उन्नाव- फाइलेरिया मुक्त में सबके सहयोग से होगा मुक्त - जिला अधिकारी
फाइलेरिया मुक्त में सबके सहयोग से होगा मुक्त - जिला अधिकारी
जिला महिला अस्पताल में जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेयव सदर विधायक पंकज गुप्ता ने किया शुभारंभ ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभिया के तहत टीमें घरों पर पहुच कर दवाएं उप्लब्ध करायेगी चुकी फाइलेरिया की बीमारी मछर के काटने से फैलती ही इसके रोक के लिए जान मानस को सहयोग कर बीमारी से बचा जा सकता है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ