मंगलवार, 19 नवंबर 2019

तेजस के बाद देश में चलेंगी 150 और प्राइवेट ट्रेनें, इस रूट पर चलेगी !

 तेजस (Tejas) के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) अब देश में और प्राइवेट ट्रेनें चलाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. मिशन प्राइवेटाइजेशन के तहत रेलवे मंत्रालय ने जल्द ही 150 रेक (ट्रेनों) के लिए बोलियां मंगाई हैं. सूत्रों के मुताबिक, रेलवे मंत्रालय  150 ट्रेनों के लिए दिसंबर महीने में बिडिंग प्रक्रिया के तहत बोली मंगा सकता है.


रेलवे मंत्रालय की 50 रूट पर प्राइवेट प्लेयर ऑपरेटेड ट्रेन चलाने की योजना है. इसके लिए 50 प्राइवेट प्लेयर वाले रूट को चिन्हित या शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है.


सूत्रों के अनुसार, अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही मुंबई-अहमदाबाद रूट पर देश की दूसरी प्राइवेट प्लेयर ट्रेन चलाई जाएगी.