टीम इंडिया का सेलेक्शन कल, ऋषभ पंत समेत ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर!
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का चयन (Indian Cricket Team Selection) होगा. कोलकाता में होने वाली इस बैठक में उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) को आराम देने, ओपनर शिखर धवन की फॉर्म और विकेटकीपर ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चयन समिति की यह आखिरी बैठक होगी क्योंकि उनका और सेंट्रल जोन के चयनकर्ता गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. खबरों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहने पर रोहित को तीन मैचों की इस सीरीज से आराम दिया जाएगा ताकि वो अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर तरोताजा रहें जहां भारत को पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं.
टी20 से शुरू होगी सीरीज
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं जो मुंबई (छह दिसंबर), तिरूवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जाएंगे. तीन वनडे चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होने हैं. बता दें रोहित ने इस साल आईपीएल समेत 60 मैच खेले हैं. इस साल वह 25 वनडे, 11 टी20 खेल चुके हें जो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से तीन वनडे और चार टी20 अधिक हैं. विराट को दो बार आराम दिया जा चुका है.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ