योगी कैबिनेट की बैठक में 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर, खरीदी जाएंगी फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में राज्य संपत्ति विभाग के स्टाफ पूल में कंडम हो चुके 16 वाहनों की 77 लाख रुपये में नीलामी के बाद 16 नए वाहन खरीदे जाने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया है. जिन वाहनों को खरीदा जाएगा उनमें 15 फॉरच्यूनर और एक इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं. इन वाहनों को खरीदने में लगभग 4.75 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों में संविदा शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. अब प्रोफेसर को 90 हजार रुपये के स्थान पर 1,35,000 रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर को 80 हजार रुपये के स्थान पर 1,20,000 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर को 60 हजार रुपये के स्थान पर 90 हजार रुपये तथा लेक्चरार को 50 हजार रुपये के स्थान पर 75,000 रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जाएगा.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ