शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

Vivo U20 भारत में हुआ लॉन्च, 5000 mAh की बैटरी वाले फोन की यह है कीमत

हाल ही में Realme द्वारा भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने के बाद अब बारी Vivo की है। Vivo ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo U20 लॉन्च कर दिया है। ट्रिपल कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस धमाकेदार हैं साथ ही इसकी कीमत भी आपको हैरान कर देगी। Vivo U20 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।


Vivo U20 की कीम, स्पेसिफिकेशंस और उपलब्धता


जहां तक Vivo U20 के स्पेसिफिकेशंस की बात है तो यह स्मार्टफोन Octa Core Qualcomm Snapdragon 675 Processor के साथ आया है जो Snapdragoon 665 की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा तेज है। वहीं इसमें दी गई 5000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W का डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।


वेरिएंट के मामले में इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 10,990 रुपए है वहीं इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 11,990 रुपए में उपलब्ध होगा। रेसिंग ब्लैक और ब्लैज ब्लू कलर वेरिएंट में आया यह फोन 28 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।Vivo V17 Pro (Midnight Ocean, 8GB RAM, 128GB Storage) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers


लेबल: