ट्रांसफर हुआ तो नाराजगी में 50 KM पैदल दौड़ गए दरोगा जी, गिरकर हुए बेहोश
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में तबादले से नाराज एक दरोगा ने 50 किलोमीटर पैदल दौड़ लगा दी। इसके बाद वह गिरकर बेहोश हो गया। पुलिसवालों ने ही नाराज दरोगा को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसएसपी का कहना है कि दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के साथ ही सख्त कार्रवाई तैयारी की जा रही है। इटावा पुलिस लाइन में तैनात विजय प्रताप का तबादला एसएसपी ने जिले से 60 किमी दूर बिठौली में कर दिया था। इसके चलते वे काफी परेशान हो गए। विजय प्रताप ने एसएसपी से अनुरोध किया तो उन्होंने मौखिक रूप से पुलिस लाइन में रहने को कह दिया लेकिन ट्रांसफर वाला आदेश रद्द नहीं हो पाया।
ट्रांसफर से नाराज दरोगा ने पैदल लगाई 50 किलोमीटर की दौड़
आरआई ने गुरुवार को विजय प्रताप को बुलाया और उन्हें अविलंब बिठौली जाने को कह दिया। इस पर दरोगा घर लौट आए। उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई। शुक्रवार सुबह वह जल्दी उठे और 40 मिनट तक ग्राउंड का चक्कर लगाते रहे। इस दौरान आरआई ने बुलाया और रवानगी का आदेश थमा दिया। फिर क्या था, दरोगा का माथा ठनक गया। बिना कुछ सोचे-समझे वह बिठौली के लिए दौड़ पड़े। हाईवे पर धड़ाधड़ निकल रहे वाहनों की परवाह न करते हुए बकेवर, चकरनगर, हनुमंतपुरा चौराहा होते हुए 50 किलोमीटर दूर बिठौली कस्बा पहुंच गए। अचानक चक्कर आया और बेहोश होकर गिर पड़े। लोगों ने देखा तो भीड़ लग गई।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ