शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

Yamuna Expressway: आंध्र प्रदेश का परिवार हादसे का शिकार, एक की मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को नोएडा की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में सड़क पर खड़ी कंपाइन में टकरा गई। हादसे में सवार महिला की दर्दनांक मौत और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।


दरअसल आंध्रप्रदेश का परिवार आगरा सत्संग में भाग लेकर दिल्ली लौट रहा था। गोरा राधाप्रसाद निवासी बादाम थाना राजाम जनपद श्रीकाकुलम (आंध्रप्रदेश) अपनी पत्नी प्रसन्ना एवं बेटी प्रीति के साथ सत्संग में भाग लेने के लिए आगरा आए थे। वह वापस जाने के लिए शुक्रवार सुबह किराए की कार में यमुना एक्सप्रेस वे से होकर एयरपोर्ट दिल्ली जा रहे थे। कार को चालक रविंद्र कुमार पुत्र बलवान सिंह निवासी कुतुबगढ़ दिल्ली चला रहा था। नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 72 के समीप धुंध में दिखाई न देने पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी कंपाइन मशीन में टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कंपाइन में टकराने पर कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे उसमें सवार प्रसन्ना (32) पत्नी गौरा राधाप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी प्रीति (8) गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर टोल चौकी एवं इलाका पुलिस के अलावा एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। मृतका के शव को पोस्टमार्टम एवं घायल बेटी को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे में क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से टोल पर भेज दिया। Image result for yamuna expressway


लेबल: