यूपी के इस जिले में हुई अनूठी शुरुआत, प्रदूषण फैलाने वालों की जानकारी दो और जीतो 1000 रुपए
दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर(नोएडा/ग्रेटर नोएडा) के DM बीएन सिंह ने अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत खुले में कुड़ा जलाने या फिर पटाखे जलाने वालों की सूचना देने पर 1000 रू का इनाम दिया जाएगा. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की वजह से सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति EPCA ने खुले में कूड़ा जलाने, पटाखा फोड़ने और निर्माण कार्यों पर रोक लगा रखी है. रोक के बावजूद कूड़ा जलाया जा रहा है. इसी वजह से नोएडा प्रशासन ने सूचना देने वालों को इनाम देने का फैसला किया है. इस प्रकिया के तहत वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए जिस व्यक्ति द्वारा जिले मे कहीं शादी-समारोह व अन्य आयोजनों में पटाखो के प्रयोग अथवा कूड़े को जलाए जाने का फोटोग्राफ, तिथि, लोकेशन, आयोजकों का नाम गोपनीय रूप से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और उनका पता भी दिया जाएगा, उसे जिलाधिकारी द्वारा 1000 रूपए का इनाम दिया जाएगा.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ