सोमवार, 25 नवंबर 2019

विधायकों की परेड में उद्धव ठाकरे ने कहा, अब हम बताएंगे शिवसेना क्या चीज है

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को भाजपा से कहा कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-राकांपा कांग्रेस गठबंधन के लिए ''रास्ता खाली'' करे। वह यहां होटल हयात में तीनों दलों के विधायकों की परेड में बोल रहे थे।ठाकरे ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है, हमारी लड़ाई 'सत्यमेव जयते' के लिए है। जितना आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम एकजुट होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी संख्या इतनी है कि हम एक फोटो में नहीं आ रहे हैं। अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है।  इस दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। पवार ने कहा कि भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए उन राज्यों में भी सत्ता का दुरुपयोग किया जहां मतदाताओं ने उसे जनादेश नहीं दिया था। तीनों दलों के 'महा विकास अघाडी' ने अपनी शक्ति दिखाने के लिए मुंबई के पांच सितारा होटल में सोमवार की शाम 162 विधायकों की परेड कराने का निर्णय किया।


लेबल: