विवाह के दो दिन पहले भाजपा का ब्लॉक प्रमुख अपनी प्रेमिका को लेकर फरार, अपहरण की तहरीर
उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा के नेता ही पार्टी की किरकिरी कराने में लगे हैं। ताजा मामला औरैया का है, जहां पर भाजपा के ब्लॉक प्रमुख अपने विवाह से दो दिन पहले ही प्रेमिका को लेकर फरार हो गए। प्रेमिका के घर के लोगों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर थाना में दी है।
ब्लॉक प्रमुख के प्रेमिका को भाग जाने की सूचना पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। भाजपा नेता के घर पर तिलक समारोह बीती 17 नवंबर को ही हुआ था। प्रेमिका नाबालिग है। प्रेमिका के घर के लोगों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बेटी बचाने का नारा देने वाली भाजपा के नेता ही पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं। औरैया में ही बिधूना ब्लॉक के प्रमुख कौशलेंद्र राजपूत पड़ोस में रहने वाली अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गए हैं। कौशलेंद्र राजपूत का विवाह 24 नवंबर को है। घर के लोग बारात ले जाने की तैयारी में लगे हैं, जबकि होने वाला वर घर से फरार है। कौशलेंद्र के शुक्रवार सुबह प्रेमिका के साथ फरार होने की सूचना पर खलबली मच गई। कौशलेंद्र तथा उनकी प्रेमिका के घर के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद औरैया के सभी भाजपा नेताओं के फोन बंद हो गए हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ