मंगलवार, 19 नवंबर 2019

उन्नाव -बिजली कर्मियों का पी.एफ. घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी

 


बिजली कर्मियों का पी.एफ. घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी सरकार लिखित आदेश कर बिजली कर्मियों को दिलाये भरोसा-संगठन


उन्नाव  19 नवंबर बिजली विभाग में सीपीएफ व जीपीएफ में हुए करोड़ो के घोटालों को लेकर विद्युत कर्मचारी केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशन में मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर दही चौकी में विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन के दौरान समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार लिखित आदेश कर बिजली कर्मियों को सन्तुष्ट करे कि उनका सीपीएफ व जीपीएफ सुरक्षित है।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार श्वेत पत्र जारी करे और सीपीएफ व जीपीएफ फंड की समस्त धनराशि ट्रस्ट को उपलब्ध कराए।समिति ने कहा की भृष्ट अधिकारियो के हटाकर उनके खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाय।प्रदर्शन के दौरान जनपद उन्नाव के  समस्त विधुत अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।  दिनाक 18, एवं 19.11.19 की राजस्व वसूली भी शून्य रही।


लेबल: