बुधवार, 13 नवंबर 2019

उन्नाव -कारखाने के जहरीले धुँए से आम जनता का जीना हुआ मौहाल । सरकारी महकमा सुस्त ।

इंडस्ट्रियल चिमनियों से मानक से कई गुना अधिक जहरीले धुंए से लोगो मे आँखों मे जलन व साँस लेने में हो रही दिक्कत।


बंथर स्थित कई चमड़ा फैक्ट्री मानक से अधिक चिमनियों से धुयें नुमा जहर दिनदहाड़े उगल रही है प्रदूषण महकमे की इन फैक्ट्रीयों से उगाही के चलते लोगो को आँखों में जलन व फेफड़े में इंफेक्शन सास लेने की वजह से हो रही है जिला अस्पताल की ओपीडी से बड़ी संख्या में प्रदूषण के मार से बेहाल मरीजो की संख्या का इजाफा हो रहा है जबकि संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को जनमानस की कोई फिक्र नही।


लेबल: