ताजमहल की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, हिरासत में लिए गए 5 रूसी पर्यटक
ताजमहल (Taj Mahal) की सुरक्षा के साथ एक बार फिर सेंध लगी है. प्रतिबंधित एरिया में फिर से ड्रोन (Drone) उड़ाए जाने की घटना सामने आई है. ताजमहल के पीछे मेहताब से ड्रोन उड़ता देख सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पांच रूसी (Russia) पर्यटकों को हिरासत में लिया है.
दरअसल, बुधवार सुबह ताजमहल (Taj Mahal) में सुरक्षा पुलिस कैंप के पास एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया. प्रतिबंधित एरिया में ड्रोन को उड़ता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में देखा तो कुछ विदेशी पर्यटक ड्रोन उड़ा रहे थे. पुलिस ने ड्रोन उड़ा रहे पांचों पर्यटकों को हिरासत में ले लिया. ये सभी रूस के रहने वाले हैं.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ