शामिल नहीं हैं. इससे पहले साल 2008 और 2015 में भी पुलिस एनकाउंटर हुए थे.


साल 2008 और शुक्रवार की सुबह वाली घटना में काफ़ी समानता हैः 


साल 2008 में तेलंगाना के वारंगल में भी पुलिस ने इसी तरह के सीन क्रिएशन के दौरान एसिड अटैक के तीन अभियुक्तों को मार दिया था.


उस वक़्त भी पुलिस का कहना था कि सभी तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था और बचाव में ऐसी कार्रवाई करनी पड़ी थी.


साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार, जो हैदराबाद केस को देख रहे हैं, उस वक़्त वारंगल के एसपी हुआ करते थे.


पुलिस का दावा था कि सनसनीखेज एसिड अटैक के तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पर बंदूक और चाकू से हमला बोल दिया था.


पुलिस के मुताबिक़ 2008 के एसिड अटैक कांड के तीनों अभियुक्तों को उस जगह पर ले जाया गया था, जहां उन्होंने घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल छिपाई थी.


उनका दावा है कि जैसे ही अभियुक्त मोटरसाइकिल के पास पहुंचे, उन्होंने उसमें छिपाए गए बंदूक और चाकू निकाल लिए और पुलिस वालों पर हमला कर दिया.


दावा है कि पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की और वो मारे गए.


दरअसल साल 2008 में वारंगल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की दो छात्राओं पर उनके साथ ही पढ़ने वाले तीन युवकों पर एसिड फेंकने के आरोप लगे थे.


एसिड अटैक में दोनों छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई थीं.


यह बात सामने आई थी कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया गया था.


दोनों पीड़िताओं में से एक की बाद में मौत हो गई थी.


लेबल: