गुरुवार, 14 नवंबर 2019

थोक महंगाई के मोर्चे पर मामूली राहत, अक्‍टूबर में 40 माह की सबसे बड़ी गिरावट

अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है. सितंबर महीने के मुकाबले अक्टूबर में थोक महंगाई 0.33 फीसदी से घटकर 0.16 फीसदी पर आ गई है. एक साल पहले अक्टूबर महीने में महंगाई दर 5.54 फीसदी पर थी. इस लिहाज से 5.38 फीसदी की बड़ी गिरावट है. थोक महंगाई के ताजा आंकड़े 40 माह के सबसे निचले स्‍तर पर हैं. यह एक राहत की खबर है.


लेबल: