योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने पूछा- AIMPLB की प्रेस कांफ्रेंस में क्या कर रहे थे SIMI के पूर्व चीफ?
17 नवंबर को लखनऊ (Lucknow) में अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) पर सुप्रीम कोर्ट (Court) के फैसले को लेकर हुई आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) की बैठक पर सूबे के मंत्री मोहसिन रजा (Minister Mohsin Raza) ने बड़ा हमला बोला है. मोहसिन रजा ने पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कासिम रसूल (Qasim Rasool) को आतंकी संगठन सिमी का (SIMI) सदस्य बताया. अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कासिम रसूल आतंकी संगठन सिमी का सदस्य रहा है. वह पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रेस कांफ्रेंस में क्या कर रहा था? क्या बोर्ड के तार भी आतंकी संगठनों से जुड़ते हैं? मंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया कि क्या अब पर्सनल लॉ बोर्ड को सिमी बनाने की कोशिश है?
ऐसी संस्थाओं को मुसलामानों से कोई नाता नहीं
मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसी संस्थाओं का मुसलमानों से कोई नाता नही हो सकता. यही नही मोहसिन रजा ने कहा कि कासिम रसूल का बेटा उमर खालिद पर भी देश विरोधी नारेबाजी करने का आरोप है. जेएनयू में उमर खालिद पर देश विरोधी नारेबाजी करने के आरोप लगे हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि देश विरोधी ताकतें इस बैनर तले देश को तोड़ने का काम कर रही है.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ