रविवार, 17 नवंबर 2019

उन्नाव - जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन 20 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के नवीन कार्यालय में होंगे

उन्नाव।भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष घोषित होने के बाद अब जिलाध्यक्ष पद के लिए घमासान तेज हो गया है।जिले की चुनाव अधिकारी प्रेमलता कटियार ने पी डब्लू डी के गेस्ट हाउस में वार्ता के क्रम में बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन 20 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के नवीन कार्यालय में होंगे।इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा से एक एक प्रांतीय परिषद सदस्य का भी चुनाव कराया जाएगा।नामांकन का समय प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक का होगा।उसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 1:30तक नामांकन पत्रों को जांचा जाएगा।दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक नामांकन फॉर्म वापसी हो सकेगी। जिला चुनाव अधिकारी प्रेमलता कटियार एवं जिला सह चुनाव अधिकारी श्रीराम चंद्र कनौजिया ने आगामी जिलाद्य्क्ष चुनाव की मतदाता सूची का आज प्रकाशन किया।इस मतदाता सूची में बाइस मंडलो के अध्य्क्ष एवं जिला प्रतिनिधि शामिल है।जिला चुनाव सह अधिकारी श्रीराम चन्द्र कनौजिया ने बताया कि जिलाद्य्क्ष के नामांकन के लिए मतदाता सूची के दस प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन अनिवार्य है।


लेबल: