उन्नाव -बाल दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी ने पंडित नेहरू को याद किया ,कई कार्यक्रमों का अयोजन ।
उन्नाव समाचार
कांग्रेसियों ने मनाया देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू का जन्मदिवस।
आजादी के आंदोलन पर उनके योगदान को किया याद।
. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई इस मौके पर देश की स्वाधीनता आंदोलन मे पंडित नेहरू के एतिहासिक संघर्ष मे कार्यों को स्मरण करते हुये उन्हे युग पुरुष , धर्म निर्पेक्ष मूल्यों के संरक्षक की संज्ञा देव्ते हुये उनके मार्ग पर चलने का कांग्रेस जनो ने चलने का संकल्प किया ।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू सही अर्थो मे समाजवादी , राष्ट्रवादी व धर्म निर्पेक्ष मूल्यों को बढावा देने वाले जन नेता थे इस अवसत पर महिला कांग्रेस की प्रांतीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्या . आरती बाजपेयी ने कहा कि पंडित जी का सारा जीवन देश के नव निर्माण व आजादी के स्वाधीनता आंदोलन मे समर्पित था उन्होने कहा कि आज सत्त मे बैठे कुछ लोग पंडित नेहरू जैसे महान सख्शियत के व्यक्तित्व को भ्रमित करने पर तुले हुये है हम लोगो को ऐसे तत्वो के खिलाफ सावधान रहना होगा तथा पंडित जी द्वारा सत्य अहिंसा, भाईचारा की भावनाओ को समाज मे बढावा देना होगा तभी पंडित जी को हम सब की सच्ची श्रद्धानजली होगी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव जंगबाहादुर सिंह ने कहा कि पंडित जी के व्यक्तित्व व कार्यो से हमे शिक्षा लेनी चाहिये तथा गरीबी , बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष करना होगा . पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरि प्रसाद कुरील ने कहा कि पंडित जी दलितो , सोशितो के वास्तविक हमदर्द थे वो समतावादी व लोकतांत्रिक सिद्धांतो के प्रबल समर्थक थे . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कमल तिवारी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू की यह सोच थी कि नये नये बिजली घर , नये नये उद्योगिक कारखाने , नये नये बांध भारत मे बने उन्होने अपनी सोच की तह भारत के प्रधान्मंत्रीत्व काल मे भारत के विकास का जो खाता खींचा उसका परिणाम है कि आज भारत दुनिया के एक शक्तिशाली विकास के रूप मे मजबूत है । पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला व चंद्रप्रकाश चुन्ना ने कहा कि आज हम कांग्रेस जनो को इस बात का चिंतन करना चाहिये कि हम पन्डित जी द्वारा बताये गये मार्ग पर कितना चल रहे है . पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णपाल यादव ने कहा कि पंडित जी का सारा जीवन समाज के कमजोर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करते करते बीता वो समाजिक परिवर्तन के प्रतीक थे आज पिछडो , दलितो को जो समाज व सत्त मे भागीदारी मिली वो पंडित जी व कांग्रेस की नीतियों के कारन सम्भव हो सकी . प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य चंदनलाल त्रिपाठी ने कहा कि पंडित जी धर्म निर्पेक्ष मूल्यो के प्रबल समर्थक थे उन्होने अप्ने जीवनकाल मे साम्प्रदायिक व साम्राज्यवादी व जातिवादी ताकतो के खिलाफ हमेशा संघर्ष किया तथा उन्हे भारत की राजनीति मे पनपने नही दिया ।
इस मौके पर अनुभव शुक्ला , अनुराग सिंह , ताजुद्दीन अंसारी , ऋषि बाजपेयी , राजेंद्र सिंह , राकेश द्विवेदी , दिनेश नारायण अवस्थी , मंसूर अली , सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे
इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्या आरती बाजपेयी , पूर्व अध्यक्ष जंगबाहादुर सिंह , जिला सर्वोदय मण्डल के महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने एच.एल.आर.डी पब्लिक स्कूल काशीराम कालोनी में जाकर बाल दिवस समाहरोह मे भाग लिया तथा पंडित नेहरू के व्यक्तित्व के बारे मे विध्यालये के छात्र छात्राओ को जानकारी दी इस मौके पर विध्यालय की प्रधानाचार्य ने कांग्रेस जनो का स्वागत किया इस मौके पर बच्चो ने जो बाल मेला लगाया था उसका अवलोकन कर बच्चो को आशिर्वाद दिया ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ